इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2015-यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन के पूर्व आज दिनांक 08.01.2015 को अनाज मण्डी छावनी, महूंनाका चौराहा, चोईथराम मण्डी चौराहा, गोपुर चौराहे पर 550 टे्रक्टर-ट्रालियों, ट्रकों और लोडिंग वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये गये तथा रेल्वे स्टेद्गान बड़ी लाईन की ओर स्थित सवारी ऑटो रिक्द्गााओं पर यातायात के प्रति जागरूकता के प्रचार-प्रसार हेतु फ्लेक्स लगवाये गये। इसके साथ ही रेडिसन चौराहे पर यातायात पुलिस एवं एडवांस एकेडमी स्कूल के सड़क सुरक्षा दल के 25 बच्चों द्वारा द्गिाक्षकों के साथ दो घंटे यातायात का संचालन किया गया।
Thursday, January 8, 2015
05 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 स्थायी, 45 गिरफ्तारी, 167 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 08 जनवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जनवरी 2015 को 05 स्थायी, 45 गिरफ्तारी व 167 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2015- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2015 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार शुभम नगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें प्रभूकाले, विष्णू, मनोज, अद्गाोक, पवन, दीपक, मंसूर, दीपक, कमलेद्गा, दीपक, अनिल तथा भावेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 14 हजार 800 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2015 को 13.45 बजे, द्गिावाजी नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले दीपक पिता अद्गाोक तागड़े को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2015-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2015 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कृष्णपुरा छत्री के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नार्थतोड़ा निवासी मोहम्मद हसन पिता सलीम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2015 को 19.10 बजे, रावजीबाजार मेन रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुयेमिले शनी गली इंदौर निवासी राहुल पिता राजा सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2015 को 23.30 बजे, पोलोग्राउन्उ चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले फिरोज गांधी नगर निवासी आद्गाीष पिता दिलीप पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)