Tuesday, December 17, 2013

जोन स्तरीय यातायात प्रशिक्षण प्रारंभ

इन्दौर -दिनांक 17 दिसम्बर 2013- आज दिनांक 17 दिसम्बर 2013 को पुलिस नियंत्रण कक्ष में जोन स्तरीय यातायात प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है, जिसका शुभारंभ श्री राकेश गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर द्वारा किया गया है, प्रशिक्षण में जोन के सभी जिले इन्दौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खण्डवा, खरगोन, बड़वानी एवं बुरहानपुुर से 30 अधिकारी सम्मिलित हुये ।  प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ पर श्री गुप्ता द्वारा चैकिंग के दौरान बैरिकेट्‌स का उपयोग, पुलिस की सजगता एवं आचरण से जनता में छबि का उल्लेख करते हुये मार्गदर्शन दिया गया।  साथ ही यातायात नियंत्रण, कानूनी ज्ञान, दुर्घटनाएं एवं विवेचना में बरती जाने वाली सावधानियों,ॅ व्यवहारिक प्रशिक्षण पर श्री आर.एस. राणावत, रिटार्यड पुलिस अधीक्षक, श्री हेमेन्द्र गौड, श्री गोविन्द रावत, उपुअ, श्री हरिसिंह रघुवंशी उपुअ, श्री विजय सिंह पॅवार, उपुअ, एवं प्रशिक्षण के संयोजक श्री अरविन्द तिवारी उपुअ यातायात जिला इन्दौर द्वारा किया गया ।

23 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 दिसम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

20 गिरफ्तारी, 115 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 17 दिसम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 दिसम्बर 2013 को 20 गिरफ्तारी व 115 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 दिसम्बर 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2013 को 15.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूटी कोठी चौराहा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें गुलाब, हरीराम, रामलाल, फिरोज, हीरालाल तथासुरेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2400 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2013 को 21.00 बजे, सैफी नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सोनू तथा सलमान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2013 को 21.30 बजे, लाला का बगीचा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले आनंद पिता रामदयाल (39) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 दिसम्बर 2013- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2013 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार सातमील से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले अशोक पिता सियाराम (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3400 रूपयें कीमत की 80 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
           पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2013 को 17.10 बजे, सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले बालदा कॉलोनी निवासी अंकित पिता रामचंद चौहान (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2013 को 12.40 बजे, फोकटपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली पार्वतीबाई पति राधेश्याम भील (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2013 को 13.00 बजे, जयराम पुलिया के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले एमआईजी लाईन निवासी योगेश पिता चंदूलाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1120 रूपयें कीमत की 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2013 को 17.00 बजे, मालेकीपुरा इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले कमाटपुरा निवासी मुकेश उर्फ विष्णू पिता रामचंद्र गौड़ (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 दिसम्बर 2013- पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजादनगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कोहिनूर कॉलोनी निवासी शाहरूख पिता अब्दुल रऊफ (19) तथा अनिश पिता मुस्ताक (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
         पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2013 को 18.45 बजे, 60 फीट रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सांई बाबा नगर निवासी राज उर्फ राजेश (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 16 दिसम्बर 2013 को 11.15 बजे, गोमा की फेल इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता हनुमानप्रसाद (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कलदिनांक 16 दिसम्बर 2013 को 11.00 बजे, नगर निगम चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कबूतरखाना निवासी गट्‌टू पिता मोहम्मद शाह (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।