Monday, September 14, 2020

शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने वाले कोचिगं संचालक को पुलिस थाना भवरकुआं ने सतना से किया गिरफ्तार

 इंदौर - दिनांक 14 सितंबर 2020- अन्य प्रांत की एक लड़की वर्ष 2016 में इंदौर पढ़ाई के लिये आयी थी । वह अपनी आगे की पढ़ाई व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए "सरस्वती  एकेडमी आनंदनगर में कोचिंग क्लास में पढ़ाने लगी तथा उसी दौरान उक्त कोचिगं के संचालक संजीव गौतम ने फायदा उठाकर उक्त लड़की को शादी का झाँसा देकर शारीरिक संबंध बनाये तथा कोचिगं संस्थान को आगे बढ़ाने के लिये नगदी 03 लाख 17 हजार रुपये भी लिये जो वापस नही लौटाये । बाद मे वह अपने मूल निवास सतना चला गया और उस लड़की को कोचिंग से निकाल दिया व रुपये भी वापस नही किये, रिपोर्ट करने पर  जान से मारने की धमकी देने लगा । 

            पीड़िता की शिकायत पर थाना भँवरकुंआ पर अप. क्रं. 420/20 धारा 376,376(2) एन, 506 , 406  भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया।  प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) के निर्देशानुसार थाना प्रभारी भँवरकुआं श्री इंद्रेश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम को रवाना किया गया जो टीम द्वारा आरोपी की पतारसी कर सतना से उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

            अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 1  श्री राजेश व्यास तथा नगर पुलिस अधीक्षक  जूनी इंदौर  श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में  उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में उनि नेहा ओरा जैन,सउनि मधुकर विश्वकर्मा , आर कमलसिह व आर मोहन  की सराहनीय भूमिका रही, जिन्हें पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है |




· सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स एवं ऑनलाईन ठगी से संबंधित शिकायतों पर क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा की जा रही है प्रभावी कार्यवाही।

 ·       ठगी के शिकार हुये पीड़ितों के ठगों के चंगुल से वापस कराये लाखों रूपये।

·       350 से अधिक फर्जी फेसबुक/इन्स्टा आई डी सहित ईमेल एकाउण्टस को कराया बंद।

·       पोर्न बेबसाईट से वीडियो डिलीट कराने के साथ ही वायरस अटैक संबंधी शिकायतों का भी किया निराकरण।

 

इंदौर - दिनांक 14.09.2020 - क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा सायबर अपराधों के शिकार हुये पीड़ितों की हरसंभव मदद की जा रही है जिसमें आवेदकों के ठगे गये पैसों को वापस कराने, सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स से संबंधित शिकायतों के निपटारे के साथ ही आमजनों को सायबर अपराध तथा आनलाईन ठगी से बचने के लिये क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा जागरूक किया जा रहा हैं। विगत कुछ माहों में क्राईम ब्रांच को इस दिषा में महत्वपूर्ण सफलतायें भी मिली हैं जिससे आमजनों के मन में पुलिस के प्रति विष्वास जागृत हुआ है तथा इसके सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हुये हैं।

            आनलाईन ठगी से संबंधित प्राप्त शिकायतों में विगत दिनों में क्राईम ब्रांच को आवदेक संजय मालवीय के 5339 रूपये, विकास नाईके के 2079 रूपये, अनुपा नाहक के 47280 रू, राजेन्द्र वलवानी के 16,000 रू, विजय सिंह चौहान के 13594 रू, मोना माहेश्वरी के 35,000 रू, मो0 अतीक खान के 8952 रू, अली असगर के 33996 रू, महक चौधरी के 45000 रू, शौर्य सूद के 38000 रू, पियूष निले के 7499 रू, रूपेश नीमा के 35000 रू, मयंक 8000 रू, प्रीति शास्त्री 3500 रू, इवेश खान के 40000 रू, के ठगे गये रूपयों को, ठगों के चंगुल से वापस आवेदकों को दिलाने में सफलता मिली है। इसमें आनलाईल ठगी के समस्त माध्यम ठगों द्वारा पैसा प्राप्त करने के लिये उपयोग किये गये थे जिसमें जॉब के नाम पर ठगी, कस्टमर केयर के स्थान पर गुगल पर अपना नम्बर अपलोड कर झांसे में लेकर की गई ठगी, बैंकिग कार्डस के नाम पर ठगी, लोन लेने तथा टावर  लगवाने के नाम पर ठगी आदि के प्रकार प्रमुख हैं जिसमें ओटीपी मांगकर यूपीआई लिंक भेजकर तथा झांसे में लेकर रूपये जमा कराकर ठगी की घटनायें कारित की गई थी। समय रहते क्राईम ब्रांच को सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये ऐसे पीड़ितों के कुल 03,40,739 रूपये वापस कराने में उल्लेखनीय सफलता मिली है जोकि आनलाईन ठगी से पार पाना वर्तमान में पुलिस के लिये चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों में भी उल्लेखनीय कार्यवाही की गई है जिसमें आवेदक आकांक्षा जैन की ईमेल आई डी व 1500 रू रिकवर कराये गये, तथा आवेदक विकास नेहवाल का पुलिस मंच पत्रिका का फेसबुक पेज रिकवर, देवाशीष का जीमेल एकाउण्ट रिकवर, कौशलेन्द्र का हैक फेसबुक एकाउण्ट बंद कराया, केसी जॉर्ज का याहू एकाउण्ट रिकवर, उज्मा रावतीलाल का व्हाट्सऐप रिकवर, मंजू चौधरी के यूटयुब से आपत्तिजनक वीडियो हटवाये, राजेन्द्र जादौन का फेसबुक एकाउण्ट रिकवर, कुशल सुवासिया के सिस्टम में  रेंसम वायरस के अटैक को निष्क्रिय किया, राकेश अग्रवाल के फर्जी फेसबुक आईडी को बंद कराया, स्वाति (परिवर्तित नाम) नामक युवति के पोर्न बेबसाईट से आपत्तिजनक वीडियो हटवाये, इसके अलावा किसी भी व्यक्ति  के नाम तथा फोटो का दुरूपयोग कर फर्जी इन्स्टा व फेसबुक पेज से संबंधित शिकायतों पर भी कार्यवाही की गई । क्राईम ब्रांच की टीम विगत दिनों में लगभग 350 से अधिक फर्जी फेसबुक इन्स्टा आई डी की शिकायतें प्राप्त होने पर उन्हें संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफार्म की लीगल टीम से समन्वय स्थापित कर उन्हें बंद करा चुकी है।

 

            क्राइम ब्रान्च इंदौर, अपराध जगत में लिप्त बदमाशों पर कार्यवाही करने के साथ साथ साइबर अपराधों की जाँच का उन पर भी कड़ी कार्यवाही कर रही है इसमें कुछ गिरोह चिन्हित कर उनके विरुद्ध आई टी एक्ट व धोखाधड़ी सम्बन्धी भादवि की विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम किये गए हैं अतः शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

अनुभूति विजन सेवा संस्थान की दिव्यांग छात्राओं ने प्यारा सा देशभक्ति गीत सुनाकर, बढ़ाया पुलिस का मनोबल एवं उत्साह

 


इंदौर दिनांक 14 सितंबर 2020- वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत * अनुभूति विजन सेवा संस्थान इंदौर में अध्ययनरत चार दृष्टिबाधित छात्राओं-

1.नाजिया खान- कक्षा 5 वीं

2.कश्मीरा अंसारी- कक्षा 7 वीं

3.मीरा उइके -कक्षा 5 वीं

4.गीता डुडवे -कक्षा 6 टी*  ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने हमारे देश के वीर शहीदों की शहादत को सलाम करते हुए बहुत ही प्यारा गीत "कर गए जां  फिदा, तुम वतन के लिए..." सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया।   उक्त गीत सुनाने पर पुलिस महा निरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा इतनी छोटी सी उम्र में इतने जोश व उत्साह के साथ सुंदरप्रस्तुति देने पर उक्त चारों छात्राओं की प्रशंसा करते हुए, उन्हें पुलिस कामनोबलबढ़ाने व उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया।



अवैध हथियार के साथ वाहन चोर, पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्तार।

 

आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर दिया था,वाहन चोरी की घटना को अंजाम।

आरोपियो से थाना खजराना के प्रकरण मे चोरी गये 02 दोपहिया वाहन बरामद।

इंदौर- दिनांक 14 सितम्बर 2020-  शहर में वाहन चोरी की घटनाओ की रोकधाम व इनमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-2)श्री राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.के. एस तोमर के निर्देशन मे थाना खजराना द्वारा कार्यवाही करते हुए दो वाहन चोरों  को गिरफ्त मे लिया गया हैं।

दिनांक 7 सितंबर 2020 को फरियादी  अरविंद पिता मानसिंह ठाकुर निवासी 143 स्कीम नंबर 134, खजराना इंदौर द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 6.9.20 को उसने व उसके साले वीरेंद्र पिता कमरसिंह द्वारा पल्सर मोटरसाइकिल एमपी 37 MS 5438 व साले की मोटरसाइकिल अपाचे एमपी 09 VY 4819 घर के बाहर लॉक लगा कर रखी थी, सुबह उठकर देखा तो घर के बाहर से दोनों मोटरसाइकिल नहीं थी, कोई अज्ञात बदमाश दोनो वाहन चुराकर ले गया। उक्त पर से थाना खजराना पर अपराध क्रमांक 819/2020 धारा 379 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों वाहन चोरी रोकने व वाहन चोर आरोपियो की गिरफ्तारी हेतू समुचित दिशा निर्देश दिए गए तथा आरोपियो की तलाश हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किए।

इसी क्रम में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाइकिल पर अपने पास चाकू लिये खडा हैं। मुखबिर सूचना पर विश्वास कर तत्काल टीम द्वारा घेराबंदी कर सन्देही एजाज पिता शाहिद खान  उम्र 26 साल निवासी 195  गुलजार कॉलोनी राजेंद्र नगर इंदौर को हिरासत में लिया गया तथा जिसके पास से एक तेजधार  अवैध चाकू बरामद किया गया। साथ ही आरोपी से सख्ती से पूछताछ करते उक्त वाहन थाना क्षेत्र से अपने दोस्त रहीम के साथ चोरी करना स्वीकारा।

आरोपी एजाज के बताए अनुसार उसके साथी रहीम पिता याकूब पठान उम्र 19 साल निवासी जल्ला कॉलोनी खजराना इंदौर को हिरासत में लिया गया तथा जिससे प्रकरण में चुराई गई अपाचे मोटर साइकिल विधिवत बरामद की गई।

आरोपी एजाज के विरुद्ध अवैध हथियार रखने संबंध में धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। साथ ही वाहन चोरी प्रकरण में उक्त आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूर्ण माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है। आरोपियों से सघन पूछताछ जारी है, जिनसे वाहन चोरी व अन्य प्रकरणों के खुलासा होना संभावित है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उप निरीक्षक दीपक विश्वकर्मा, प्रआर रज्जाक, प्रआर प्रवेश, प्रआर सुरेश भदकारे, आर जिशान व आर विनोद की सराहनीय भूमिका रही।



 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 80 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 

 


इन्दौर-दिनांक 14 सितबंर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 14 सितबंर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 80 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-        

15 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन एवं 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 जामनती 02 गैर जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 सितबंर 2020 को 01 जामनती 05 गैर जामानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 

सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 15 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना तुकोंगज द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 कांे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चाणक्य काम्पलेक्स की पार्किंग इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विजय पिता जगदीश कनाडिया , शौरभ पिता शौभराम मालवीय , शिव कुमार मिश्री पिता राजेन्द्र प्रसाद, विजय पिता मुन्नालाल, राहुल, सोनू, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी 430 रुपयें व ताश पत्तें जप्त कियें गये।     

                पुलिस थाना  छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 कांे  0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लावरिया भेरु इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुधीर पिता राजकुमार सेली ,भूपेन्द्र पिता दिलीप परमार,  लखन पिता रमेश  बैरागी , राकेश पिता सूरज मल सैनी , राधेश्याम, पिता बालकिशन ,बैरागी ,सदीप पिता राजकुमार , विशाल , पिता सुभाषिनी , राजा पिता भेरु सिंगोदिया , अकिंत पिता रणजीत लाबरिय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी 12000 रुपयें व ताश पत्तें जप्त कियें गये।

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 कांे 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंडो जर्मन के पीछे गुमटी के पास बिजली के खंबे के नीचे उजाले इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, पप्पु, प्रदीप, मुकेश, करणजीत, अमर बहादुर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी 1180 रुपयें व ताश पत्तें जप्त कियें गये।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं

अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना तुकोंगज द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 को 1.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंधिया चैक पंचम की फैल से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  492 श्रीनाथ कैप कुलकर्णी का भट्टा निवासी लव जुनवाल करे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24000 रूपयें कीमत की 240 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया रोड और टिगिरिया बादशाह इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सुखलिया इन्दौर निवासी  सोनी बाई और गा्रम जम्बूडी निवासी रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 को 17.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बलाई मोहल्ला खजराना से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  287 बलाई मोहल्ला खजराना निवासी अमृता बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई

                पुलिस थाना तिलकनगर द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 को 16.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मास्क अस्पताल के पास स्कीम नं 140 इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 20 बी गणेश धाम कालोनी निवासी रितेश पिता विष्णु बिरगडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 को 18.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल सब्जी मण्डी  इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 79/2 फिरोजगंाधी नगर निवासी सोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रुपयें कीमत की  20 पाव  अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शाक्ति पंेट्रोल पम्प के पास मुसाखेडी और पुरानी कलाली के पास इन्द्र एकता नगर  से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, इन्द्र एकता नगर निवासी बबलू पिता रुपसिंह  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रुपयें कीमत की  20 क्वाटर  अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 को 21.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैलोद फाटा के पास बायपास रोड से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, तेजाजीनगर निवासी कालू नई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चित्रकुटनगर आरेापी दसरथ के घर के पास और विदूर नगर कलाली के पास सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  82 चित्रकूट नगर निवासी दसरथ कुशवाह और गोमठ गिरी निवासी आशिष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5300 रुपयें कीमत की 62 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई

 

 

अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना एमजीरंोड द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 को 14.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोखेंडे पुल के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 108 नार्थ थोडा इंदौर निवासी विदुर उर्फ विकास तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा  जप्त किया गया।

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 को 21.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चैराहा के पास सर्विस रोड खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, गुलजार कालोनी के पास एजाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध छूरा जप्त किया गया।

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला ढाबे के पास मजदूर चैक के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 59 हरजिन मोहल्ला महु निवासी राजीव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

                पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातर्गत विभिन्न स्थानों इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें,  सत्यम , लक्की , कमलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे एक अवैध हथियार जप्त कियंे गयंे।

                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

 

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना खजराना  द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चैराहा के पास इंदौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 102 अनिल नगर मालवीय नगर विजय नगर निवासी नीलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।

                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 13 सितबंर 2020 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेमार रोड छोटी लखानी के पास इंदौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, नई बस्ती तेजाजी नगर निवासी गोपाल पिता दरियाव सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।