Thursday, January 28, 2021

यातायात सड़क सुरक्षा माह के तहत किया गया विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन

  

इंदौर- दिनांक 28 जनवरी 2021- 32 वा सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत इंदौर यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक 28.01.2021 को क्विज प्रतियोगिता का सेमीफाइनल यातायात थाना पश्चिम महू नाका के परिसर में करवाया गया जिसमें की इंदौर के 12 स्कूलों के 24 प्रतिभागी जो पहले राउंड में चयनित हुए थे वे सभी सम्मिलित हुए। प्रतिभागियों से सड़क सुरक्षा से सम्बंधित प्रश्नोत्तर के 5 राउंड किये गए जिसमे 8 स्कूलों को फाइनल राउंड में जगह दी गयी। क्विज प्रतियोगिता का फाइनल दिनांक 3 फरवरी को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में रखा जाएगा, सड़क सुरक्षा सर्वेक्षण का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रंजीत सिंह देवके द्वारा किया गया, जिसे आयसर ग्रुप एंव आर.आई ग्रुप की टीम सड़क सुरक्षा सर्वेक्षण शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर सर्वेक्षण करेगी इस सडक सुरक्षा सर्वेक्षण से जुड़े 36 प्रश्न पूछेंगे और सर्वेक्षण की रिपोर्ट तैयार की जाएगी जो जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। यह कार्यक्रम यातायात पुलिस ,आइसर ग्रुप फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में किया गया इस कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रंजीत सिंह देवके ,उप पुलिस अधीक्षक हरिसिंह रघुवंशी ,उप पुलिस अधीक्षक हरिवंश कन्हौआ उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन आरती मौर्य रिजर्व पुलिस संगठन ने किया इसी के साथ यातायात पुलिस और एनसीसी कैडेट्स द्वारा पलासिया चैराहे पर डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव की तर्ज पर भारत अभियान चलाया गया जिस में एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर के माध्यम से लोगों से  सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अपील की और नियमों के पालन करने वाले वाहन चालको को ट्रैफिक नंबर वन से सम्मानित किया गया । एनसीसी कैडेट्स द्वारा कल रिगल सर्कल पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

 

इंदौर यातायात पुलिस द्वारा जनहित में जारी।






इन्दौर पुलिस के कर्मवीर योद्धा, शहीद देवेन्द्र सिंह चन्द्रवंशी स्मृति जिला स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता-2021 का हुआ, रंगारंग शुभारंभ


महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘‘सम्मान’’ के तहत गल्र्स टीमों के फुटबाल प्रदर्शन मैच से किया गया प्रतियोगिता का आगाज

 

इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2021 - इन्दौर पुलिस एवं खेल युवा कल्याण विभाग म.प्र. के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना काल में शहीद हुये  इंदौर पुलिस के कर्मवीर योद्धा निरीक्षक स्व. श्री देवेन्द्र सिंह चन्द्रवंशी के सम्मान स्वरूप उनकी स्मृति में जिला स्तरीय शहीद देवेन्द्रसिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता-2021 का आयोजन दिनांक 28 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक स्थानीय डी आर.पी. पुलिस लाईन मैदान, इन्दौर पर किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन आज दिनांक 28.01.21 को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के कर कमलों द्वारा किया गया।

 

            उक्त प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ आईजी महोदय द्वारा इंदौर पुलिस के कर्मवीर योद्धा निरीक्षक स्व. श्री देवेन्द्र चंद्रवंशी को स्मरण कर उनके फोटो पर पुष्पमाला अर्पित कर किया गया तत्पश्चात आज के मैचों की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया गया। प्रतियोंगिता का प्रतिवेदन वाचन अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा करते हुए, प्रतियोगिता की रूपरेखा बतायी गयी। समारोह के शुभारंभ की घोषणा आईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा गुब्बारों को नीलगगन की ओर छोड़ते हुए किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि विगत वर्ष में कोरोना महामारी के कारण इस प्रकार की सभी गतिविधियां रूक सी गयी थी, जिसने हमें अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाये रखने के लिये आवश्यक खेलों से भी दूर कर दिया था। उन्होनें कहा कि, विगत चुनौतीपूर्ण समय में अपने कर्तव्यों का उत्कृष्टता से पालन करते हुए, हमारे पुलिस परिवार के निरीक्षक श्री देवेन्द्र चंद्रवंशी शहीद हो गये थे, उन्हीं की स्मृति में उक्त प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है, जो इस परिवर्तन का संकेत है कि अब हम उस संकट के दौर से उबर कर, अपनी सामान्य जिंदगी की ओर लौट रहे है। उन्होनें कहा कि इन्दौर शहर का खेलों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आगे भी यहां के खिलाड़ी देश विदेश में इन्दौर का परचम लहरायें इन्हीं मंगल कामनाओं के साथ उक्त स्पर्धा में भाग लेने वाले, सभी पुलिस खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए, उन्हे आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी गयी।

 

            दिनांक 28 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाली उक्त स्पर्धा में इन्दौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं महू क्षेत्र की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। नारी सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए, वर्तमान समय में महिला सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे सम्मान अभियान के मद्देनजर, प्रतियोगिता का शुभारंभ अटल फुटबाल क्लब इंदौर व आदिवासी इलेवन क्लब इंदौर की गल्र्स टीमों के बीच प्रदर्शन मैच करवा कर किया गया, जिसमें दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए एक-एक गोल कर, संयुक्त रूप से इस मैच के विजेता की ट्राॅफी प्राप्त की।

           

            प्रतियोगिता के दौरान आज हुए मैचो में डे बोर्डिग इन्दौर ने ट्राइब्रेकर में यंग एस.ए.एफ. बाॅयज को 7-6 से हराकर मैच जीता वहीं इन्दौर एफ.सी. व नयापुरा इलेवन के बीच खेले गये दूसरे मैच में नयापुरा इलेवन ने 2-0 से इन्दौर एफ.सी. को हराकर, जीत अपने नाम की।

 

            उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इन्दौर श्री अरविंद तिवारी की उपस्थिति में, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री गुरूप्रसाद पाराशर, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन-2 श्री प्रशांत चैबे तथा विशेष अतिथि के रूप में अंतराष्र्टीय भारतीय महिला किक्रेट खिलाड़ी सुश्री विन्ध्येश्वरी गोयल, म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन की ज्वाइंट सेकेट्री श्रीमती सिद्धयानी पाटनी, राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी श्री रामदास चैहान, म.प्र. के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी श्री दर्शन सिंह, प्रतियोगिता के प्रायोजकगण श्री गौरव संघवी-मोयरा सरिया इंदौर, श्री रमेश मूलचंदानी-प्रेसिडेंट क्वींस काॅलेज इंदौर सहित उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय बाजपेयी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उमाकांत चैधरी, श्री संतोष उपाध्याय, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर व  अन्य पुलिस अधिकारीगण, गणमान्य नागरिकगण तथा आज के मैचो की टीमों के खिलाड़ी सम्मिलित हुए।

 

            उक्त कार्यक्रम का संचालन अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन-2 डाॅ. प्रशांत चैबे द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीष पाठक सोनी के द्वारा व्यक्त किया गया।






अवैध हथियारों सहित कारतूसों का बड़ा जखीरा, क्राइम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में जप्त।


हरदा और दतिया के रहने वाले 02तस्करों को किया गिरफ्तार, दोनों के पूर्व से कई आपराधिक रिकॉर्ड।

★ 02 फायर आर्म्स और 80 कारतूस बरामद।

★ बार.बार हथियारों की खेप पकड़ने के बाद, लंबे समय से कारतूस मुहैया कराने वालों की पतारसी कर रही थी क्राइम ब्रांच।

★ आर्डर पर हर प्रकार के कारतूस सप्लाय करते थे आरोपीगण, जिनसे विस्तृत पूछताछ जारी।

 इंदौर-दिनांक 28 जनवरी 2021- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा बाहरी जिलों से आने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा इंदौर  के अपराधियों को की जाने वाली फायर आर्म्स की सप्लाई  एवं  इंदौर को  फायर आर्म्स की सप्लाई के लिए अन्यत्र राज्यों में भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट हब के रूप में  प्रयोग करने वाले अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था  उक्त निर्देशों के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री  अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद पाराशर द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन कर सीमावर्ती जिलों से सिकलीकरो एवं अन्य फायर आर्म्स की तस्करी में सम्मिलित अपराधियों के संबंध में आसूचना संकलन कर उनकी धरपकड़ करने हेतु किया गया था जिस को समुचित दिशा निर्देश जारी किए गए थे।

            इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा फायर आर्म्स एवं उससे संबंधित कार्टेज व कारतूस की खरीद.फरोख्त करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु सूचना संकलन का कार्य किया जा रहा था विगत दिनों में फायर आर्म्स के साथ पकड़े गए आरोपियों से की गई पूछताछ में यह ज्ञात हुआ था की अवैध हथियारों के साथ जिंदा कारतूसों की आवश्यकता होने पर वह लोग कारतूस सप्लाई करने वाले दतिया एवं हरदा जिलों के तस्करों से संबंध स्थापित करते थे जोकि भारी संख्या में हर प्रकार के कारतूस को उपलब्ध करा पाते थे इस बार क्राइम ब्रांच की टीम ने फायर आर्म्स की धरपकड़ के साथ ही ऐसे आरोपियों की पतारसी की जिनके द्वारा कारतूस सप्लाई किए जाते थे मुखबिर से ज्ञात सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच को यह जानकारी मिली थी कि बाहरी जिलों के तस्कर इंदौर में कारतूस व हथियार की खरीद.फरोख्त हेतु एकत्रित हुए हैं सूचना पर गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों की पतारसी हेतु निगरानी रखना शुरू की जिसके द्वारा पतासाजी कर  1. आरोपी मृत्यंजय उर्फ़ भोला पिता  सतेंद्र कवि शेखर उम्र 38 साल निवासी बंगाली कॉलोनी हरदा और 2. नृपेंद्र पिता रविंद्र सिंह परमार उम्र 26 साल निवासी ग्राम जिगना जिला दतिया मप्र को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों की मौके पर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 देशी 32 बोर की पिस्टल एवं 80 जिन्दा कारतूस 7.65  के बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों की फ़ोन पर अवैध हथियार के लेनदेन की बातचीत हो जाती थी तथा दोनों इंदौर शहर के किसी व्यस्ततम इलाके में मिलकर हथियारों का आदान प्रदान कर लेते थे

             आरोपी मृत्युंजय हरदा में पेंटर का काम करता है जिस पर हरदा कोतवाली थाने में मारपीटए हत्या का प्रयासए लूट आदि के लगभग 08 गम्भीर अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है। आरोपी बुरहानपुर के पचौरी गांव के किसी सिकलीगर से अवैध हथियार व कारतूस लेकर हरदा व आसपास के गाँवो में बेच देता था। आरोपीगण सिकलीगरों से 8 हज़ार रु के हिसाब से खरीदकर 20 से 22 हजार रु तक में हथियार बेचता था।

         आरोपी नृपेंद्र परमार ढाबा चलाता है एवं कम दाम में हथियार खरीदकर मुनाफे के साथ अपने क्षेत्र में बेच देता था।  आरोपी नृपेंद्र पर भी थाना कोतवाली जिला दतिया एवं थाना जिगना जिला दतिया अवैध हथियार रखना ए मारपीट आदि  के 3 अपराध पंजीबद्ध है  दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा पर अपराध क्रमांक 02/21 धारा 25/ 27 आर्म्स एक्ट में कार्यवाही की जा रही है ।दोनों आरोपियों से अवैध हथियारों के बड़े कारोबार के खुलासा होने की सम्भावना है ।



ई कामर्स बेबसाईट के माध्यम से लाखों रूपये की ठगी करने वाला आरोपी, क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़ा।



▪️ अमेजन/फ्लिपकार्ट से आनलाईन पेमेण्ट कर मंहगे फोन मंगाकर, उसमें नकली फोन रखकर वापस करता था आरोपी।

▪️ फोन वापस करने पर ई कामर्स बेबसाईट कर देती थी पैसा रिफण्ड, जबकि 01 लाख रूपये तक की कीमत के फोन निकालकर डिब्बे में नकली या सस्ती कीमत का हूबहू फर्स्ट काॅपी मोबाईल रखकर वापस करता था आरोपी।

▪️ नकली मोबाईल रखकर वापस करने से पूर्व साफ्टवेयर की मदद से, आनलाईन डिलीवरी में प्राप्त हुये असली मोबाईल का आईएमईआई टेंपरिंग कर चढ़ाता था आरोपी।

पूछताछ जारी बड़ा खुलासा होने की संभावना।

इंदौर दिनांक 28 जनवरी 2021- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा ई कामर्स बेबसाईट के जरिये होने वाली आनलाईन ठगी से संबंधित प्राप्त शिकायतों में कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद पाराशर द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन कर उसको इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके सें आसूचना संकलन कर कार्यवाही करने हेतु  समुचित दिशा निर्देश जारी किए गए थे।

           घटना का विवरण इस प्रकार है कि आरोपी वसीम अकरम अमेजन/फ्लिपकार्ट आदि ई-कामर्स बेबसाईट पर आॅनलाईन मंहगे फोन खरीदने हेतु आर्डर करता था जिसमें पेमेण्ट आनलाईन कर देता था। जब असली मोबाईल फोन डिलीवर हो जाता था तो आरोपी डिलीवरी बाॅक्स में से असली मंहगा मोबाईल फोन निकालकर, उसी के जैसा नकली या फस्र्ट काॅपी या चाइना मेड नकली मोबाईल फोन पैक कर ई काॅमर्स बेबसाईट पर यह कहकर वापस कर देता था कि वह फोन नकली डिलीवर हुआ है इसलिये नहीं खरीदना है । जबकि वापस नकली मोबाईल फोन पैकिंग करते वक्त आरोपी वसीम उस नकली फोन पर धोखाधड़ीपूर्वक वही आईएमईआई साॅफ्टवेयर की मदद से चढ़ा देता था जोकि असली मोबाईल फोन पर लिखकर आया होता था।

आरोपी मूल रुप से कोटा राजस्थान का रहने वाला जिसके द्वारा विभिन्न कंपनियो के कई मोबाईल हेंडसेट का प्रयोग कर दूसरे व्यक्तियों के नाम की फर्जी सिमों का उपयोग कर एमेजन या फ्लिपकार्ट पर ऑनलाईन महंगे मोबाईल खरीदने हेतु कई फर्जी आईडी बनाई गई हैं और उसका दुरुपयोग करते हुये ऑनलाईन शॉपिंग बेबसाईट पर मोबाईल हेंडसेट की खरीदी का आर्डर देता था और अमेजन/फ्लिपकार्ट से माल डिलीवर होने पर उस मोबाईल हेंडसेट के स्थान पर उसी कम्पनी का डूप्लीकेट चाईना का मोबाईल रखकर इस बात की शिकायत करता है कि उसके साथ ठगी हुई है और उसे नकली मोबाईल हेंडसेट भेजा गया है। उक्त कम्पलेंट के एवज में या तो कम्पनी उसी कम्पनी का दूसरा मोबाईल भेजती थी या केश बैक देती थी और आवेदक इस तरह से आपराधिक कार्य प्रणाली अपनाते हुये अमेजन/फ्लिपकार्ट कम्पनी सहित कई अन्य व्यक्तियों के साथ धोखाधडी कर अवैध दोहरा लाभ अर्जित कर रहा था। 

           उपरोक्त मामले का खुलासा करने के लिये क्राईम ब्रांच को आवेदक द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी जोकि मोबाईल दुकान व्यापारी है आवेदक के अनुसार आनलाईन ओरिजनल फोन की आईएमईआई कॉपी कर उसके स्थान पर उसी कम्पनी के डूप्लीकेट चाईना कम्पनी के मोबाईल फोन उसके पास वापस भेजे जा रहे थे। 

          आवेदक के पास दिनांक 31.12.2020 को एक मोबाईल हेंडसेट एस-20 अल्ट्रा जिसका आईएमईआई नम्बर 354896111133388 आवेदक के पास बिकने आया था जो आवेदक के द्वारा उक्त फोन की बिल देखने पर एवं आईएमईआई नम्बर वेरीफाय करने पर पता चला कि आवेदक के परिचितों द्वारा अमेजन पर उक्त मोबाईल हेंडसेट दिनांक 07.12.2020 को विक्रय किया गया था और उसके अनुसार उक्त मोबाईल हेंडसेट दिनांक 30.12.2020 को अमेजन पर रिफण्ड कर दिया गया और इसका डूप्लीकेट मोबाईल हेंडसेट उसे दिनांक 07.01.2021 को प्राप्त हुआ। इस तरह आवेदक के साथ भी अमेजन के माध्यम से बेचे गये फोन्स पर फ्राड हुआ है जिसकी डिटेल आवेदक के द्वारा शिकायत पत्र में दी गई थी। 

         अनावेदक के द्वारा अमेजन/फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाईन असली फोन खरीदने के बाद साफ्टवेयर के माध्यम से डूप्लीकेट फोन में असली फोन की आईएमईआई चढाकर व टेंम्परिंग की जाकर फस्र्ट कॉपी फोन को अमेजन पर फोन में खराबी होने का हवाला देकर वापस कर दिया जाता है जिसके बाद अमेजन/फ्लिपकार्ट की पॉलिसी के अनुसार संबंधित व्यक्ति को खरीदे गये फोन की राशि वापस कर दी जाती है तथा संबंधित व्यक्ति द्वारा मार्केट में बेचकर दोहरा लाभ प्राप्त किया जाता है। इस प्रकार के कृत्य से आरोपीे द्वारा कई ग्राहकों, व्यापारियों एवं ई काॅमर्स कंपनियों के साथ फर्जी सिम व आईडी का उपयोग मोबाईल हेंडसेट में कर कूटरचित इलेक्ट्रानिक दस्तावेजो के आधार पर स्वंय की पहचान छुपाते हुये लाखों रूपये के मोबाईल हेंडसेट को क्रय विक्रय कर धोखाधडी की जाकर आर्थिक क्षति कारित की गयी। 

आरोपी वसीम अकरम पिता हाजी आलम नि. 48 इमाम चैक जालपाड़ा सांगोद जिला कोटा राजस्थान के विरूध्द थाना अपराध शाखा इंदौर 03/21 धारा 420 भादवि एवं 66 आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 02 उसके स्वयं के मोबाईल फोन, 03 मोबाईल नकली चाईना मेड, 03 मोबाईल फोन फस्र्ट काॅपी व 01 चार पहिया वाहन जप्त हुआ है। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी साथ ही नकली फोन कहां से लाता था इस संबंध में भी कार्यवाही की जायेगी।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 115 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 28 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 115 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


17 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गेैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जनवरी 2021 को 02 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 55 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



सट्टे/जुऐं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2021 कांे 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बंदीछोड बाबा के मजार के पास मैदान इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, ग्राम आगरा दिनेश रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 270 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।


पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2021 कांे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बघाना कांकड बबुल के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सानुल, सुमीत, लक्की,  श्ुाभम , कैलाश , दुर्गेश, प्रितेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2021 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नट बोल्ट चैराहा के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लसुडिया निवासी मुन्ना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  रूपयें कीमत की 1470 रुप्यंे कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2021 को 15.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, देव श्री कालोनी निवासी रामकन्या बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयंे कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2021 को 16.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतीक्षा ढाबे के पास रिंग रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, छतरीपुरा निवासी आरिफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोदं द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2021 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कवाडी की दुकान के पास बलाई मोहल्ला इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें बलाई मोहल्ला हातोद निवासी श्यामूबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडेलं द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  थाना ़़़़़़क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानोे इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें  तरुण पिता हुकुमचन्द्र , रितीक, राहुल गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2021 को 0.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजली के खम्बे के पास किशनगंज इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें 3190 सारवन मोहल्ला निवासी दीपक उर्फ सोनू  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रुप्यें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना  क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2021 कोे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  सिध्देश्वर महाकाल ढाबा टोल के  पास और गंगा घाटी पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें 4 लाहिया कालोनी निवासी वीरेन्द्र और राजाराम पिता जयराम मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रुप्यें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2021 कोे 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फैमस विला कालोनी क ेपास बिल्लोद के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें शांति नगर निवासी वियज पिता मोहनलाल परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2160 रुप्यें कीमत की 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना एमजीआई द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2021 कांे 23.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नादिया नगर पुलिया के पास इदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 130 छोटी खजराना निवासी अमन सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2021 कांे 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धर्मकंज कालोनी के पास गार्डन के पास इदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, धर्मकंज कालोनी निवासी अनिल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2021 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भीम नगर एबी रोड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, भीम नगर निवासी संतोष ववाड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं