Monday, November 11, 2019

*▪08 वर्षीय मासूम बालिका को अगवा करने वाला, विकृत मानसिकता का आरोपी गिरफ्तार*


*▪ 08 वर्ष की मासूम बालिका बरामद।*

*▪ फर्जी वोटर आई.डी. बनाकर रह रहा था आरोपी संतोष उर्फ हरि, पुलिस ने धोकाधड़ी के तहत भी बनाया आरोपी।*

इंदौर- दिनांक 11 नवंबर 2019- पुलिस थाना सदर बाजार क्षेत्रअंतर्गत रहने वाले फरियादी ने दिनांक 08.11.19 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 08.11.19 के 09.00 बजे मेरी लड़की  08 वर्ष की मासूम बालिका सुबह मेरे कंपनी जाते समय मुझे नही दिखी तब मैने उसे आसपास तलाश किया नही मिलने पर मै कंपनी काम करने चला गया बाद मुझे फोन पर पता चला कि बच्ची घर पर नही आई आसपास व रिश्तेदारी मे तलाश करने पर नही मिली जिसे कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर कही ले गया है। बाद  थाना सदर बाजार इंदौर में धारा 363 भादवि का प्रकरण दर्ज करवाया गया ।
08 वर्ष की मासूम बालिका के अपहरण को गंभीर घटना को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचि वर्धन मिश्र द्वारा दिए गए  निर्देश पर  पुलिस अधीक्षक पश्चिम अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 02 मनीष खत्री के नेतृत्व में गठित टीम के नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेषनारायण तिवारी द्वारा थाना प्रभारी श्रीमान अजय कुमार वर्मा व उनि. शिवप्रताप सिंह सोलंकी आर. 3946 शिवराज मआर.3411 रीना को अलग अलग टीम बनाकर निर्देश दिए गए तथा आरोपी के सम्बन्ध में और जानकारी प्राप्त कर आरोपी को पकड़ने व बालिका को बरामद करने की योजना बनाई गई ।

विवेचना के क्रम मे मौके पर पहुचकर सीसीटीवी फुटेज देखे गए तथा आसपास के लोगो से पूछताछ की गई फुटेज मे मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति उस बच्ची को सुबह 08.20 बजे ले जाते हुआ दिखा । आसपास के लोगो को फुटेज दिखाने पर लोगो ने बताया कि मेसर सिंह पटेल के मकान मे रहने वाला युवक संतोष पटेल है जो कि सिहोर के पास गायकवान गाँव का है कंट्रोल रूम सिहोर से पूछने पर उक्त नाम के गाँव की पुष्टि नही हुई । आरोपी संतोष पटेल के घर की तलाशी ली गई तो एक वोटर आई.डी. कार्ड मिला जिस पर उसका नाम संतोष पटेल पिता नन्हे वीर पटेल नि. साउथ गाड़राखेड़ी का रहना लेख है । जो कि उसका अस्थाई पता था मूल निवास की जानकारी दर्ज नही थी ।

आसपास के लोगो से पूछने पर सूत्रो से पता चला कि संतोष पटेल के साथ रहने वाली लड़की की एक  स्थानीय लड़के से बातचीत होती रहती थी जिस पर से लड़की को संतोष पटेल ने उसे डाटा फटकारा था उस लड़की को स्थानीय लड़के ने एक मोबाईल दिया था संतोष उक्त लड़की पर लड़के से प्रेम संबंध होने का शक करता था । उक्त लड़की का सूत्रो से पता चला की लड़की रह रही है आसपास के लोगो ने यह भी बताया की संतोष पटेल 4-5 दिन पहले उसके साथ रहने वाली लड़की को उक्त कारण से गाँव छोड़ आया है मुखबीर की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा एक पार्टी शिवप्रताप सिंह सोंलकी के नेतृत्व मे फरियादी के साथ रवाना की जिन्होने थाना रेहली पहुचकर स्थानीय पुलिस की मदद से लड़की को ढूढ़ निकाला । जिसने पूँछताँछ मे बताया कि संतोष ने उसे भोपाल से भगाकर इंदौर ले आया था और 05 साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था इसी बीच उसको स्थानीय लड़के से बातचीत होने लगी थी जिसके कारण संतोष उससे विवाद करने लगा था इसी बात से तंग आकर उस लड़की ने संतोष पटेल पर घर छोड़ने का दबाब बनाने लगी थी तब संतोष उसे 7-8 दिन पहले उस लड़की ने मौका पाकर अपने घर पहुँच गई ।

आरोपी संतोष उर्फ हरी पटेल 05 वर्षो से पीडिता लड़की को रोशनपुरा भोपाल से अपहरण करके ले गया तथा दैहिक शोषण करता रहा तथा वह लड़की को वापस अपने घक छोड़कर स्वयं सागर आ गई उक्त सूचना मिलने पर उनि. शिवप्रताप सिंह सोंलंकी द्वारा पीडिता के रहने वाले रिश्तेदार जो सागर मे रहते थे को सूचना दिलवाई तथा कहा की संतोष पटेल की तलाश रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर करे । उसके परिजन लड़की के रिश्ते का मामा ब्रजेश बस स्टैण्ड पहुचा जहाँ पर लड़की की तलाश करता संतोष पटेल उर्फ हरी पटेल को लड़की के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया तथा तत्काल सूचना अपने मामा रामगोपाल को दी जो कि उनि. शिवप्रताप सिंह सोलंकी के साथ अपनी बच्ची को ढूढ़ने रेहली आए थे दूरभाष पर बताया कि व उसे पास के थाने पर ले जाए तब ब्रजेश आरोपी व पीडिता को लेकर थाना गोपालगंज जिला सागर लेकर गया जहाँ की पुलिस के द्वारा तत्काल ही थाने लेकर आ गए तथा सूचना फरियादी व थाना प्रभारी सदर बाजार को दी गई । उनि. सोलंकी थाना गोपाल गंज पहुचकर पीडिता 08 वर्ष बालिका और आरोपी को कब्जे को लेकर उससे पूछताछ की जिसने अपना नाम संतोष उर्फ हरी पटेल नि.तुलसीपार खमरिया थाना बम्होरी जिला रायसेन का होना बताया । बच्ची 08 वर्ष की बालिका के संबंध मे उसने बताया कि जिस लड़की को उसने रखा था वह उससे लड़ने लगी थी जो उसके साथ रहना नही चाहती थी एक दिन मौका पाकर वह भाग गई तथा अपने घर पहुच गई । इसलिए 08 वर्ष की बालिका को लेकर आ गया था जिसे वह पहले वाली लड़की की तरह ही उपयोग कर दुष्कर्म करने के उद्देश्य से घटना घटित करना चाहता था और उसने विडियो कोच वाहन मे ले जाते समय रात मे उससे दुष्कर्म भी करना बताया ।
अभी प्रारंभिक विवेचना एवं पूँछताँछ में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी संतोष इंदौर में गलत नाम पते के रह रहा था तथा इसके द्वारा अपना वोटर आई.डी. कार्ड भी इन्दौर  से गलत नाम पते के वोटर आई.डी. बनबाया गया है । जबकि उक्त आरोपी जिला रायसेन थाना बम्होरी ग्राम तुलसी पार खमरिया होना ज्ञात हुआ है । इस संबंध में भी विवेचना में कार्यवाही कर जाँच उपरांत धारा467,468 भादवि बढ़ाई जावेगी । प्रकरण मे धारा 376 भादवि एवं पाक्सो एक्ट की धाराओं का भी अपराध घटित होने से धाराएँ प्रकरण मे शामिल की गई है ।

आरोपी संतोष उर्फ हरी पिता नन्हे वीर उम्र 30 वर्ष के द्वारा मानव तस्करी की आशंका को भी ध्यान में रखकर पूँछताँछ एवं पतारसी की जावेगी ।

इंदौर व उज्जैन जिले में मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल की लाईनों के तार चोरी करने वाली गैंग के 5 सदस्य, पुलिस थाना सांवेर द्वारा गिरफ्तार । ▪ आरोपियों के कब्जें से 11 लाख रूपये के विद्युत लाईन के तार एवं एक टवेरा कार जप्त।


         
इन्दौर दिनांक 11 नवबंर 2019- शहर में चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देंश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा दिये गये है। जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्र महू श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी सांवेर श्री एम.एम परमार के द्वारा थाना प्रभारी सांवेर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर क्षेत्र मे हो रही घटित विधुत तार चोरी के अपराधो की रोकथाम के निर्देश दिये गये।
पुलिस थाना सांवेर क्षेत्र में विगत समय  में विद्युत मंडल की लाईनो से तार चोरी की कई घटनाएँ घटित हुई थी साथ ही आस पास के क्षैत्र चन्द्रावतीगंज सहित अन्य क्षैत्रो से भी तार चोरी की घटनाएं प्रकाश मेआई थी। थाना सांवेर में तार चोरी के कुल आठ अपराध दर्ज किये गये थे, जिनमें करीब 15 लाख रूपयें कीमत का विद्युत तार चोरी हुआ था। तार चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को लेकर किसानो को समय पर बिजली ना मिलने से खेती का काम प्रभावित हो रहा था,इस कारण से बिजली विभाग के प्रति किसानो में काफी रोष था साथ ही विद्युत विभाग को भी परेशानियो का सामना करना पड रहा था।
         पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10/11/2019 को मुखबिर की सुचना पर टवेरा क्र. एमपी 11/टी 1402 को बारहमील राजोदा में रोक कर चैक करनें पर गाडी में 04 संदिग्ध व्यक्ति बैठें थे। गाडी की तलाशी लेनें पर पीछे 250 किलो ग्राम बिजली का एल्युमिनियम का तार तथा तार कांटने की आरी आदि सामान भी मिला, जिन्हे पूछताछ के लिये थाने पर लाया गया। उक्त व्यक्तियों के नाम पता पुछनें पर इन्होने अपना नाम (1) सेठी चौहान पिता बाबुलाल चौहान जाती माली उम्र 41 साल निवासी कमल कालोनी अंकपात मार्ग उज्जैन (2) विजय उर्फ भैय्यालाल परमार जाती गुजराती बलाई  उम्र 28 साल निवासी ग्राम सिलारखेड़ी उज्जैन (3) रामेश्वर उर्फ कालू पिता रघुनाथ जाती बलाई उम्र 27 साल निवासी ग्राम मागरिया उज्जैन एवं (4) संजु उर्फसंजय यादव पिता कैलाश यादव उम्र 36 साल निवासी सी. 14 सार्थक नगर उज्जैन का होना बताया। उक्त चारो से पूछताछ करनें पर थाना क्षैत्र के ग्राम नागपुर, पानोड़, टाकुन, चिमली, राजोदा, सोलसिंदा में विद्युत लाईन के तार चोरी करना कबूल किया। आरोपियों से मिले तार व आरी आदि सहित टवेरा को जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियो से कडी पूछताछ पर उन्होने थाना सांवेर क्षैत्र की तार चोरी की सभी वारदातो सहित चन्दावतीगंज व उज्जैन जिले से भी तार चोरी करना बताया। थाना सांवेर क्षैत्र की वारदातो में चोरी हुआ विद्युत तार आरोपीयो के घर व तार खरीदने वाले अकील पिता इनायत हुसैन बोहरा उम्र 52 साल निवासी खाराकुआँ उज्जैन से जप्त कर लिया गया हैं। इस प्रकार आरोपियो से कुल करीब 20 क्विंटल विद्युत तार किमती करीब 11 लाख रूपये का जप्त किया जा चुका हैं, आरोपियों से आस-पास के क्षैत्र में हुई चोरीयों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं, साथ ही अन्य थानों व उज्जैन जिले में भी आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में सूचना दी गई हैं।
तारचोर गेंग द्वारा चोरी की वारदातो में किराये की गाडी का उपयोग किया जाता था तथा मुखय आरोपी सेठीद्वारा स्वयं को बिजली विभाग का ठेकेदार बताकर आदिवासी मजदूरो को भी मजदूरी देकर वारदातो में उपयोग किया जाता रहा हैं।

 उक्त कार्यवाही में  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी श्री योगेशसिंह तोमर के नेतृत्व में उनि. राखी गुर्जर, उनि मनोज कटारिया, उ नि. विश्वजितसिंह तोमर, स.उ.नि. चैनसिंह चौहान, प्रआर .472 रणवीरसिंह, म.आर.193 रोशनी शर्मा, आर. 3088 कुलदीप, आर. 3843 शुभम, आर. 3661 सुमित रजक, आर. 3637 राहुल .आर. 3293 कैलाश, आर. 3943 पंकेशसिंह आर. 3495 उमेश रघुवंशी व प्रायवेट चालक सोनू की सराहनीय भूमिका रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उपरोक्त टीम को 10 हजार रूपये का नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की गई हैं।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 30 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 11 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 11 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावीकार्यवाही करते हुए कुल 30 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी एवं 16 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 नवबंर 2019 को 02 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी एवं 16 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 नवबंर 2019 को 15.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर दौलतबाग कालोनी खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शौकत, परवेज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 820 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 10 नवबंर 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खाली मैदान आईटी आई दक्ष कालेज के पास कनाडिया से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो नाजिर, अल्ताफ, जिशान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिल, यशपाल, रवि, राजाराम, अंकित और रघुवीर, सुनील, रविंद्र, भारत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुंआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



अवैध शराब सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक10 नवबंर 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एफ एफ 32 स्कीम न 54 विजय नगर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, एफ एफ 32 स्कीम न 54 विजय नगर निवासी दिनेश पिता शिवनारायण मोर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25000 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।