Friday, October 8, 2010

महिला को फोन कर परेशान करने वाला युवक वी.केयर.फॉर यू. द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ अक्टूबर २०१०- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित वी केयर फॉर यू के प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया कि पुलिस थाना सदरबाजार थाना क्षेत्रांतर्गत रहने वाली एक महिला ने वी केयर फॉर यू में शिकायत दर्ज करायी थी कि १४ न्यू पलासिया स्थित रूकमणी प्लाजा इंदौर के रहने वाले देव उर्फ देवेन्द्र कुमार पिता समीरमल (५०) द्वारा मेरे मोबाईल फोन पर बार-बार फोन कर अश्लिल बाते कर मानसिक रूप से परेशान करता रहता है तथा पूर्व में भी अश्लिल फोटो मेरे घर पर फेककर मुझे परेशान किया।
        पुलिस वी केयर फॉर यू प्रभारी दीपिका शिंदे व उनके अधिनस्थ कर्मचारियो द्वारा आरोपी देव उर्फ देवेन्द्र पिता समीरमल (५०) निवासी रूकमणी प्लाजा १४ न्यू पलासिया इंदौर को हिरासत में लेकर पुलिस थाना सदर बाजार पर अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया।

छह माह पूर्व इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोडकर मोबाईल चुराने वाले दो शातीर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ अक्टूबर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम/देहात श्री डीश्रीनिवास वर्मा ने बताया कि छह माह पूर्व सांवेर थाना क्षेत्रांतर्गत अजनोद रोड सोसायटी के पास सांवेर स्थित समृद्वी नामक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोडकर कोई अज्ञात आरोपी मोबाईल फोन चुराकर ले गये थे। फरियादी देवेन्द्र पिता नंदराम कुमावत निवासी ग्राम केसरीपुरा की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सांवेर द्वारा ३७९ भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। विवेचना के दौरान कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न कंपनीयो के मोबाईल फोन सस्ते दामो पर बेचने की फिराक में घूम रहे है। इस सूचना पर थाना प्रभारी सांवेर यू.पी.एस. चौहान , उपनिरीक्षक आर. के. निगम, प्रआर. राधेश्याम चौहान, आर. नरेन्द्रसिंह तोमर तथा वैजनाथसिंह द्वारा घेराबंदी कर रविदास मोहल्ला सांवेर निवासी सोनू उर्फ सुनील पिता भैरूलाल तथा शाहरूख खान पिता मेहमूद को पकडा ।
        पुलिस द्वारा थाना लाकर दोनो आरोपियो से मोबाईल फोन के संबंध में बारिकी से पूछताछ की गई तो इन्होने उक्त दुकान से मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के ११ मोबाईल फोन कीमती करीबन १६ हजार रूपये के बरामद कर प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इनसे अभी और भी चोरी के मोबाईल बरामद होने की प्रबल संभावना है।

१० हजार रूपये के बिना लायसेंस के फटाखे ले जाते हुए युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०१० को १०.३५ बजे विनोद पिता सखाराम आहूजा सिंधी (३५) निवासी देपालपुर के विरूद्व ३/५ विस्फोटक अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी कल दिनांक ०७.१०.१० को धाकड सेरी देपालपुर से सुबह ०६.०० बजे मारूती कार नं. एमपी-०९/एच/५२१५ से फटाखे ले जा रहा था । पुलिस द्वारा उसे रोककर लायसेंस के संबंध मे पूछते नही होने पर उसके कब्जे से उक्त बिना लायसेंस के फटाखे कीमती १० हजार रूपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०१० के ०४.०० बजे फरियादिया उषाबाई पति जितेन्द्र परमार (२०) निवासी ८/१ रेडियो चौक बियाबानी इंदौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले अर्जुन पिता शंकरलाल के विरूद्व धारा ४५७,३८०,५११ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया । पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०१० के रात्री ०३.१५ बजे फरियादिया उषाबाई के घर का ताला तोडकर चोरी करने की नियत से आरोपी अर्जुन पिता शंकरलाल ने प्रवेश किया था। फरियादिया के जाग जाने पर तथा शोर मचाने पर आरोपी अर्जुन पिता शंकरलाल भागने का प्रयास करने लगा जिसे आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया ।
        पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी अर्जुन पिता शंकरलाल निवासी रेडियो चौक बियाबानी इंदौर को गिरफ्‌तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०९ आदतन १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१८ गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०८ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १८ गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १८ गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित पॉच युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयोगितागंज थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध शराब बेचते हुए १४ मॉ भवानी नगर कॉलोनी इंदौर निवासी अज्जू पिता सूरज पाल (२३), पाल्दा नाका इंदौर निवासी गणेश पिता बाबूराव मराठा (२६), भील कॉलोनी इंदौर निवासी चैनसिंह पिता रामाजी (४५), पंकज पिता मोहन हटीला (२०), दीपक पिता सुभाष (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५००० रूपये कीमत की १७० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त बीस युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०८ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०१० को २३.४० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर होटल यशोनिल के पास पटेल ब्रिज इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जाकिर मोहम्मद, जमील, साजिद, जावेद, देवशंकर, अब्दुल तथा मोहम्मद सईद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०१० को २२.२५ बजे अलोक नगर मूसाखेडी इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रामसिंह, सलीम, बद्री, नन्नूलाल तथा विकास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०१० को १८.३० बजे रोड नं. ९ हाउसिंग बिल्डिंग इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले हरीश, सुभाष, अक्षय, संजू, विकास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१०५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०१० को १६.०५ बजे देशी कलाली के पास बंगाली चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मालवीय नगर इंदौर निवासी भगवान पिता ओंकारलाल (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३२० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०१० को १३.०५ बजे पंचशील नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ३६५ पंचशील नगर इंदौर निवासी अनिल पिता बल्लू को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०१० को २०.०० बजे चंदननगर चौराहा डीपी के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त आशीया पैलेस चंदननगर इंदौर निवासी गजेन्द्र पिता रमेशचंद्र (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०८ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०१० को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरू पार्क के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सियागंज इंदौर निवासी रात्रीया पाल पिता दशरथ (१९) तथा बिजलपुर देवास निवासी गोपाल पिता सौदानसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।