इन्दौर -दिनांक ०८ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०१० को २३.४० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर होटल यशोनिल के पास पटेल ब्रिज इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जाकिर मोहम्मद, जमील, साजिद, जावेद, देवशंकर, अब्दुल तथा मोहम्मद सईद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०१० को २२.२५ बजे अलोक नगर मूसाखेडी इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रामसिंह, सलीम, बद्री, नन्नूलाल तथा विकास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०१० को १८.३० बजे रोड नं. ९ हाउसिंग बिल्डिंग इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले हरीश, सुभाष, अक्षय, संजू, विकास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१०५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०१० को १६.०५ बजे देशी कलाली के पास बंगाली चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मालवीय नगर इंदौर निवासी भगवान पिता ओंकारलाल (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३२० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०१० को १३.०५ बजे पंचशील नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ३६५ पंचशील नगर इंदौर निवासी अनिल पिता बल्लू को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०१० को २०.०० बजे चंदननगर चौराहा डीपी के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त आशीया पैलेस चंदननगर इंदौर निवासी गजेन्द्र पिता रमेशचंद्र (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।