Thursday, December 13, 2018

· सिटीजन कॉप एप्प के माध्यम से प्राप्त गुम मोबाईल फोन की शिकायतों पर क्राईम ब्राचं इंदौर द्वारा की जा रही है प्रभावी कार्यवाही। · ना केवल इंदौर बल्कि इंदौर से परे अन्य प्रदेशों से गुम मोबाईलों को बरामद किया गया। · चेन्नई, भोपाल, तथा पश्चिम बंगाल से पतासाजी उपरांत मोबाईल बरामद कर आवेदकों को लौटाये। · माह नवम्बर में 382 मोबाईल फोनों की पतासाजी करने में मिली सफलता।




इन्दौर-दिनांक 08 दिसम्बर 2018- पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही ''सिटीजन कॉप'' एण्ड्रायड फोनएप्लीकेशन पर प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये उनका यथोचित्‌ निराकरण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच इंदौर में सिटीजन कॉप एप्प पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित उचित वांछनीय वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु संबंधितों को दिशा निर्देश जारी किये गये थे। जिसके परिणास्वरूप सिटीजन कॉप एप्प पर प्राप्त हो रही मोबाईल गुम होने अथवा चोरी होने की शिकायतों पर टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुये म0प्र0 राज्य के बाहर गुम हुये मोबाईलों की पतारसी कर उन्हें बरामद करने में सफलता हासिल की है।
        इसी अनुक्रम में लेख है कि आवेदिका जया कटारिया पति पवन कटारिया उम्र 43 साल निवासी निवासी विश्वकर्मा नगर इंदौर द्वारा सिटीजन कॉप एप्प पर उनके मोबाईल खो जाने की शिकायत क्रमांक 953D128D - 2018 दर्ज कराई गई थी, शिकायत जांच के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम ने, कुशल योग्यता तथा उच्च व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुये सूक्ष्मता से आईएमईआई तथा मोबाईल नम्बर आदि ज्ञात कर उनका तकनीकी विश्लेषण करने पर यह तथ्य ज्ञात किया कि उक्त गुम मोबाईल फोन भोपाल में उपयोग में लाया जा रहा है। क्राईम ब्रांच की टीम ने अनावेदक के विषय में जानकारी ज्ञात कर उसकी पतासाजी करने के उपरांत संपंर्क किया जिसे बताया कि उपरोक्त मोबाईल फोन जिसका वह वर्तमान में उपयोग कर रहा है वह इंदौर निवासी आवेदिका जया कटारिया का है जोकि गुम हो गया था जिसके संबंध में आवेदिका द्वारा सिटीजन कॉप के माध्यम से पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है अतः उक्त मोबाईल फोन वापस लौटाने हेतु अनोवदक से पुलिस टीम द्वारा आग्रह किया गया जिसे अनावेदक द्वारा सकुशल वापस कर दिया गया तथा उक्त मोबाईल फोन बरामद हो जाने के बाद आवेदिका को लौटा दिया गया जिससे आवेदिका का पुलिस कार्यवाही के प्रति सम्मान व विश्वास बढ़ा है।
                इसी प्रकार आवेदक संजय बुधोलिया पिता स्व0 बसंत बुधौलिया उम्र 55 साल निवासी सुदामा नगर इंदौर द्वारा ने सिटीजन कॉप पर शिकायत क्रमांक 85237876-2018 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका मोबाईल फोन चोईथराम मण्डी में खरीददारी करते समय कहीं गुम हो गया है जिनकी शिकायत पर कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम को तकनीकी विश्लेषण में यह ज्ञात हुआ कि उक्त मोबाईल फोन फरहादुल हक नामक व्यक्ति निवासी बहादुरपुर कालियाचक मालदा पश्चिम बंगाल द्वारा उपयोग किया जा रहा है जिसके तारतम्य में अनावेदक से संपंर्क ना हो पाने के कारण स्थानीय पुलिस से संपंर्क कर उक्त गुम मोबाईल की बरामदगी हेतु अनुरोध किया गया जिनके द्वारा अनावेदक की पतासाजी कर उपरोक्त मोबाईल फोन बरामद किया जाकर इंदौर क्राईम ब्रांच की टीम को कोरियर के माध्यम से प्रेषित किया गया इस प्रकार आवेदक को उनका गुम हुआ मोबाईल फोन सकुशल वापस दिलाने में क्राईम ब्रांच की टीम को सफलता मिली है। सिटीजन कॉप पर प्राप्त एक अन्य शिकायत में कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम को मोबाईल की लोकेशन तथा उससे संबंधित जानकारी ज्ञात करने पर यह विदित हुआ कि उपरोक्त मोबाईल थिरूवल्लुवरनगर, चेन्नई में चल रहा है जोकि वाराणसी निवासी यश जायसवाल नामक विद्यार्थी का था तथा यात्रा करते समय गुम हो गया था। उपरोक्त मोबाईल की पतासाजी कर चेन्नई में स्थानीय पुलिस के सहयोग से उपरोक्त मोबाईल को बरामद करने में सफलता मिली है जिसे सकुशल मोबाईल स्वामी को लौटाया गया है। इस प्रकार क्राईम ब्रांच द्वारा सिटीजन कॉप पर प्राप्त शिकायतों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है जिसमें ना केवल इंदौर बल्कि इंदौर के बाहर अथवा अन्य प्रदेशों में गुम हुये मोबाईलों को बरामद करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जा रही है। इस प्रकार सिटीजन कॉप के माध्यम से प्राप्त विभिन्न प्रकार की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये इंदौर के अलावा अन्य शहरों में भी गुम मोबाईल फोन की पतारसी कर माह अक्टूबर में कुल 1326 शिकायतें प्राप्त होने पर 382 मोबाईलों को बरामद करने में क्राईम ब्रांच की टीम को सफलता मिली है। इसके अलावा सिटीजन कॉप एप्प के माध्यम से नीचे दर्शित क्रमानुसार अन्य विषयों की भी शिकायतें प्राप्त होती है जिन पर वैधानिक कार्यवाही कर उनका उचित निराकरण कराया जाता है।

माह अक्टूबर में प्राप्त शिकायतों की संक्षेपिका : -
क्रमांक
शिकायत का प्रकार
संख्या

01
क्राईम
168
02
ट्राफिक
330
03
नगर निगम से संबंधित
41
04
प्रताड़ना
07
05
भ्रष्टाचार
04
06
घरेलू हिंसा
03

 ''इंदौर पुलिस द्वारा आमजनता से यह अपील की जाती है कि ''सिटीजन कॉप' एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन का उपयोग कर आपराधिक गतिविधयों की सूचनायें तथा इससे संबंधित शिकायतें घर बैठे सीधे ऑनलाईनपद्धति के माध्यम से पुलिस तक पहुचायें यह ना केवल आपकी समय की बचत करेगा बल्कि आपकी शिकायतों अथवा सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये पुलिस को मदद प्रदाय करेगा।''

· सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर, महिला के निजी फोटो वायरल करने वाला आरोपी , वी केयर फॉर यू की कार्यवाही में धराया। · महिला के परिजनों को कॉल कर आरोपी महिला के चरित्र के बारे में कर रहा था अश्लील तथा अनर्गल बातें। · महिला के पति को भी धमका रहा था आरोपी।



इन्दौर-दिनांक 08 दिसम्बर 2018- इंदौर शहर में बढ़ रहे महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
पुलिस थाना खजराना क्षेत्रांतर्गतरहने वाली आवेदिका मनीषा (परिवर्तित नाम) उम्र 27 साल निवासी सूरज नगर इंदौर, द्वारा व्ही केयर फार यू कार्यालय जिला इंदौर में द्गिाकायत दर्ज कराई गई थी कि उसका परिचित, युवक हर्षवर्धन वाखला आवेदिका के नाम की फर्जी आई डी बनाकर उसके फोटो वायरल कर, रहा है तथा आवेदिका एवं उसके परिजनों को भी उसके चरित्र के संबंध मे अश्लील बातें बोलकर, उसको मानसिक रूप से बहुत परेशान कर रहा है। आवेदिका ने शिकायत पत्र में लेख किया कि आरोपी आवेदिका के चरित्र के संबंध में अश्लील तथा अनर्गल बातें बोलकर उसको बदनाम कर रहा था किंतु आरोपी द्वारा की जा रही इस प्रकार की हरकतों का विरोध करने पर वह उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करता था। उपरोक्त शिकायत की जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि आवेदिका तथा आरोपी दोनों पहले मित्र थे जिनकी पहचान उनके एक मध्यस्थ मित्र के माध्यम से हुई थी। आरोपी तथा आवेदिका, दोनों के बीच परस्पर बातचीत होती रहती थी बाद में वे दोनों परस्पर दोस्त होने के कारण साथ में घूमने फिरने लगे थे। उसी दौरान आरोपी हर्षवर्धन ने आवेदिका की जानकारी के बिना आवेदिका के मोबाईल से आवेदिका के निजी फोटोस्थानांतरित कर स्वयं के फोन में संग्रहित कर लिए थे। आवेदिका ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसने आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी जिसके बाद से आरोपी अपने निजी नंबर के व्हाट्‌सऐप पर आवेदिका के फोटो को डिस्पले इमेज पर लगा कर उसे बदनाम कर रहा था। आवेदिका ने बताया कि आरोपी की उक्त हरकतों का विरोध करने पर आरोपी ने कई अज्ञात अलग अलग नामों से सोशल मीडिया पर आई.डी. बनाकर आवेदिका के फोटो वायरल कर दिये। बाद आवेदिका के परिवारजनों को अलग अलग नम्बरों से फोन कर वह आवेदिका के चरित्र के संबंध मे अश्लील बातें कर उसको मानसिक रूप से प्रताड़ित कर हरा था। आरोपी आवेदिका के पति को भी व्हाट्‌सऐप पर, अज्ञात नंबरो से मैसेज कर आवेदिका के संबंध मे अश्लील मैसेज कर रहा था।
फरियादिया की शिकायत पर व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी हर्षवर्धन वाखला पिता बी.एल वाखला उम्र 27 साल निवासी सरदारपूर जिला धार को उपरोक्त कृत्य का दोषी पाये जाने पर पकड़ा जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना खजराना पुलिस के सुपुर्द किया गया। आरोपी हर्षवर्धन ने पूछताछ मे बताया वह वर्तमान में सुदामानगर इंदौर मे निवास करता है। वर्तमान मे हर्षवर्धन प्राईवेट कंपनी मे जॉब करता है एवं आवेदिका भी प्राईवेट कंपनी में ही नौकरी करती थी। आरोपी ने बताया कि वह आवेदिका को पंसद करता था तथा उससे जबरन बात करना चाहता था आवेदिका को मिलने के लिये बुलाने पर मना करने से तथा बात बंद कर देने से, आहत होकर आरोपी ने उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये थे साथ ही आवेदिका के पति व अन्य परिचितों को उसके चरित्र के संबंध में अश्लील मैसेज किये थे।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 57 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 13 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 57 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 123 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 दिसम्बर 2018 को 03 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 123 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विजय उर्फ कालु पिता रूपचंद्र, प्रदीप उर्फ गुड्‌डु पिता छोटूलाल, राकेश पिता अयोध्या प्रसाद, मुन्ना पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामदेव बाबा मंदिर के सामनें जिंसी हाट मैदान इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 33/1 रामगंज जिंसीमल्हारगंज इन्दौर निवासी मो शरीफ पिता उस्मान गनी और 18/2 मल्हार इन्दौर निवासी इमरान पिता अब्दुल शहजाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2018 के 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गवली मोहल्ला बडी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 59 बडी ग्वालटोली इंदौर निवासी रूपेश पिता मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 24 देशी क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटज प्रेसिंडेंट के सामनें बिचौली मर्दाना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 82/2 नाथ हरसिद्धि थाना रावजी बाजार इंदौर निवासी फैजल पिता मो सफी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 393 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 दिसम्बर 2018 को 17.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यशोदा गेट के पास तीन पुलिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 29 नारायण सेट कंपाउंड परदेशीपुरा इंदौर निवासी उमेश पिता जयप्रकाश गणगौरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 07 दिसम्बर 2018 को 15.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली ब्रीज के नीचे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मदीना नगर गली न 2 शेरा बेकरी के पास इंदौर निवासी शेख साहिल पिता शेख शकील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।