Sunday, May 12, 2019

शहर में प्रियंका गांधी के रोड़ शो के दौरान निम्नानुसार रहेगी, यातायात व मार्ग व्यवस्था।


इन्दौर-दिनांक 12 मई 2019-दिनांक 13.05.2019 सोमवार को सांयकाल माननीय प्रियंका गांधी बडेरा का भ्रमण इंदौर हो रहा हैं। इस दौरान बडा गणपति, राज मोहल्ला, नरसिंग बाजार राम लक्षमण बजार,यशवन्त चौराहा,एवं राजवाड़ा तक रोड़ शो का आयोजन एवं राजवाड़ा से मृगनयनी,नगर निगम चौराहा,लोखण्डे पुल,मरीमाता होते हुए एयरपोर्ट पहंचुग,े आमजन से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिये उक्त मार्ग का कम से कम उपयाग करने का प्रयास करे।
राडे शो कार्यक्रम मे  सम्मिलित होने वाली आमजनता की सुविधा को देखते हुए निम्न स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है :-
डायवर्सन व्यवस्था-
  • व्ही.आई.पी. के आगमन से करीब 01 घण्टे पूर्व से व्ही.आई.पी. के मार्ग पर सभी प्रकार के भारी वाहन, लाेिडंग वाहन सिटी बस एवं सभी प्रकार की अन्य बसो ं आदि को डायवर्ट कर दिया जावगे ा।
  • व्ही.आई.पी. के आगमन पर सुपर कारीडोर टी, कालानी नगर, वायरलेस टी ,बडागणपति, जिन्सी चौराहा, टोरी कॉनर, राज मोहल्ला, नन्दलालपुरा , मालगंज मृगनयनी, दरगाह टी, गंगवाल,एवं महूनाका की ओर से जवाहरमार्ग एवं व्ही.आई.पी. मार्ग पर आने वाले यातायात को कुछ समय के लिए डायवर्ट किया जायेगा।


अतः आम जन से अनुरोध है कि व्ही. आई. पी के आगमन के समय असुविधा से बचने के लिये उक्त मार्ग का उपयोग करने से बचे। उक्त निर्णय इन्दौर पुलिस द्वारा सुरक्षा के मद्‌देनजर लिया गया है। कृपया इन्दारै पुलिस को सहयागे करने का कष्ट करे।

  • आमजनता से अनुरोध है कि कृपया वेकल्पिक मार्ग का उपयोग करे, असुविधा से बचे ।
  • फायर बिग्रेड,एम्बुलेन्स एव मरीजो के वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर सुविधा दी जायेगी।
  • आमजन किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाईन नम्बर 7049108479,7049107979, 7049108483, 07312349103 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यातायात पुलिस व्दारा जनहित मे जारी

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 102 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 12 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 12 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 102 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
12 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
19 गैर जमानती(स्थायी), 36 गिरफ्तारी एवं 100जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 मई 2019 को 19 गैर जमानती(स्थायी), 36 गिरफ्तारी एवं 100 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 मई 2019 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डबल मंजिला काम्पलेक्स के पास कुलकर्णी का भट्‌टा इन्दौर सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, पुष्पकांत पिता कुवेरलाल बिजोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 310 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 मई 2019 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कर्बला कुआं के पास पटेल नगर खजराना सेअवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 25 रामकृष्ण बाग कालोनी खजराना निवासी भारत पिता शैतानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 मई 2019 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डीके गार्डन के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1144 कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी राकेश पिता जागेश्वर वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, संगीता पति सुनिल चौहान, ललिता पति सुनिल बामनिया, राजू पिता सत्यानारायण शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 11 मई 2019 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंगलवारिया हाट के पास देपालपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मंगलवारिया हाट देपालपुर निवासी कमलाउद्दीन पिता आमीनद्दीन को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2600 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 11 मई 2019 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा मजदुर चौक से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 265 शिव नगर मुसाखेडी आजाद नगर निवासी रवि पिता धनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 मई 2019 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एसवीएल होटल के सामनें तपेश्वरी बाग खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मुमताज बाग कालोनी खजराना निवासी हीरालाल पिता अर्जुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 मई 2019 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पास शिवाजी नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 44 शिवाजी नगर निवासी सोनू उर्फइंग्लिस वदंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर कलाली के पास और मोनी बाबा आश्रम के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 133/3 भगतसिंह नगर निवासी गोलू उर्फ कृष्णा और 34 भगतसिंह नगर बाणगंगा निवासी किशोर पिता राधाकिशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा व एक कटार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 11 मई 2019 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली ब्रीज के पास टेंपो स्टेंड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, पिपल्दा थाना कन्नौद जिला देवास निवासी तैय्यब अली पिता चांद खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 11 मई 2019 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग रोड घनश्यामदास नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 13/2 घनश्यामदास नगर निवासी रितीक पिता जमनालाल बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एकअवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।