Thursday, July 25, 2013

इंदौर शहर के महिला थाने के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं 03 नवनिर्मित थानों का शुभारंभ







इन्दौर -दिनांक 25 जुलाई 2013- आज दिनांक 25/07/13 को माननीय गृहमंत्री महोदय, म.प्र. शासन श्री उमाशंकर गुप्ता जी द्वारा महिला थाने के पलासिया चौराहे स्थित नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया।
     इसके उपरांत पीटीसी के मुखय प्रशासनिक भवन में नवनिर्मित आजाद नगर थाना, पुलिस थाना कनाड़िया एवं पुलिस थाना तेजाजी नगर का विधिवत शुभारंभ किया गया। 

11 आदतन व 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आतदन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 स्थायी, 61 गिरफ्तारी व 156 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 25 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जुलाई2013 को 11 स्थायी, 61 गिरफ्तारी व 156 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुए मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 जुलाई 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2013 को 20.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रघुनाथ बाग सांई मंदिर के पास बिजली के खंबे के नीचे से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले लक्ष्मण, धर्मराज, सतीष, कप्तान, मदन तथा मुन्ना को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2600 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 जुलाई 2013- पुलिस थाना भंरवकुआ द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भंवरकुआ थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले चितावद कांकड इंदौर निवासी संजय पिता रामसाही (30), 179 खण्डवा रोड संत नगर इंदौर निवासी दमनजीतपिता पालसिंह (35) तथा त्रिवेणी नगर चिदावद इंदौर निवासी अन्नू पिता तोताराम (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4440 रूपये कीमत की 108 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2013 को पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बडी ग्वालटोल इंदौर निवासी संजय पिता रमेश (35) तथा एकता नगर गली नं. 2 आजाद नगर इंदौर निवासी राकेश उर्फ पिंटू पिता रूपचन्द्र (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपये कीमत की 60 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2013 को 09.45 बजे स्नेह नगर झोपडपट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले राजा उर्फ फाल्से पिता गुलाब (39) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2013 को 13.00 बजे संभू के घर के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिले गिट्‌टी हाउस बगीचा धार नाका महू निवासी स्वयं पिता मोहन भील (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2013 को 09.40 बजे तिरूपति नगर झोपडपट्‌टी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 278 बी सेक्टर राज नगर चंदननगर निवासी संजय पिता मनीष (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 870 रूपये कीमत की 29 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
               पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2013 को 12.35 बजे जोशी मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले महावर नगर इंदौर निवासी मौसम पिता पंढरीनाथ (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी। 
                पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 जुलाई 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2013 को 13.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देपालपुर रोड पेट्रोल पंप के पास बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रूपेश उर्फ मुकेश पिता जगदीश (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा मय 01 जिंदा कारतूस के जप्त किया गया। 
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2013 को 16.30 बजे ग्राम कांकरिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रामकिशन पिता बद्रललाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गयी।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।