Thursday, July 11, 2013

ट्र्रेवल्स से चोरी करने वाला पकडाया


इन्दौर -दिनांक 11 जुलाई 2013- पुलिस अधीक्षक पूर्व जिला इन्दौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 25.6.2013 को मुकेश पिता गुलाबचंद 33साल नि0 222 सर्वसम्पन नगर इंदौर द्वारा थाना तुकोगंज इन्दौर पर अज्ञात आरोपी द्वारा स्वयं का बेग जिसमें सोने का मंगलसूत्र, सेमसंग कंपनी का मोबाईल व 1200 रू. नगदी हंस टै्रवल्स की बस के अंदर से चुराकर ले जाने की रिपोर्ट की गई थी। सूचना पर से थाना तुकोगंज जिला इन्दौर पर अप. क्र. 413/13 धारा 379 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। 
प्रकरण में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज, शहर के निर्देशानुसार जिला अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को भी प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिनके द्वारा अपराध शाखा की टीम को लगाया गया। 
जिला अपराध शाखा एवं थाना तुकोगंज के निरीक्षक थाना प्रभारी द्वारा फरियादी से विस्तृत चर्चा की जाकर घटना स्थल हंस ट्र्रेवल्स से जानकारी जुटाना प्रारंभ की गई। इसी दौरान संयुक्त कार्यवाही के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, घटना के दौरान महेश्वर जिला खरगौन का एक व्यक्ति वहां देखागया था जिसकी गतिविधियां संदिग्ध है । जिसके बाबत जानकारी एकत्र करने पर पाया गया कि वह अपराधिक वारदाते करने के लिए इन्दौर में आता-जाता रहता है। 
इसी दौरान मुखबिर द्वारा निरीक्षक थाना प्रभारी तुकोगंज श्री मनोज रत्नाकर को सूचित किया कि महेश्वर का संदिग्ध 56 दुकान क्षेत्र में देखा गया है। प्राप्त सूचना पर 56 दुकान क्षेत्र से संदिग्ध कालू पिता रमेश भाबर उम्र 23 साल निवासी कहार मोहल्ला वार्ड नं. 5 महेश्वर जिला खरगौन को हिरासत में लिया जाकर घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की गई तो उसने घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया मश्रूका जप्त किया गया है। 
प्रकरण के आरोपी की गिरफतारी में निरीक्षक थाना प्रभारी तुकोगंज श्री मनोज रत्नाकर, अपराध शाखा के सउनि (अ) अमित दीक्षित, थाना तुकोगंज के सउनि सुदील कुमार, प्र.आर. चन्द्रशेखर पटेल प्र.आर. पवन की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

दिनांक 12.04.13 को राऊ में चन्द्रवंशी खाती धर्मशाला के पास नाले मे 4 साल की बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी शिवा डावर को आजन्म कारावास की सजा सुनाई गयी

                                     दिनांक 12.04.13को फरियादी कमल पिता रमेश यादव उम्र 27 साल नि० बागरी मोहल्ला इमली बाजार राऊ  कि  4 वर्षीय पुत्री  को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वार पेप्सी दिलवाकर साथ ले जाकर दिनांक समय घटना को घटनास्थल राऊ में चन्द्रवंशी खाती धर्मशाला के पास नाले  पर बलात्संग किया था  फरियादी कमल की रिपोर्ट पर अप.क्र. 290/13 धारा 376 भा..वि. 5/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के अन्तर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से तलाश हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर झोन इन्दौर के निर्देशन और श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर के  नेतृत्व मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम शहर इन्दौर,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम जोन-2, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अन्नपूर्णा मार्गदर्शन नेतृत्व में तत्कालीन थाना प्रभारी डी.व्ही.एस.नागर के  द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये लगातार  थाना क्षेत्र के संभावित स्थानो पर धरपकड संदेहीयों से पुछताछ हेतु टीमे गठित की गयी टीम में उप निरी० आर.बी.एस.रघुवंशी, उप निरी० सी.एस.राठौर , सउनि. ..अंसारी , प्र.आर. 2678 शोभागसिंह ,आर. अखिलेश, निलेश , विक्रम , कर अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु लगाया गया दौराने विवेचना  पुलिस को  जानकारी मिली कि  पीडिता को किराना दुकान से पेप्सी दिलाकर एक सांवला सा व्यक्ति जो लाल शर्ट काली पेन्ट पहने था साथ लेकर गया था पुलिस ने  बताये गये हुलिया के आधार पर अज्ञात आरोपी का स्केच तैयार कराया गया जिसके आधार पर आरोपी की पतारसी की गयी जिसमे दिनांक 15.04.13 को राधे रिजेन्सी से संदेही शिवा पिता भगवानसिंंह डावर उम्र 25 साल नि० दशहरा मैदान अंजड़ जिला बड़वानी हाल- राधे रिजेन्सी हुक्माखेड़ी इन्दौर का मिला जिसे पूछताछ हेतु लाया गया जिसके गले में बांये तरफ नाखून जैसे खरोंच के निशान बने थे जिसके बारे में भी शिवा से पूछताछ करने पर कोई संतोष जनक उत्तर नही दिया इस पर संदेही शिवा डावर का मेडिकल परीक्षण करवाया गया जिसमे उसके गले में खरोंच के निशान को 48 घंटे पूर्व के होना बताये संदेही द्वारा जुर्म स्वीकार नही करने तथा घटना करने में पुख्ता संदेह होने के कारण संदेही का डी.एन..टेस्ट कराने हेतु एम.वाय.एच. अस्पताल मे दिनांक 16.04.13 को रक्त सेम्पल सुरक्षित करवाकर डी.एन..प्रोफाईल जाँच हेतु पीड़िता के नाखून , कपड़े , वेजाईनल स्लाईड़ के साथ विधि विज्ञान प्रयोगशाला सागर भेजकर जाँच करायी गयी डी.एन..प्रोफाईल जाँच पॉजिटिव पायी गयी जिससे यह स्पष्ट होने पर की पीड़िता के साथ शिवा डावर पिता भगवानसिंंह डावर उम्र 25 साल नि० दशहरा मैदान अंजड़ जिला बड़वानी हाल- राधे रिजेन्सी हुक्माखेड़ी इन्दौर द्वारा बलात्कार की घटना की गयी है आरोपी को दिनांक 22.04.13 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था पश्चात आरोपी के विरूद्द अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी शिवा द्वारा  बलातसंग करना प्रमाणित पाया जाने से आज दिनांक को आरोपी शिवा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी   

फरार अर्न्तराज्यीय चार पहिया वाहन चोर पकडाये

इन्दौर -दिनांक 11 जुलाई 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को फरार चार पहिया वाहन चोरों को पकडने के लिये निर्देशित किया था। इस पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक केशव सिंह कुशवाह की टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की फरार वाहनचोर मो. असदउल्ला खान उर्फ नदीम पिता अब्दुल नजीब खान नि 54 पठान लेआउट त्रिमूर्ति नगर नागपुर एवं उसके साथी आबिद पिता मो अब्दुल अजीज नि सुरर्शी पार्क भिलाई इंदौर में एमआर 10 पर बाणगंगा क्षेत्र में चोरी के चार पहिया वाहन बेचने की नियत से घूम रहे है। टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही की घेराबंदी कर आरोपियों को पकडा। पूछताछ करने कर अपने अन्य 04 साथियों में 1. शकील पिता जमील निवासी मुरादाबाद भीमनगर उ.प्र., 2. शफीक पिता जमील निवासी 26 हीरापुर जिला बदाउ उ.प्र. 3. अनीस पिता मो. इस्माईल निवासी जयताल रोड नागपुर, 4. जमील अहमद पिता निसार अहमद निवासी 725 खजराना गांव इंदौर का रहना बताया। आरोपियों से पूछताछ करने परगाडी बोलेरो यूपी-21/एएच/8866 एवं  इंडिगो यूके-04/एल/9435  उ.प्र से चुराना बताया। 
आरोपियों में असदउल्ला खान उर्फ नदीम एवं मो. आबिद पिता मो. अब्दुल अजीज पूर्व में भिलाई, नोयडा, एवं उप्र. से चारपहिया वाहल चोरी के प्रकरण में करीब एक दर्जन से अधिक मामले में न्यायालय से फरार है। आरोपियों से पूछताछ जारी है अन्य राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली, नोयडा, उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ के चोरी के चार पहिया वाहनों का खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों का मुबई के बाबा गिरोह, एवं राजू उर्फ रियाज के गिरोह से संबंध है। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु चोरी के वाहन बोलेरो, इंडिगो के सहित थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया।
     उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के प्रआर गोविंद सिह कुशावाह, नरेन्द्र सिह गौर, आर आभाराम, भगवान सिंह, विनोद शर्मा, जितेन्द्र परमार, मनीष तिवारी, देवेन्द्र परिहार, विशाल दीक्षित का सराहनीय योगदान रहा। 

14 आदतन व 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसेआदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आतदन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 47 गिरफ्तारी व 143 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 11 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जुलाई 2013 को 06 स्थायी, 47 गिरफ्तारी व 143 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 जुलाई 2013- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2013 को 20.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेजाजी मंदिर लालगली परदेशीपुरा से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले 9/11 परदेशीपुरा निवासी राकेश उर्फ सोनू पिता महेश (26) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌आएक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 जुलाई 2013- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2013 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षिप्रा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम बरलाई जांगीर निवासी राहुल पिता मोतीराम (21) तथा पीर कनाडिया निवासी भील मालवीय पिता नागूजी (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2690 रूपये कीमत की कुल 24 क्वाटर, 04 हॉफ,  03 बाटल देशी शराब तथा 04 पेटी बियर बरामद की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2013 को हीरानगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले शंकर खेडी निवासी करण सिंह पिता बापू जी (40) तथा जस्सा कराडिया निवासी मोहन सिंह पिता गणपत ंिसह (43) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2013 को 11.50 बजे 211 ट्रांसपोर्ट दुकान इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 211 मैकेनिक नगर इंदौर निवासी बलदेव पिता सोहन (39) को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2013 को 17.15 बजे ग्राम पिवराड कम्पैल रोड से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम पिपडाय निवासी शोभाराम पिता शंकर (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2013 को 13.45 बजे श्रीजी बाटिका के पास स्कीम नं 71 झोपडपट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले स्कीम नं. 71 झोपडपट्‌टी इंदौर निवासी दिलीप पिता रामा (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1350 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2013 को 20.30 बजे  सुदामानगर झोपडपटटी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ऋषि पैलेस के पास अहीर खेडी निवासी सुरेश पिता मोतीलाल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 660 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही कीजा रही है।