Tuesday, May 17, 2011

गाड़ी खड़ी करने की मामुली बात पर से गोली चलाने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ मई २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक १६ मई २०११ के रात्री १०.०० बजे फरियादी मोहम्मद ईस्माईल पिता छोटे खॉ निवासी १६४ श्रीनगर काकड़ इंदौर का घर के सामने गाड़ी खड़ी करने की बात पर से अपने पड़ोसी रज्जाक, इरफान तथा दम्मूजी से विवाद हो गया था। विवाद के बढ़ने पर दोनो पक्षो में मारपीट हुई इसी दौरान इरफान पिता दम्मूजी, फरियादी को जान से मारने की नियत से गोली चलाकर फरार हो गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना एमआईजी पर अपराध क्रमांक ३२२/११ धारा ३०७,२९४,३२३,३४ भादवि के तह्‌त प्रकरण दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-१ कुमार सौरभ के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी एमआईजी मोहनसिंह यादव व उनकी टीम के उपनिरीक्षक वाय.आर. यादव, प्रआर. मुलायमसिंह, आरक्षक देवेन्द्र, विनोद व राजकुमार द्वारा प्रकरण में नामजद आरोपियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपी इरफान, रज्जाक तथा दम्मूजी से पूछताछ करने पर उन्होने उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपियो के पूरे नाम पते पूछते उन्होने अपना नाम इरफान पिता दम्मूजी (२४) निवासी १६४ श्रीनगर काकड़ इंदौर, रज्जाक पिता दम्मूजी (२७) निवासी सदर तथा दम्मूजी पिता अब्दुल गनी (५०) निवासी सदर बताया। पुलिस एमआईजी द्वारा इरफान के मेमोरेण्डम के आधार पर एक कट्टा तथा ०१ चला हुआ राउंड बरामद किया गया।
        घटनाक्रम इस प्रकार है कि रज्जाक पिता दम्मूजी अपनी आल्टो गाड़ी आम रोड़ पर खड़ी किया करता था उसी स्थान पर फरियादी पक्ष द्वारा अपनी गाड़ी की गई तो इस बात पर से दोनो पक्षो में विवाद हुआ और इसी मामुली बात को लेकर रज्जाक के भाई इरफान पिता दम्मूजी ने फरियादी को जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर किया। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन, ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १६ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थायी, ४७ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १७ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १६ मई २०११ को ०५ स्थायी, ४७ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १७ मई २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १६ मई २०११ को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एनसीटी ग्राउन्ड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले किषोर, राजेष, धरमसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १६ मई २०११ को १८.३० बजे परमहंस नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले लक्ष्मीनगर इंदौर निवासी हरिप्रसाद पिता जमनालाल साहू (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६५० रूपये नगदी, ०१ मोबाईल फोन, ०१ केलक्युलेटर तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १६ मई २०११ को १२.३० बजे भील कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले मुकद्दर पिता प्रकाष भील (१९) तथा बंटू उर्फ सिंकदर पिता श्यामसिंह (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८५० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ मई २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १६ मई २०११ को १५.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काली बिल्लौद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले हीरालाल पिता गलिया मोची (५०), छोटी बिल्लौद निवासी राजेष पिता बद्रीलाल (३२) तथा चाईडीपुरा निवासी बबलू पिता दीपसिंह बंजारा (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर, ०५ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १६ मई २०११ को २१.०० बजे दीपमाला ढाबे के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले सांवेर रोड़ इंदौर निवासी गोलू पिता सुरेष (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक १६ मई २०११ को १९.०० बजे सदर बाजार मेनरोड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले विजय कॉम्पलेक्स निवासी संदीप पिता रामखिलावन गुप्ता (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७६० रूपये कीमत की २९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक १६ मई २०११ को २०.३० बजे ग्राम काई से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले भारत पिता परमानंद कलौता (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८७० रूपये कीमत की २९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १६ मई २०११ को १३.१५ बजे ग्राम बुढ़ाना खेड़ी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम पिपलिया हाना निवासी सुनिल पिता नत्थू परमार (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १७ मई २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १६ मई २०११ को १७.४० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर चोईथराम चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरसोला निवासी दिलीप पिता श्रवण नाथ (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी पिस्टल मय ०२ जिंदा कारतूस के बरामद की गई।
           पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक १६ मई २०११ को ११.०० बजे लाला का बगीचा बड़ा कुऑ के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पंचम की फेल इंदौर निवासी अनिल पिता बाबूलाल लोडवाल (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी रिवाल्वर बरामद की गई।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १६ मई २०११ को १६.०० बजे कायस्थखेड़ी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुरेष पिता किषनलाल (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई। 
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १६ मई २०११ को १३.१५ बजे ग्रीड रोड़ बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता किषनलाल भील (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।