Tuesday, February 9, 2010

इंदौर शहर में न्यायालय एवं यातायात व्दारा चलाये गये संयुक्त अभियान में एम.व्ही.एक्ट के अन्तर्गत ४६ वाहनों से ४५,३०० वसूले गये

इंदौर/९-फरवरी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री डी.निवासराव के निर्देषन में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री अषोक शर्मा के नेतृत्व में विषेष न्यायिक दण्डाधिकारी श्री विवके सक्सेना एवं न्यायिक दण्डाधिकारी कुमारी अनिता शर्मा के संयुक्त अभियान में उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप सिंह चौहान,टी.आय.श्री हरिसिंह रधुवंषी एवं श्री एच.के.कन्हौआ चलित मोबाईल कोर्ट का आयोजन कर पलासिया चौराहे पर कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में चलित न्यायालय मोबाईल कोर्ट व्दारा कुल ४६  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४५,३००रूपये जुर्माना किया गया । मोबाईल कोर्ट के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए  यातायात डी.एस.पी.श्री प्रदीपसिंह चौहान ने बताया आज भी सम्पूर्ण कार्यवाही माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री अषोक शर्मा साहब की उपस्थिती एवं उनके मार्गदर्षन में संचालित की गयी है । इस कार्यवाही में सर्वाधिक ३७-चालान कार वाहनों पर किये गये, ३ बस, तथा ६ मोटर सायकल कुल ४६ वाहनों पर कार्यवाही की गयी,इसमें ६ वाहनों को दस्तावेज के अभाव में जप्त करने की कार्यवाही की गयी । पलासिया चौराहे पर संचालित इस अभियान में विषेष रूप बिना नम्बर के वाहन,विधितव नम्बर न लिखे वाहन,अनाधिकृत रूप से लाल/पीली बत्ती लगे वाहन तथा रजिस्ट्रेषन शर्तो के उल्लंधन करने की स्थिती में की गयी ।

                   

डकाच्या पेट्रोल पम्प लूट का पर्दाफॉश

इन्दौर-दिनांक ०९ फरवरी २०१०-दिनांक २१ जनवरी २०१० को रात्रि में डकाच्या पेट्रोल पम्प ए.बी.रोड क्षिप्रा पर अज्ञात चार बदमाशो द्वारा पेट्रोल पम्प पर लूट मारपीट की वारदात कर दस हजार रूपये नगदी तथा मोबाइल फोन लूट कर ले गये थे। जिसका खुलासा करने में इन्दौर पुलिस को सफलता मिली है। आज दिनांक ९ फरवरी २०१० को मुखबिर से सूचना मिली कि डकाच्या पेट्रोल पम्प लूट में शामिल दो आरोपी बोलेरो एमपी/४२/सी०४९३ से ए.बी.रोड पर भाग रहे है। सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबन्दी की जाकर शाकिर पिता सलीम खान (२५) निवासी दुपाडा जिला शाजापुर, व शेरू उर्फ आशिक पिता अलाउद्धीन (२१) निवासी नैनावद मक्सी को पकडा गया पुलिस द्वारा उक्त वाहन की तलाशी लेने पर इसमे रखी ६४ लीटर देशी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे आरोपियो ने दिनांक २१ जनवरी २०१० की रात्री मे ए.बी.रोड क्षिप्रा थाना क्षैत्रान्तर्गत डकाच्या पेट्रोल पम्प पर लूट करना कबूल किया हैं। पुलिस द्वारा उक्परोक्त दोनो आरोपियों के कब्जे से उक्त पेट्रोल पम्प पर की गई लूट की घटना मे लूटा गया मोबाइल फोन एवं हथियार बरामद कर लिये गये है। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को ंन्यायालय प्रस्तुत कर इनका पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जावेगी। इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।  लूट का पर्दाफॉश करने मे उप निरीक्षक नीरज सारवान,उप निरीक्षक शिवहरे, उप निरीक्षक चढार, आरक्षक घनश्याम, सुरेन्द्र, की भूमिका सराहनीय रही है।

फोन पर परेशान करने वाला गिरफ्तार

दिनांक-०९ फरवरी २०१० को पलासिया थाना क्षैत्रान्तर्गत साकेतनगर इन्दौर में रहने वाले व्यवसायी के मोबाइल फाने पर कोई अज्ञात व्यक्ति मोबाइल फोन क्रमांक ९६६९४ १२१०४ से फोन लगाकर विगत चार माह से परेशान कर रहा था, पुलिस की वी.केयर.फॉर.यू. की टीम द्वारा उक्त मोबाइल धारक को हिकमत अमली से बुलाया, तथा अनावेदक दिलासिया पिता आंगलिया बारेला निवासी ग्राम सालीकला राजपुर जिला बडवानी को मय सेल फोन के कार्यवाही हेतु थाना पलासिया के सुपुर्द किया गया है।

गैस की टंकिया चुराने वाले दो गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक २७ जनवरी २०१० को  फरियादी जगदीश पिता भोलू लोकरे (२७) निवासी ४ न्यू मालवीय नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशो के विरूद्ध धारा ४५७.३८० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी कि इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ८ फरवरी २०१० को मनोज पिता लोकेश सेंगर (१९) निवासी २६९ सोलंकी नगर इन्दौर तथा मनोज उर्फ छंगा पिता संतोष (१८) निवासी ८१ गुरूनगर इन्दौर, इण्डियन गैस कम्पनी की टंकी बेचने की फिराक मे घूम रहे थे जिन्हे पुलिस द्वारा थाने लाकर पूछताछ की गई तो इन्होने उक्त टंकी चोरी की होना बताया, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से इण्डियन गैस की दो टंकियां बरामद की है। ज्ञात हो कि उपरोक्त टंकिया इनके द्वारा दिनांक २६ जनवरी २०१० की रात्री मे फरियादी के घर न्यू मालवीय नगर इन्दौर से ताला तोडकर चुरा ली थी, पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

''अ'' वर्ग में १२ कर्मचारी पदोन्नत हुए

इन्दौर जिले में पदस्थ निम्न लिखित १२ कर्मचारियो को दिनांक ८ फरवरी २०१० को विभागीय पदोन्नती सबंधी बैठक में आरक्षक से प्रधान आरक्षक ''अ'' वर्ग हेतु योग्य पाये जाने से प्रधान आरक्षक ''अ'' वर्ग के पद पर पदोन्नती प्रदान की गई है इसी के साथ पुलिस प्रशिक्षण विधायल इन्दौर मे पदस्थ आरक्षक धनपाल यादव को भी आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर ''अ'' वर्ग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पदोन्नत किया गया है।

१- महिला आरक्षक- नसरीन क्रंमाक २२८९
२-  -''-             भागवन्ती -''-  २५४५
३- -''-            प्रगति-    -''- १७८१
४- आरक्षक    मदनलाल  -''- २६७९
५- -''-           भवॅरलाल  -''- १७९८
६-     -''-        जालमसिह  -''- १८६
७- -''-            महेश         -''-२६६६
८- -''-             महादेव     -''-२०७१
९- -''-            शिवनारायण -''-२७२२
१०- -''-           विष्णु         -''- ६९५
११- -''-            संतोष         -''- ४५५           

दुकान से चोरी करने का प्रयास, दो गिरफ्तार

 पुलिस संयोगितागंज द्वारा दिनांक ०८ फरवरी २०१० के २१.३५ बजे पवन पिता गोपाल खण्डेलवाल (२७) निवासी उधोगनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर दिलीप पिता हैदरसिह (२१) निवासी उधोगनगर इन्दौर तथा सुली पिता गणपतलाल (२५) निवासी भील कालानी इन्दौर  के विरूद्ध धारा ४५४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक ८ फरवरी २०१० को २० बजे फरियादी की उधोगनगर नेमावर रोड इन्दौर स्थित दुकान में आरोपी दिलीप, व सुली चोरी करने के लिये घुसे थे, फरियादी को मालूम पड जाने पर दोनो को मौके पर ही पकड लिया। पुलिस संयोगितागंज द्वारा दोनो आरोंपियो को गिरफ्तार कर इनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है, तथा अभी इनसे और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

५३ गिरफ्तारी व १६९ जमानतीय वारन्ट तामील

   न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५३ गिरफ्तारी व १६९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ५३ गिरफ्तारी व १६९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०७ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०७ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०७ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित पॉच बदमाश गिरफ्तार

  पुलिस ऐरोड्रम द्वारा दिनांक ०८ फरवरी २०१० को विजासन तिराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही लक्ष्मीनगर इन्दौर निवासी नरेन्द्र पिता जगदीश (२२), पचंशीलनगर इन्दौर निवासी राकेश पिता बाबूलाल (३२) तथा निरंजन पिता रामेश्वर दुबे (२५) निवासी पंचशीनगर इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक रिवाल्वर एक कारतूस, व एक पिस्टल, तथा एक चाकू  बरामद किया। पुलिस तुकोगंज  द्वारा दिनांक ०८ फरवरी २०१० को टै्रजर आयलेण्ड के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले  यही सोमनाथ की चाल इन्दौर के रहने वाले महेन्द्र पिता पे्रमसिह ठाकुर (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा  बरामद किया। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा दिनांक ०८ फरवरी २०१० को मेड समाज धर्मशला के सामने पण्डरीनाथ चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले  यही गोतमपुरा निवासी मनीष पिता सुभाष (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा  बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टा जुऑ खेलते हुए पॉच जुऑरी गिरफ्तार

 पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक ०८ फरवरी २०१० को रूस्तम का बगीचा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले जगदीश, मनोज, राजेश, तथा अमित को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस खुडैल द्वारा दिनांक ०८ फरवरी २०१० को ग्राम दुधिया से सट््‌टे की गतिविधियो में लिप्त यही दुधिया के रहने वाले अन्जू पिता लाखन कोशल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार २० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ /सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक ०८ फरवरी २०१० को च्वाईस पैलेस कालोनी रिंगरोड के किनारे इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए ७४ आनन्दनगर थाना राजेन्द्रनगर इन्दौर निवासी राजू उर्फ राजमल पिता लक्ष्मीनारायण (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार ६७५ रूपये कीमत की ३०५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।