Thursday, December 9, 2010

स्कार्पियो वाहन में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए युवक गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०९ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ ने बताया कि आज दिनांक ०९ दिसम्बर २०१० को प्रातः ०६.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस थाना एमजी रोड के सहायक उपनिरीक्षक रमेष कुमार बौरासी, प्रआर. विनोद तथा पुलिस के कोबरा-२ स्कवॉड के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रामचंद्र परिहार, प्रआर. लोकेन्द्र, आरक्षक सुभाष, जितेन्द्र सिंह, लखनलाल, कृष्णकुमार तथा भगवानसिंह द्वारा एमजी रोड के पास तिलकपथ इंदौर से स्कार्पियो वाहन क्रं. एमपी-०९/एमक्यू/०००८ में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए विक्की उर्फ विनय पिता महेन्द्रसिंह (मद्दा) रघुवंषी (२०) निवासी स्कीम नं. ५१ के पास सुभम पैलेस कॉलोनी इंदौर को पकडा। पुलिस द्वारा वाहन की तलाषी ली गई तो उक्त स्कार्पियो वाहन में देषी मदिरा शराब भरी हुई थी । पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन के चालक विक्की उर्फ विनय से स्कार्पियो वाहन क्रं. एमपी-०९/एमक्यू/०००८ में भरी २ हजार ३९० क्वाटर कीमती ८९ हजार ६०० रूपये की बरामद की गई ।
        पुलिस एमजी रोड द्वारा आरोपी विक्की उर्फ विनय रघुवंषी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४(२) आबकारी अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर उक्त स्कार्पियो वाहन जप्त कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०७ आदतन १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०९ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

६६ गिरफ्तारी व १७२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०९ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ६६ गिरफ्तारी व १७२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ६६ गिरफ्तारी व १७२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०४ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०९ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २०१० को ०२.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शीतलनगर पॉवर हाऊस के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी ओमवीर पिता षिवकुमार (२६) तथा ग्राम खरगोन निवासी पवन पिता रमेष वर्मा (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार रूपये कीमत की २ केन में भरी हुई ६० लीटर देषी शराब २० क्वाटर अंग्रेजी शराब तथा २४ बॉटल बियर बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २०१० को २१.०० बजे छापरी आमरास्ता इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शंकर पिता डुंगरसिंह (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २०१० को १४.०० बजे रेल्वे क्रासिंग के पास पिगडम्बर से अवैध शराब बेचते हुए मिले हरीजन कॉलोनी पिगडम्बर निवासी बाबूलाल पिता रघुनाथ हरीजन (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए ०८ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०९ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २०१० को २२.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर महादेव नगर मैदान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पाण्डू, सत्यनारायण तथा नाना उर्फ श्रवण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४००० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २०१० को १६.१५ बजे झाबुआ टॉवर के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजू, मुकेष, विजय, राजेष तथा विरेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२१० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०९ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २०१० को १२.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोईथराम मंडी गेट के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सेक्टर ए चंदननगर इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता सचिन लोधा (२०) तथा महूनाका इंदौर निवासी गुलाब पिता छोटेलाल लोधा (३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २ छुरे बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २०१० को १३.०० बजे भेरूघाट बडा मोड सिमरोल इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम मेंदला सिमरोल निवासी मनीष पिता मानसिंह भील (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।