Wednesday, August 25, 2021

किराना दुकान में घुसकर सामान व नकदी चोरी करने वाले 2 चोरों को, पुलिस थाना परदेशीपुरा ने किया गिरफ्तार।

 इंदौर - दिनांक 25 अगस्त 2021- पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 24.08.2021 को फरियादी कचरुमल पिता रामबिलाश अग्रवाल उम्र 62 साल निवासी 9 क्लर्क कॉलोनी इन्दौर ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 19.08.2021 की बात है कि फरियादी रोज की तरह रात्रि में  09.30 बजे दुकान बन्द करके फरियादी दुकान के ऊपर अपने घर में चला गया और खाना खाकर सो गया। दिनांक 20.08.2021 की सुबह करीब 09.00 बजे अपने दुकान में अन्दर गया तो देखा की बाथरुम की खिड़की टूटी हुई थी तथा उसकी दुकान में रखे काजू के डब्बा, बादाम का कट्टा सोयाबीन तेल के 07 डब्बे , व गल्ले में रखी नगदी करीब 10,000 रुपये थे । जिसे कोई अज्ञात बदमाश द्वारा रात्री में दुकान के पीछे से बाथरुम की खिड़की तोड़कर दुकान में घुसकर सामान चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना परदेशीपुरा पर अप.क्र. 636/2021 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

            वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधो के आरोपियो की धरपकड़ एवं बरामदगी  हेतु दिए गए दिशा निर्देशानुसार थाना प्रभारी परदेशीपुरा निरी. अशोक पाटीदार के द्वारा एक टीम का गठन गठन कर आरोपियों की पतारसी के लिए लगाया। 

           

            पुलिस टीम के सउनि. आल्हा सिंह को आज दिनांक 25.08.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति सुगनीदेवी कालेज ग्राउण्ड में किराने का सामान औने पौने दाम में बेचने के लिये खड़े है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुँचकर कर तो वहां पर दो संदिग्ध व्यक्ति तेल का डिब्बा व अन्य सामान लिये खडें दिखाई जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे घेराबंदी करते पकड़ा। दोनो का नाम पता पुछते 1. राहुल रैसवाल पिता असोक रेसवाल उम्र 26 साल नि. 53/05 परदेशीपुरा डमरू उस्ताद चौराहे इँदौर 2. दीपक अखण्ड पिता स्व. मिश्रीलाल अखण्ड उम्र 35 साल नि. 22/10 परदेशीपुरा जिला इदौर का होना बताया।  उक्त दोनो से तेल के डिब्बे व थैली में रखे सामान के संबध में पूछने पर राहुल रैशवाल ने बताया कि मैने व मेरे दोस्त दीपक अखण्ड ने मिलकर दिनांक 19/08/2021 को रात्री करीब 02 बजे कैला देवी ट्रेडर्स से बाथरूम की खिड़की को तोड़कर दुकान में घुसे थे और हमने 07 तेल के डिब्बे, 02 काजू की थैली, 01 बादाम की थैली व गल्ले में रखे नगदी 10000/- चुरा लिये थे और उक्त सामान चुराने के बाद हमने चुराया हुये माल बाट लिया था, जिसमें से मेरे हिस्से मे 5000/- रूपये नगद , 01 तेल का डिब्बा व काजू आये थे व  5000/- हजार, एक तेल का डिब्बा, बादाम दीपक अखण्ड ने के हिस्से में आये थे । 5 तेल के डिब्बे  गिरनारी गार्डन के पास में ही रख कर चले गये थे जो बाद में उसे लेने के लिये गये तो वहाँ पर तेल के डिब्बे नही मिले। चोरी किए गए रुपए शराब खोरी व पार्टी मे खर्च करना बताया।

            पुलिस द्वारा दोनों आरोपी राहुल रैशवाल व दीपक अखण्ड को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से कुल 9 kg काजू, 2.4kg बादाम, 2 सोया तेल के भरे हुए डिब्बे कीमती करीबन 16400 रूपये का सामान जप्त किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातों व इनके अपराधिक रिकार्ड के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

            उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परदेशीपुरा अशोक पाटीदार के मार्गदर्शन में सउनि. आल्हा सिंह ठाकुर , का.वा.प्र.आर.919 आशीष, आर.1011 धर्मेन्द्र, आर.3997 गिर्राज , म.आर.4174 प्रेमलता  की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 65 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 

इन्दौर-दिनांक 25 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2021 के सुबह से आज दिनांक 25 अगस्त 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 65 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

07 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी व 60 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अगस्त 2021 को 03 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 60 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं/सट्टा की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2021 कांें 15.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, परदेशीपुरा निवासी शशीकांत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 120 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2021 कांें 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें , इंदिरा नर निवासी गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 210 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना महू  द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2021 कांें 14.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हम्माल मोहल्ला के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें , 119./5 रेवा बाई का बाग निवासी विनोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2021 कांें 19.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेाजाजी नगर के पास से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, गा्रम जामोदी निवासी धमेन्द्र सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1300 रुपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2021 कांें 16.24 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमसान के पास तालाब के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, सुल्लाखेडी निवासी पवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3300 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2021 कांें 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम सेमदा निवासी महरबान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1440 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2021 कांें 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेण्ड के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमतें हुए मिलें, खजराना निवासी मोहम्मद फजल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2021 कांें 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इंमली के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमतें हुए मिलें, आजादनगर निवासी संजू उर्फ भुरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2021 कांें 20.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सात मील के पास खुडैल इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमतें हुए मिलें, शिव नगर निवासी सोनू ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध छुरा जप्त किया गया।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, उमेश, मोहन,रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।