Friday, February 4, 2011

लडकी को फोन तथा एसएमएस कर परेशान करने वाला युवक वी केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०४ फरवरी २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित वी केयर फॉर यू प्रभारी ने बताया कि पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रांतर्गत रहने वाली एक लडकी ने वी केयर फॉर यू में शिकायत दर्ज करायी थी कि किसी अज्ञात लडके द्वारा फोन व मैसेज कर दोस्ती करने के लिये परेषान किया जा रहा है।
        षिकायत पत्र की जांच करते वी केयर फॉर यू की टीम की प्रआर. उषा पवॉर महिला आरक्षक माया डाबी, आरक्षक बालकिषन तथा प्रषांत ने सतर्कता एवं सूझबूझ दिखाते हुये उस लडके को फोन करके बुलाया तथा दबीष देकर पकडा। उक्त लडके का नाम पता पूछते उसने अपना नाम राजू पिता बलवीर रघुवंषी (२०) निवासी ग्राम यादोन तहसिल आरेन जिला गुना हाल नौलखा होस्टल इंदौर का बताया। उक्त लडका इन्दौर में एमबी खालसा कॉलेज से बी.कॉम कर रहा है। पुलिस वी केयर फॉर द्वारा आरोपी राजू पिता बलवीर रघुवंषी को हिरासत में लेकर पुलिस थाना मल्हारगंज पर अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया।

फायर सिलेंडर कीमती ८ हजार रूपये के चुराकर ले जाते तीन आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०४ फरवरी २०११- पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक ०३ फरवरी २०११ के २३.३० बजे फरियादी सिक्युरिटी इंचार्ज हरपालसिंह पिता कागेसिंह निवासी मनोरमागंज इंदौर की रिपोर्ट पर आषीष पिता घनष्याम निवासी रामगंज मण्डी कोटा राजस्थान हाल ३०३ गुरूकृपा रेसीडेंसी इंदौर, वैभव पाटिल निवासी ७४ कालान्दी इंदौर तथा श्रेयस पिता संजीव निवासी १०६ बाम्बे अस्पताल के पास इंदौर के विरूद्व धारा ३८० भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपियान कल दिनांक ०३ फरवरी २०११ को २३.०० बजे सी-२१ माल की पार्किंग इंदौर से फायर सिलेंडर चुराकर ले जा रहे थे। फरियादी व अन्य सिक्युरीटी गार्डस द्वारा देख लेने पर उक्त आरोपियो को मौके पर ही रंगे हाथ पकड लिया गया। पुलिस विजयनगर द्वारा उपरोक्त आरोपियान आषीष पिता घनष्याम निवासी रामगंज मण्डी कोटा राजस्थान हाल ३०३ गुरूकृपा रेसीडेंसी इंदौर, वैभव पाटिल निवासी ७४ कालान्दी इंदौर तथा श्रेयस पिता संजीव निवासी १०६ बाम्बे अस्पताल के पास इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से फायर सिलेंडर कीमती ८ हजार रूपये के बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०४ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०३ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०४ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०३ फरवरी २०११ को ०८ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०४ फरवरी २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०३ फरवरी २०११ को ०३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर खंडवा रोड भूरू के ढाबे के सामने तलाई नाका से टैंकर क्रं. एमपी-०९/केसी/१२३४ में अवैध रूप से ओपी, जिससे शराब बनायी जाती है को ले जाते हुए मिले मलैया थाना तारंण पंजाब हाल स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी सुखवीर पिता जगदीष (४५) तथा राधेष्याम पिता बद्रीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से करीबन २० लाख रूपये कीमत की २४ हजार लीटर ओपी बरामद की गई ।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०३ फरवरी २०११ को १९.०० बजे बडोदिया खान से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले राकेष पिता नाथूसिंग राजपूत (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२५ रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ०६ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०४ फरवरी २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०३ फरवरी २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदंरनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजेष कुमार, संतोष, गोकुल तथा राजेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०३ फरवरी २०११ को १४.०० बजे लसूडिया थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले रविदास नगर इंदौर निवासी नारायण पिता गंगासिंह (४०) तथा कैलोद काकड निवासी जीवन पिता अंतरसिंह (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०४ फरवरी २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०३ फरवरी २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवास नाका इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पंचवटी कॉलोनी लसूडिया निवासी पंकज पिता देवीदास (२३) तथा परदेषीपुरा इंदौर निवासी सुनील पिता संतोष (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०३ फरवरी २०११ को १९.०० बजे महल कचहरी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राहुल पिता महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।