Tuesday, January 9, 2018

फांसी पर लटकर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाली महिला को, पुलिस की डायल-100 द्वारा त्वरित कार्यवाही कर फंदे से उतारकर बचायी जान


इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2018-प्रदेश में किसी अप्रिय स्थिति व अपराध नियत्रंण एवं आम नागरिकों को समय पर सहायता पहुंचाने के उद्‌देश्य से, राज्य स्तर पर पुलिस की डायल-100 सेवा मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में कल दिनांक 08.01.18 को शाम के समय बीच डायल-100 भोपाल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत लाल मल्टी हुक्माखेड़ी में एक महिला कुछ परेशानी के कारण आत्महत्या करने का प्रयास कर रही है।

उक्त सूचना पर पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की एफआरवी-28 के पायलट हेमंत शर्मा व उसमें उपस्थ्ति सउनि गोपालदास गंगराड़े तथा आर. यशवंत गेहलोत तत्काल मौके पर पहुंचे तो वहां पर गेट बंद मिला, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तोड़कर खुलवाया गया तो, उसमें एक महिला फांसी पर लटकी मिलीं, जिसे एफआरवी की टीम द्वारा नीचे उतरवाया गया। उक्त महिला की सांसे चल रही थी, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जो वर्तमान में जीवित है, जिसका ईलाज चल रहा है। महिला द्वारा फांसी लगाकर,आत्महत्या के प्रयास करने के कारणों की जांच पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वार प्रकरण कायम कर की जा रही है। इस प्रकार पुलिस द्वारा सक्रियता व त्वरित कार्यवाही के कारण, अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास कर रही एक महिला की जान बचाने में सफलता प्राप्त हुई है।

क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में अवैध हथियारों की तस्करी/खरीद-फरोखत करने वाले 08 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 12 अवैध हथियार (पिस्टल/कट्टे/रिवाल्वर) सहित 08 जिन्दा कारतूस पुलिस ने किये बरामद कार्यवाही में अवैध हथियार बनानें वाला धार निवासी, सिकलीगर भी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2018- शहर में अवैध हथियारों की खरीद/फरोखत, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ कर, आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसुफ कुरैद्गाी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम को इस कडी में कार्यवाही करनें हेतू समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर ऐसे अपराधियों की पतारसी की गई। कार्यवाही करनें के दौरान जानकारी मिली कि सिकलीगरों व्दारा लगातार अवैध हथियारों कानिर्माण कर इन अवैध हथियारों को इंदौर शहर व उसके आसपास बेचा जा रहा है। उक्त जानकारी के आधार पर सम्पर्क सूत्रों से ज्ञात हुआ कि दिनांक 08/01/18 को लालबाग जिला धार निवासी सिकलीगर मैहरसिहं पिता जशवंतसिहं सिकलीगर अवैध हथियारों की डिलेवरी देने इंदौर आ रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना जूनी इंदौर की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर, सिकलीगर व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। पकड़े गये सिकलीगर का नाम 1. मैहरसिहं पिता जशवंतसिंह सिकलीगर उम्र 37 साल नि. लालबाग जिला धार म.प्र. व उसके साथी का नाम मनीष पिता भगवानसिहं चौहान उम्र 44 साल नि. 1228 भागीरथपुरा इंदौर, जों अवैध हथियार खरीदनें के लिए आया था। आरोपियों की तलाशी लेने पर 3 कट्टे व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। आरोपी मैहरसिहं से  पूछताछ करने पर आरोपी ने इंदौर शहर में कई लोगों को अवैध हथियार बेचना स्वीकार किया व उनके नामों का खुलासा किया जिन्हें उसने अवैध हथियार बेचे थे।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी मैहरसिहं सिकलीगर कई सालों से अवैध हथियारों का निर्माण करता आ रहा हैव उन हथियारों को इंदौर शहर व उसके आसपास के सामावर्ती इलाकों में बेचने का काम कर रहा है, आरोपी मैहरसिहं सस्ते दामों में कच्चा लोहा खरीद कर उनसे पिस्तोल व देशी कट्टे बनाता था, इन पिस्तोल को 15000-20000 रुपये में ग्राहक को बेच देता था। अन्य आरोपी मनीष चौहान भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है जो शराब व जुआ सट्टे खेलने का आदि है ।
मैहरसिहं से प्राप्त जानकारी के आधार पर बाणगंगा निवासी  3. अनिल पिता मनोहरलाल बौरासी उम्र 31 साल नि. 518 भागीरथपुरा रुचि टेन्ट हाऊस के पास वाली गली इंदौर  4. सोनू उर्फ सूरज पिता आनन्दसिहं चौहान उम्र 27 साल नि. 563 भागीरथपुरा इंदौर म.प्र.  5.लेखराज यादव पिता राजाराम यादव उम्र 38 साल नि. 633 भागीरथपुरा इंदौर 6. शत्रुध्न पिता उमाशंकर निसाद उम्र 36 साल नि. न्यूप्रिंस नगर बाणगंगा इंदौर 7. सौरभ पिता श्रवण कटियार जाति कुर्मी उम्र 24 साल नि.98 कुम्हारखाडी इंदौर को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने पुलिस थाना बाणगंगा के साथ संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया।  उपरोक्त आरोपियों से 8 देशी कट्टे, पिस्तोल व 4 जिन्दा कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी अनिल बौरासीकई सालों से सिकलीगर मैहरसिहं से जुड़ा हुआ है जिसने कई बार मैहरसिहं से हथियार की खरीद फरोखत की है व अपने अन्य साथियों को भी हथियार दिलवाये है । आरोपी अनिल के खिलाफ पूर्व में आर्म्‌स एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबध्द है। इसी प्रकार आरोपी सोनू व सूरज भी सिकलीगर से पिछले 4-5 सालों से जुडें है, जिनका सिकलीगर गिरोह से अच्छा सम्पर्क है व आरोपी सोनू के खिलाफ थाना बाणगंगा अन्तर्गत अवैध हथियार व अन्य अपराध पंजीबध्द है। इसी प्रकार मैहरसिहं सिकलीगर से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना हीरानगर पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी 8. शुभम पिता विजयसिहं पंवार उम्र 19 साल नि. लवकुश विहार कालोनी एमआर.10 इंदौर को गिरफ्तार किया गया आरोपी के पास से एक पिस्टल जिन्दा कारतूस सहित बरामद किया आरोपी शुभम शराब व अन्य मादक पदार्थों के सेवन का आदी है इसी वजह से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो  गया ।
विगत कुछ वर्षो मे हुई आपराधिक वारदातों मे जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातों मे ज्यादातर अवैध हथियारों की सप्लाई शहर की सीमा से जुडे अन्य जिलों के सिकलीगरो द्वारा प्रमुख रुप सेकी जाती रही है। इसी के मद्देनजर क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से 12 अवैध हथियार 08 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। इस कार्यवाही मे थाना बाणगंगा, जूनीइन्दौर, हीरानगर द्वारा क्राईम ब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को पकडे जाना मे योगदान प्रदान कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस व्दारा अभी तक 200 से ज्यादा अवैध हथियारों को बरामद किया जा चुका है व इन हथियारों को निर्माण करने व इनकी खरीद फरोखत करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है, जिससे शहर मे कुखयात अपराधियों द्वारा हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग कर होने वाली घटनाओ मे कमी आई है ।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 103 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 51 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 52 आरोपियों, इस प्रकार कुल 103 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

14 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जनवरी 2018 को 04 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2018 कों मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अयोध्यापुरी कालोनी क्रिश्चयन के पास दिवार की आड में और लत्राराजें स्कुल के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सलीम पिता बाबू खां, देवेंद्र पिता घनश्याम, मनीष पिता अशोक खटीक, छुट्‌टन पिता इंदू खां और शाकिब पिता रईस शेख, राजा पिता मांगीलाल यादव,शाहरूख पिता अब्दुल बारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।             
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 563 भागीरथपुरा इंदौर निवासी सुरेश पिता आनंद सिह चौहान और 40 न्यु तुलसी नगर इन्दौर निवासी शत्रुघन पिता उमाशकंर निसात और 98 कुम्हारखाडी इन्दौर निवासी सौरभ पिता सारवान और 518 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी अनिल पिता मनोहर और 637 सांई मंदिर के पास भागीरथपुरा इन्दौर निवासी लेखराज पिता राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 जनवरी2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 115 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जनवरी 2018 को 04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 115 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2018-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2018 कों 16.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सिलोदा बुजुर्ग ओडी के पास  थाना सांवेरइन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जाहिद पिता अजीज, शाकिर पिता रमजान, सलीम पिता कल्लु, शाबिर पिता नन्नु खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।     
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 जनवरी 2018- पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिलीप नगर और बिसनावदा फाटा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, दिलीप नगर इंदौर निवासी सजंय पिता लक्ष्मीनारायण मेवाडी और धरनावदा इन्दौर निवासी भेरूसिंह पिता सिद्धराज राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2018 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिन्सी इन्दौर से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, 45/1 रामगंज जिंसी इन्दौर निवासी सागर यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 ग्राम अवैध भांगजप्त की गयी।
                पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2018 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रपट के पास थाना खुडैल इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम खिमाना इन्दौर निवासी बहादुर सिंह पिता भगवान सिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2018-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालानी नगर सब्जी मंडी 51 सगंम नगर के पास और कालानी नगर संब्जी मंडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मजदुर चौक संगम नगर इन्दौर निवासी पप्पू उर्फ सुनिल पिता बाबूलाल और सानू उर्फ चाइना पिता मोहन शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।