इन्दौर-दिनांक
09 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 जनवरी 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 51 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 52
आरोपियों, इस प्रकार कुल 103 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
14
आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 09 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 08 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 09 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 09 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जनवरी 2018 को
04 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 83
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08
जनवरी 2018 कों मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अयोध्यापुरी कालोनी क्रिश्चयन
के पास दिवार की आड में और लत्राराजें स्कुल के पास इन्दौर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सलीम पिता बाबू खां, देवेंद्र
पिता घनश्याम, मनीष पिता अशोक खटीक, छुट्टन पिता
इंदू खां और शाकिब पिता रईस शेख, राजा पिता मांगीलाल यादव,शाहरूख
पिता अब्दुल बारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें
जप्त किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 जनवरी 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08
जनवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 563 भागीरथपुरा
इंदौर निवासी सुरेश पिता आनंद सिह चौहान और 40 न्यु तुलसी नगर
इन्दौर निवासी शत्रुघन पिता उमाशकंर निसात और 98 कुम्हारखाडी
इन्दौर निवासी सौरभ पिता सारवान और 518 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी अनिल पिता
मनोहर और 637 सांई मंदिर के पास भागीरथपुरा इन्दौर निवासी
लेखराज पिता राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त
कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
05
आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 09 जनवरी2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 08 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 15 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 115
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 09 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जनवरी 2018 को
04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 115
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 जनवरी 2018-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 08
जनवरी 2018 कों 16.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम
सिलोदा बुजुर्ग ओडी के पास थाना
सांवेरइन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जाहिद
पिता अजीज, शाकिर पिता रमजान, सलीम पिता कल्लु,
शाबिर
पिता नन्नु खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त
किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 09 जनवरी 2018- पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 08
जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिलीप नगर और बिसनावदा फाटा
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, दिलीप नगर इंदौर
निवासी सजंय पिता लक्ष्मीनारायण मेवाडी और धरनावदा इन्दौर निवासी भेरूसिंह पिता
सिद्धराज राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें कीमत की 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2018 को 14.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिन्सी इन्दौर से अवैध भांग ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 45/1 रामगंज जिंसी इन्दौर निवासी सागर यादव
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 ग्राम अवैध
भांगजप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 08
जनवरी 2018 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रपट
के पास थाना खुडैल इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
खिमाना इन्दौर निवासी बहादुर सिंह पिता भगवान सिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 जनवरी 2018-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 08
जनवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालानी नगर सब्जी मंडी 51
सगंम नगर के पास और कालानी नगर संब्जी मंडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, मजदुर चौक संगम नगर इन्दौर निवासी पप्पू उर्फ सुनिल पिता बाबूलाल और
सानू उर्फ चाइना पिता मोहन शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक
चाकू जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।