Monday, March 17, 2014

02 जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 मार्च 2014- पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2014 को ऋषि पैलेस द्वाराकापुरी इन्दौर निवासी चंदर पिता काशीराम साहू (36) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
          पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी चंदर साहू एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी चंदर पिता काशीराम साहू निवासी ऋषि पैलेस द्वाराकापुरी इन्दौर  को 16 मार्च 2014 को 11.45 बजे द्वाराकापुरी शराब दुकान के पास से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस चंदन नगर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
          इसी प्रकार पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2014 को सोमनाथ की जूनी चाल निवासी सोनू उर्फ रितेश पिता उदयंिसंह खगार (23) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरणदर्ज किया है। 
            सोनू उर्फ रितेश खगार एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए सोनू उर्फ रितेश पिता उदयसिंह खगार निवासी-153 सोमनाथ की जूनी चाल को 16 मार्च 2014 को 14.50 बजे उसके घर से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस एमआईजी द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

17 आदतन, 19 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन तथा 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

17 स्थायी, 23 गिरफ्तारी, 64 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 17 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 मार्च 2014 को 17 स्थायी, 23 गिरफ्तारी व 64 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑं खेलते मिलें 21 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2014 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हनुमान मंदिर के पीछे नेहरू नगर रोड नं-6 इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें उमेश, राजेश, अमित, दिनेश, आशीष, जीवन, दीपक, मुकेश, राजेन्द्र, मनोहर एवं मनोज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 82 हजार 740 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2014 को 19.30 बजे, दैनिक भास्कर के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें संतोष, मो.साजिद, विपिन एवं मो. साकिर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10600 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2014 को 12.10 बजे, शिवकंठ नगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें मुलाजम, प्रेमनारायण, सतेन्द्र, रामकिशन, नेकराम एवं जितेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3400 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 मार्च 2014- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेन्तार्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले जितेन्द्र पिता सुनिल बैरवा (19) निवसी-नेहरू नगर, प्रदीप पिता डालचंद्र नागर (18) निवासी-लाला का बगीचा, चंदर पिता मांगीलाल भील (28) निवासी-भील मोहल्ला लिम्बोदी तथा धर्मेन्द्र पिता हटेसिंह (26) निवासी-ग्राम असरावद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12480 रूपयें कीमत की 220 क्वाटर अवैध देशी शराब तथा 24 अवैध बीयर की बाटलें जप्त की गयी।
           पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2014 को 21.08 बजे, महारानी रोड़इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले दीनदयाल नगर सुखलिया निवासी विजय पिता द्वाराकाप्रसाद गौर (53) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4510 रूपयें कीमत की 11 बाटल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2014 को फूलमण्डी चौराहा एवं नन्दलालपुरा चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले ई सेक्टर सुदामा नगर निवासी-मनोज पिता रमेश एवं छत्रीबाग निवासी-अशोक पिता रमेश जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3945 रूपयें कीमत की 6 बाटल अवैध अंग्रेजी शराब तथा 21 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
            पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2014 को 16.45 बजे, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले ग्राम अंजटी थाना-मोघटरोड़ जिला खण्डवा निवासी अशोक पिता लखन हिरवे (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3500 रूपयें कीमत की 05 बाटल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
            पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2014 को 21.45 बजे, क्रिश्चियन एमिनेंट स्कूल के सामने एमआईजी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले न्यू गौरी नगर निवासीहुकुमचंद्र पिता रामकिशन वर्मा (41) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 05 बाटल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
            पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2014 को 19.45 बजे, माणिक बाग ब्रिज के नीचे इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले नार्थ तोड़ा इन्दौर निवासी-मनीष पिता ओमप्रकाश कुरील (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2014 को 17.00 बजे, ग्राम अत्याना मेन रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले ग्राम कंटकोदा निवासी हाकम उर्फ यशवंतसिंह पिता देवीसिंह (49) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 28 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 मार्च 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2014 को 00.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेशीपुरा चौराहाइन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले स्कीम नं-78 ए सेक्टर इन्दौर निवासी विक्रम पिता भगवानदास अनभूले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 खुफरी जप्त की गयी।
          पुलिस थाना एमजीरोड़ द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2014 को 09.55 बजे, नगर निगम टैम्पो स्टैण्ड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, शिवकंठ नगर सांवेर रोड़ इन्दौर निवासी राकेश पिता शिवसिंह ठाकुर (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2014 को 17.10 बजे, ग्राम हासलपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता प्रतापसिंह (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।