Tuesday, October 2, 2018

टाटा मैजिक व ऑटो रिक्शा चोरी करने वाले 2 शातिर वाहन चोर अपने 3 नाबालिक साथियों सहित पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में। आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो टाटा मैजिक व एक ऑटो रिक्शा बरामद



इंदौर- 02 अक्टूबर 2018- शहर में वाहन चोरियों की रोकथाम हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इस दिशा में प्रभावी  कार्यवाही हेतु  दिशा निर्देश दिए गए। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेंद्र सिंह चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री सुरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना खजराना द्वारा चोरी गई दो टाटा मैजिक व एक ऑटो रिक्शा के साथ 2 वाहन चोरों को उनके 3 अपचारी बालक साथियों सहित  गिरफ्त में लिया गया है।

दिनांक 2 सितंबर 2018 को फरियादी सईद पिता अब्दुल गनी निवासी नाहरशाह नगर खजराना इंदौर द्वारा थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट करने पर की उसकी मैजिक क्रमांक एमपी 09 टी 4893 की कोई अज्ञात बदमाश नाहरशाह नगर से रखे स्थान से चुरा कर ले गया है, जिस पर से अपराध 800/18 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह दिनांक 18 सितंबर 2018 को फरियादी मोहम्मद कल्लू खान पिता जाफर खान निवासी अशरफी नगर खजराना द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट करने पर की उसकी टाटा मैजिक नंबर एम.पी.-09/टीए-9284 कोई अज्ञात बदमाश बंगाली मैदान से चुराकर ले गया है जिस पर अप. 846/18 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया।साथ ही दिनांक 27 सितंबर 2018 को फरियादी इमरान पिता मुन्ना का निवासी संजीव नगर खजराना इंदौर द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट करने पर की कोई अज्ञात बदमाश उसका ऑटो रिक्शा पैसेंजर क्रमांक एमपी-09/आर-4510 को कोई चुरा कर ले गया है, जिस पर अपराध क्रमांक 872/18 धारा 379 भादवि  का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस थाना खजराना की टीम उक्त वाहन चोरियों के आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, हर संभव प्रयास कर रही थी। इसी दौरान दिनांक 30 सितंबर 2018 को रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की चोरी गया आटो क्रमांक एमपी-09/आर-4510, मयूर हॉस्पिटल के पास खाली ग्राउंड में लेकर दो लड़के व अन्य खड़े हैं। उक्त सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर घेराबंदी कर आरोपी-
 1.सद्दाम पिता फारूक उम्र 22 साल निवासी अशर्फी नगर खजराना इंदौर
2.मोहम्मद जावेद पिता मोहम्मद जाकिर अंसारी उम्र 22 साल निवासी रोशन नगर खजराना इंदौर व  इनके 3 नाबालिक साथियों को पकड़ा। आरोपियों कोथाना लाकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा पहले तो आनाकानी की गई लेकिन हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उक्त ऑटो रिक्शा चोरी का होना बताया तथा अन्य दो मैजिक भी तीनो द्वारा मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। जिनसे उक्त आटो व दोनों मैजिक वाहन विधिवत जप्त किए गए।
आरोपियों/बाल अपचारी के विरुद्ध पंजीबद्ध प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों/बाल अपचारी को सक्षम न्यायालय पेश किया गया।

        उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ  अधिकारियों  के मार्गदर्शन में प्रभारी खजराना  प्रीतम सिंह ठाकुर,  स उ नि  तुकाराम वर्मा , प्रधान आरक्षक  मुकाम सिंह,  प्रधान आरक्षक किशोर व आरक्षक पंकज  का सराहनीय  योगदान रहा ।



इन्दौर यातयात पुलिस अब, ट्रेफिक एंथम के जरिये भी करेगी, लोगों को यातायात नियामों के प्रति जागरूक



इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर 2018- माननीय मुखयमंत्री महोदय के निर्देश के अनुक्रम में प्रदेश में हो रही वाहन दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर नियत्रंण के लिए प्रदेश स्तर पर प्रथम चरण में दिनांक 04.09.2018 से 11.09.2018 तक सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता हेतु अभियान चलाया गया था। इसी तारतम्य में द्वितिय चरण के अन्तर्गत आज दिनांक 02.10.2018 को पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर में यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से ट्रेफिक एंथम का शुभारम्भ पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनायणचारी मिश्र के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस एंथम को रेडियों एफ.एम, सिनेमाघरों, इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं चौराहों पर लगे पीए सिस्टम के माध्यम से प्रसारण कर आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा।
इन्दौर ट्रैफिक पुलिस इस एंथम को सिटीजन कॉप फाउंडेशन के व्दारा, पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनाायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में तैयार किया गया। इस एंथम को तैयार करने में निम्नलिखित महानुभावों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया-

गीत एवं प्रोजेक्ट परिकल्पनाः-  पंकज क्षीरसागर और राकेश जैन,
गीतकारः-  विकास करंदीकर और पंकज क्षीरसागर,
गायक :-  नवदीप धतरा एवं अक्षय शर्मा,
संगीत :-  अर्पित शर्मा, विशेष
सहयोगः-  कनकश्री कुलकर्णी , स्वपिल महिंद्रे, गोविन्द विद्यार्थी,
वीडियो टीमः-  स्टूडेंट्‌स ऑफ स्वरांगण म्यूजिक स्कूल,
फिल्म डायरेक्शन:-  स्वपिल महिंद्रे, गोविन्द विद्यार्थी,
विशेष सहयोग :-  कनकश्री कुलकर्णी, सावनी का रहा।



प्रतिबंधित चंदन की लकड़ी को कार में रखकर, बेचने कीफिराक में घूम रहे दो आरोपी गिरफ्तार।


§  
            आरोपियों के कब्जे से लाखों रूपये मूल्य की चन्दन की लकडी व नैनो कार बरामद।
            अपने शौक पूरा करने के लिये देते थे आरोपी, वारदात को अंजाम।

इंदौर- 02 अक्टूबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण तथा प्रतिबंधित वस्तुओं जैसे चंदन की लकड़ी आदि की अवैधानिक तरीके से तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच व टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राइम ब्रांच एवं थाना-छोटी ग्वालटोली की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना-छोटी ग्वालटोली के अपराध क्रमांक-129/17 धारा 379 भादवि में अज्ञात आरोपियो को ज्ञात कर आरोपी- 01. संजय पिता राम निवास तिवारी उम्र 39 साल नि. 292 स्कीम नम्बर 103 जय माता दी गार्डन के पास थाना-राजेन्द्रनगरइंदौर व 02. प्रफुल्ल पिता प्रहलाद दास जी पोरवाल उम्र-38 वर्ष निवासी-54 उदापुरा थाना-पंढरीनाथ इंदौर को पकड़ा गया। उक्त आरोपियों के कब्जे से टाटा नैनो कार क्रमांक- एमपी-09/सीएफ-1707 में रखी 87 किलो चंदन की लकडी कीमती करीब 02 लाख रूपये को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी टाटा नैनो कार में चन्दन की लकडी को लेकर शहर में बेचने की फिराक में थे जिन्हे मुखबीर की सूचना पर घेराबन्दी कर पकडा गया।
आरोपी संजय तिवारी बीकॉम तक पढा होकर के प्रायवेट जॉब करता है तथा आरोपी प्रफ्फुल कक्षा 12वी तक पढा हो कर आर.एस. ज्वैलर पर काम करता है। ये लोग महगें शौक के चलते अपने खर्चो की पूर्ति हेतु अवैध रूप से चन्दन की लकडी की तस्करी का कारोबार कर रहे थे। प्रफ्फुल के द्वारा नैनो कार एमपी-09/सीएफ-1707 का उपयोग किया जा रहा था। चंदन लकडी की कटाई व अन्य सप्लायरो के बारे में भी आरोपियों से जानकारी ली जा रही है। चंदन लकडी कटाई की घटना इंदौर के रेसीडेन्सी क्षेत्र में भी हुई हैं इसके बारे में तथा आरोपीयों के पास इतनी भारी मात्रा में चन्दन की लकडी कहां से आई व अन्य चंदन चोरी की घटना के बारेंमे भी पूछताछ की जा रही है




ग्रामीण क्षेत्रों में विघुत तार चोरी करने वाले गिरोह के 5 आरोपी, पुलिसथाना बेटमा की गिरफ्त में।


·       
·        आरोपियों के कब्जे से चोरी के एल्युमिनियम विघुत तार के 08 बण्डल कीमती 1,50,000 रू. जप्त।

इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर 2018- इन्दौर जिले में चोरी/नकबजनी व लूट आदि की घटनाओं पर नियत्रंण तथा इन वारदातों में संलिप्त आरोपियों की पतारसी कर, उनकी  गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायाणचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधिक्षक मंहू श्री नागेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री आर.के. राय नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बेटमा द्वारा विघुत तार की चोरी करने वाले गिरोह के 05 आरोपियों को मय चोरी के 8 तारों के बण्डल के साथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बेटमा पर दिनांक 01.10.18 को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अटावदा, रंगवासा, छोटा बेटमा, दौलताबाद आदि ग्रामीण क्षेत्रों में विघुत मण्डल के तार चोरी करने वाले गिरोह के चोर, मारूति वैन क्रं एमपी-09/बीए-9832 में चोरी के तार भरकर, ग्राम रंगवासा से बेटमा होकर पीथमपुर तरफबेचने के लिये जा रहे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बेटमा द्वारा तत्काल टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही हेतु देपालपुर रोड़ कस्बा बेटमा रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, घेराबंदी कर विघुत तार गिरोह के पांच सदस्यों 1. राधेश्याम ढोली, 2. भीमसिंह जाट, 3. राजकुमार गारी, 4. अनिल ढोली तथा 5. बंटी ढोली को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से एल्युमिनियम तार के 08 बण्डल, लगभग कीमती 1,50,000 रूपयें के जप्त किये गये।  पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर मान. न्यायालय में पेश कर आरोपियों का पीआर लिया गया। पी.आर. अवधि में आरोपियों से उनके गिरोह के अन्य सदस्यों व तार चोरी आदि की अन्य वारदातों के बारें में पूछाताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिह सिसोदिया, उनि बिहारी सावले, पीएसआई रोशनी जैन, सउनि सत्यराम सिंह आरौलिया, सउनि गुजरा बारिया, प्रआर. 2562 मोहन, प्रआर. 344 श्रवणसिह, आर.3287 शिवा तथा सैनिक 61 मधुसूदन की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।



युवती को अनावश्यक कॉल कर परेशान करने वाला, मनचला नाबालिक, वी.केयर.फॉर.यू. (क्राइम ब्रांच) की गिरफ्‌त मे।


·     
·        युवती को बार-बार कॉल कर व जान से मारने की धमकी देकर, बना रहा था मिलने के लिये दबाव।
          
इंदौर- 02 अक्टूबर 2018- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा महिलाओं को परेशान करने व छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक व त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर, महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा वी केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों के प्रकरणों मे त्वरित व उचित वैधानिक कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
            इसी अनुक्रम में पुलिस थाना भंवरकुआ इंदौरक्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका दीपिका (परिवर्तित नाम) द्वारा वी केयर फार यू (क्राईम ब्रांच) में शिकायत की थी। आवेदिका ने अपनी शिकायत मे बताया कि उसे अज्ञात नंबरो से कई दिनो से लगातार कॉल कर गाली गलौच की जा रही है एवं कॉल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका को जान से मारने की धमकी दी जा रही तथा उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार बार कॉल कर मिलने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है।
                                फरियादिया की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादिया को कॉल करने, उसको धमकाने साथ ही मिलने के लिए दबाव बनाने के परिपेक्ष्य में - अनावेदक मंदीप (परिवर्तित नात) उम्र 17 साल निवासी बजरंग नगर कांकड चंदननगर इंदौर को पकड़ा जाकर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया गया है।
            अनावेदक मंदीप ने बताया कि वह सिरपुर क्षेत्र का रहने वाला है एवं कक्षा 9 वी तक पढाई की है । अनावेदक के पिता सब्जी भाजी का व्यापार करते है। अनावेदक स्वयं शादी समारोह मे ढोलक बजाने का कार्य करता है।



अवैध मादक औषधी (अल्प्राजोलम) सहित एक आरोपी गिरफ्तार । · आरोपी अपने शौक व नशे की लत को पूरा करने के लिये बेचता था नशीली दवाईयां ।


·        
इंदौर- 02 अक्टूबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी व इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राइम ब्रांच एवं थाना-बाणगंगा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना बाणगंगा क्षेत्र से आरोपी करण पिता टीनू भाट उम्र 22 वर्ष निवासी-22 महेश गार्ड लाईन इन्दौर को पकडा। आरोपी से प्रतिबंधित नशीली गोलियों (अल्प्राजोलम) के कुल 28 पत्ते जप्त किये। उक्त आरोपी आदतन अपराधी होकर, पूर्व में भी यह थाना-मल्हारगंज तथाबाणगंगा में गिरफ्तार हो चुका है ।
आरोपी करण पिता टीनू भाट से पूछतांछ पर ज्ञात हुआ कि आरोपी मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है वह इन्दौर में अपने दादा-दादी के यहा आता है । आरोपी पिछले 02 वर्षों से अल्प्रजोलम नामक स्वापक औषधी बेच रहा है। आरोपी अपने नशे, शौक को पूरा करने व मोटर साईकिल खरीदने के लिये नशीली दवाईयों को बेचता है। आरोपी थाना-बाणगंगा क्षेत्र मे रह रहा था और शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशीली दवाईयां बेच रहा था। आरोपी कहां-कहां से दवाईयां लाता है और किस-किस को बेचता है इस संबंध में पूछतांछ की जा रही है। उक्त आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना-बाणगंगा के सुपुर्द किया गया, जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना बाणगंगा पर  अपराध क्रमांक-1057/18 धारा-8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 167 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 55 आरोपियों तथा पश्चिम क्षेत्र में 112 आरोपियों, इस प्रकार कुल 167 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 22 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 08 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर 2018-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निपानिया गांव बिजली के खंबे के पास और पिनेकल ड्रीम सिटी के पास खाली प्लाट पिपलिया कुमार से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, पकंज पिता प्रकाश सुर्यवंशी, नंदकिशोर पिता लालचंद्र कुम्हारे, प्रमोद पिता प्रहलाद सुर्यवंशी, राजेश पिता ओमकार लाल, संतोष पिता बाबूलाल सुर्यवंशी, कैलाश पिता नारायण मराठा और आनंद पितादेवीलाल, विशाल पिता बबन जामदार, दीपक पिता अशोक तावडे, अतुल पिता अशोक, मुन्नालाल पिता तेजराव जाटव, विनोद पिता बालकिशन नंदवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 22900 रू नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 01.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 10 चौराहा गुमटी के पीछे बिजली के उजालें में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, बबलू पिता रामदास कुशवाह, किशन पिता धन्नालाल जारवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 22.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव विलास पैलेस कौटिल्य क्लासेस के सामनें राजवाडा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 37 इंदिरा नगर इंदौर निवासी संदीप पिता जगदीश हरियाणी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सेअवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु लोहा मंडी गुमटी के पास देवास नाका से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 376 ई एस 4 स्कीम न 78 इंदौर निवासी शुभम पिता गोविंद बोराडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 22.00 बजें, परदेशीपुरा कालोनी गली न 11 बिजली के खंबें के पास सब्जी मंडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 100/6 परदेशीपुरा इंदौर निवासी ऋषभ उर्फ चानू पिता स्व मनोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2400 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

38 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्धबदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 38 आदतन व 32 बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 10 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 16.35 बजे, स्कुल के पीछे करोदिया से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजीक पिता अब्दुल शंकुर और हरिराम पिता अम्बाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तेंबरामद कियें गयें।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 15.00 बजे, फुल मंडी चौराहें के पास से सट्‌टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, मिल्लत नगर रावजी बाजार निवासी रफीक पिता इब्राहीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 650 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर 2018-        पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामा नगर झोपड पट्‌टी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सुदामा नगर झोपड पट्‌टी इंदौर निवासी दिनेश पिता मोतीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 20.10 बजें, सुलभ शौचालय के पास पंचशील नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 316 बी पंचशील नगर इंदौर निवासी कुंदन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त कीगयी।
       पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को रेती मंडी रेल्वे क्रांसिंग के पास और हरिजन मोहल्ला मकान न 625 बिजलपुर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, दिग्विजय मल्टी ब्लाक के 4/76 अहिरखेडी हवाबंगला निवासी संजय पिता खेमराज और 625 बिजलपुर निवासी तुलसीबाई पति संतोष परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 19.10 बजें, पुराना डिपो के पास जिंसी हाट मैदान से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 2/3 पिंटु यादव के मकान के पास शकंरगंज जिंसी मल्हारगंज निवासी दीपक पिता तुलसीराम शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 13.30 बजे, महुनाका चौराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, श्रमिक कालोनी राऊ इंदौर निवासी विशाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 17.30 बजें, सुरतीपुरा सरकारी स्कुल के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुएमिलें, सुरतीपुरा निवासी दुर्गेश पिता रामप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 16.35 बजें, शमशान घाट के पास भाटखेडी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भाटखेडी इंदौर निवासी हरिदास पिता बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 19.30 बजें, ग्राम आगरा से अहीरखेडी के रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम आगरा निवासी चदंर पिता मुलचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर चौराहा हनुमान मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकरघूमतें हुए मिलें, 155 राहुल गांधी नगर निवासी संतोष पिता ताराचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 18.15 बजें, गणेश मंदिर के सामनें अर्जुन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 51/3 अर्जुनसिंह नगर जूना रिसाला इंदौर निवासी सुभाष पिता सीताराम जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक संत्तुर जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सी23 दिग्विजय मल्टी हवाबंगला अहीरखेडी इंदौर निवासी विक्की पिता सूपडा जाधव और 49 अहीरखेडी मल्टी थाना द्वारकापुरी निवासी राजेश पिता गोपाल मोहरें और म न 1901 जें ब्लाक आजादपुर जांहगीरपुरी दिल्ली निवासी मो अरमान पिता मो यूसूफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 12.20 बजें, गायकवाड चौराहा आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गायकवाडइंदौर निवासी नरेंद्र पिता देवराज पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।