Tuesday, October 2, 2018

इन्दौर यातयात पुलिस अब, ट्रेफिक एंथम के जरिये भी करेगी, लोगों को यातायात नियामों के प्रति जागरूक



इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर 2018- माननीय मुखयमंत्री महोदय के निर्देश के अनुक्रम में प्रदेश में हो रही वाहन दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर नियत्रंण के लिए प्रदेश स्तर पर प्रथम चरण में दिनांक 04.09.2018 से 11.09.2018 तक सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता हेतु अभियान चलाया गया था। इसी तारतम्य में द्वितिय चरण के अन्तर्गत आज दिनांक 02.10.2018 को पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर में यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से ट्रेफिक एंथम का शुभारम्भ पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनायणचारी मिश्र के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस एंथम को रेडियों एफ.एम, सिनेमाघरों, इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं चौराहों पर लगे पीए सिस्टम के माध्यम से प्रसारण कर आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा।
इन्दौर ट्रैफिक पुलिस इस एंथम को सिटीजन कॉप फाउंडेशन के व्दारा, पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनाायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में तैयार किया गया। इस एंथम को तैयार करने में निम्नलिखित महानुभावों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया-

गीत एवं प्रोजेक्ट परिकल्पनाः-  पंकज क्षीरसागर और राकेश जैन,
गीतकारः-  विकास करंदीकर और पंकज क्षीरसागर,
गायक :-  नवदीप धतरा एवं अक्षय शर्मा,
संगीत :-  अर्पित शर्मा, विशेष
सहयोगः-  कनकश्री कुलकर्णी , स्वपिल महिंद्रे, गोविन्द विद्यार्थी,
वीडियो टीमः-  स्टूडेंट्‌स ऑफ स्वरांगण म्यूजिक स्कूल,
फिल्म डायरेक्शन:-  स्वपिल महिंद्रे, गोविन्द विद्यार्थी,
विशेष सहयोग :-  कनकश्री कुलकर्णी, सावनी का रहा।



No comments:

Post a Comment