Tuesday, October 2, 2018

युवती को अनावश्यक कॉल कर परेशान करने वाला, मनचला नाबालिक, वी.केयर.फॉर.यू. (क्राइम ब्रांच) की गिरफ्‌त मे।


·     
·        युवती को बार-बार कॉल कर व जान से मारने की धमकी देकर, बना रहा था मिलने के लिये दबाव।
          
इंदौर- 02 अक्टूबर 2018- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा महिलाओं को परेशान करने व छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक व त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर, महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा वी केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों के प्रकरणों मे त्वरित व उचित वैधानिक कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
            इसी अनुक्रम में पुलिस थाना भंवरकुआ इंदौरक्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका दीपिका (परिवर्तित नाम) द्वारा वी केयर फार यू (क्राईम ब्रांच) में शिकायत की थी। आवेदिका ने अपनी शिकायत मे बताया कि उसे अज्ञात नंबरो से कई दिनो से लगातार कॉल कर गाली गलौच की जा रही है एवं कॉल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका को जान से मारने की धमकी दी जा रही तथा उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार बार कॉल कर मिलने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है।
                                फरियादिया की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादिया को कॉल करने, उसको धमकाने साथ ही मिलने के लिए दबाव बनाने के परिपेक्ष्य में - अनावेदक मंदीप (परिवर्तित नात) उम्र 17 साल निवासी बजरंग नगर कांकड चंदननगर इंदौर को पकड़ा जाकर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया गया है।
            अनावेदक मंदीप ने बताया कि वह सिरपुर क्षेत्र का रहने वाला है एवं कक्षा 9 वी तक पढाई की है । अनावेदक के पिता सब्जी भाजी का व्यापार करते है। अनावेदक स्वयं शादी समारोह मे ढोलक बजाने का कार्य करता है।



No comments:

Post a Comment