इन्दौर -दिनांक 03 मार्च 2012- इंदौर शहर में शादी के दौरान मेरिज गार्डनों में बढ़ती चोरी को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. साईं मनोहर ने क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय व उपपुलिस अधीक्षक जितेंन्द्र सिंह को चोरी नियंत्रित करने के निर्देद्गा दिये इस पर टी.आई. जयंत सिंह राठौर की टीम को लगाया गया। टीम द्वारा भंवरकुआ क्षेत्र में गार्डनों पर नजर रखी गई, मुखबिर की सूचना पर देवेन्द्र पिता विजेन्द्र सांसी (19) निवासी ग्राम कड़िया तहसील व थाना पचोर जिला राजगढ़ मप्र. एवं बसन्त उर्फ शक्ती मानसिंह (19) निवासी ग्राम कड़िया तहसील व थाना पचोर जिला राजगढ़ मप्र. को पकड़ा गया। पूछतांछ पर दोनों ने भंवरकुआ, राजेन्द्र नगर एवं विजय नगर इंदौर में तथा गुड़गांव हरियाणा में तीन वारदातें एवं एक वारदात दिल्ली के मेरिज गार्डन में करना कबूल किया तथा इनसे चोरी किये गये 23 हजार नगदी जप्त किये गये। ये लोग इंदौर के होटलों मे कमरे लेकर रहते थे तथा गार्डनों की रेकीकर शादी पर्टियों में बच्चों से एवं स्वयं वारदातें करना बताया। पूछतांछ जारी है तथा कई वारदातों मिलने की संभावना हैं। उपरोक्त टीम में सउनि विजेन्द्र जाट, भारत सिंह, प्रआर. नाथूराम दुबे, रामअवतार दीक्षित, अनिल सिलावट एवं आरक्षक श्याम पटेल, रमेद्गा, अवधेद्गा, चंदर, रणवीर, देवेन्द्र, धमेन्द्र, जितेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।
Saturday, March 3, 2012
कुखयात गुण्डें रिवाल्वर सहित गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 03 मार्च 2012- इंदौर शहर में होली व रंगपंचमी के त्योहार पर शांती व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. साईं मनोहर ने क्राइम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय व उपपुलिस अधीक्षक श्री जितेंन्द्र सिंह को निर्देद्गा दिये इस पर टी.आई. जयंत सिंह राठौर की टीम को लगाया गया। टीम द्वारा शहर में बदमाद्गाों पर नजर रखी गई। मुखबिर की सूचना पर एमआईजी थाना ,क्षेत्र का कुखयात गुण्डा धीरज पिता नन्नूलाल भोई निवासी नेहरू नगर एवं नीरज पिता संभूलाल निवासी पाटनीपुरा को गिरफ्तार कर इनके पास से रिवाल्वर जप्त की गई। उचित वैधानिक कार्यवाही हेतु एमआईजी थाने के सुपुर्द किया गया है। उपरोक्त टीम में सउनि विजेन्द्र जाट, प्रआर. नाथूराम दुबे, रामअवतारदीक्षित, अनिल सिलावट एवं आरक्षक श्याम पटेल, रमेद्गा, अवदेद्गा, चंदर, देवेन्द्र, धमेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।
Labels:
अवैध हथियार,
गिरफ्तारी
अवैध हथियार रखने व बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 03 मार्च 2012- इंदौर शहर में होली व रंगपंचमी के त्योहार पर शांती व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. साईं मनोहर ने क्राइम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय व उपपुलिस अधीक्षक श्री जितेंन्द्र सिंह को निर्देद्गा दिये इस पर उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह परमार की टीम को लगाया गया। टीम द्वारा शहर में बदमाद्गाों पर नजर रखी गई। मुखबिर की सूचना पर बाणगंगा थाना क्षेत्र का विनोद पिता बालूजी अखण्ड (25) निवासी ग्राम वारोली इंदौर तथा राजेद्गा पिता नब्बू अजमेरा (24) निवासी सदर को गिरफ्तार कर तलाद्गाी लेने पर इनके कब्जे से 02 पिस्टल, दो कारतूस एवं 315 बोर का देद्गाी कट्टा मिला। आरोपी विनोद पूर्व में भी अवैध हथियार रखने के मामले में भी गिरफ्तार किया जा चुका है। उपरोक्त टीम प्र.आर. नरेन्द्र सिह आरक्षक भगवान सिंह, जितेन्द्र परमार, मनीष तिवारी, राजेद्गा पाटिल, रामप्रकाद्गा बाजेपेयी, संतोष सेंगर तथा अशोक दांगी का सराहनीय योगदान रहा। उक्तअरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया।
Labels:
अवैध हथियार,
गिरफ्तारी
“USE OF IT IN POLICE WORK” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ
इन्दौर -दिनांक 03 मार्च 2012- म.प्र. पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुखयालय भोपाल द्वारा ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट, गृहमंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से “USE OF IT IN POLICE WORK” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन होटल रेडिशन में दिनांक 03 एवं 04 मार्च 2012 को किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्घाटन ए.डी.जे. ट्रेनिंग श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा, विशेष अतिथि श्री राज कनोजिया ए.डी.जे. पद्गिचम बंगाल की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अतिरिक्त पुलिस महानिदेद्गाक (अग्निशमन) श्री अशोक दोहरे द्वारा प्रतिभागियों को साइबर क्राइम एवं इंटरनेट से जुड़े कई पहलुओं से अवगत कराया गया।
दूसरे सत्र में श्री पी. कृष्णा शास्त्री फोरेन्सिक एक्सपर्ट, केन्द्रीय फारेन्सिक प्रयोगशाला (CFSL) हैदराबाद द्वारा कम्प्यूटर एवं इंटरनेट से जुड़े अपराधों में साक्ष्य संकलन तथा इसमें नवीनतम तकनीको के प्रयोग के बारे में व्याखयान दिया गया। ज्ञातव्य है कि कार्यशाला में लगभग 2 दर्जन आई.पी.एस. अधिकारी एवं लगभग 75 उपपुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकस्तर के अधिकारियों के अतिरिक्त माननीय न्यायाधीशगण, सेना के अधिकारी व दूरसंचाार कंपनियों से जुड़े अधिकारियों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शकर द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन ए.आई.जी. टे्रनिंग श्री विनीत कपूर द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन डी.एस.पी. क्राइम ब्रांच श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।
दूसरे सत्र में श्री पी. कृष्णा शास्त्री फोरेन्सिक एक्सपर्ट, केन्द्रीय फारेन्सिक प्रयोगशाला (CFSL) हैदराबाद द्वारा कम्प्यूटर एवं इंटरनेट से जुड़े अपराधों में साक्ष्य संकलन तथा इसमें नवीनतम तकनीको के प्रयोग के बारे में व्याखयान दिया गया। ज्ञातव्य है कि कार्यशाला में लगभग 2 दर्जन आई.पी.एस. अधिकारी एवं लगभग 75 उपपुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकस्तर के अधिकारियों के अतिरिक्त माननीय न्यायाधीशगण, सेना के अधिकारी व दूरसंचाार कंपनियों से जुड़े अधिकारियों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शकर द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन ए.आई.जी. टे्रनिंग श्री विनीत कपूर द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन डी.एस.पी. क्राइम ब्रांच श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।
Labels:
समाचार
10 ग्राम गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर दिनांक 03 मार्च 2012 - पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2012 को 11.40 बजे के 742 सुखलिया इंदौर निवासी नीलू उर्फ निलेश पिता रामदास (27) तथा 287 वीणानगर इंदौर निवासी हिमांशु पिता विजय (20) विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लोधी धर्मशाला के किनारे प्राईम सिटी इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त दोनो आरोपियो को पकडा गया तथा इनके कब्जे से 10 ग्राम गांजा व 01 चिलम बरामद की गई। पुलिस हीरानगर द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी नीलू उर्फ निलेश तथा हिमांशु पिता विजय को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लोधी धर्मशाला के किनारे प्राईम सिटी इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त दोनो आरोपियो को पकडा गया तथा इनके कब्जे से 10 ग्राम गांजा व 01 चिलम बरामद की गई। पुलिस हीरानगर द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी नीलू उर्फ निलेश तथा हिमांशु पिता विजय को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
NDPS ACT
16 आदतन, 34 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 03 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिककार्यवाही करते हुए 16 आदतन तथा 34 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
34 स्थाई, 02 फरारी, 51 गिरफ्तारी व 154 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 03 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 मार्च 2012 को 34 स्थाई, 02 फरारी, 51 गिरफ्तारी व 154 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 03 मार्च 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2012 को 15.10 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर साई संपदा बिल्डिंग के सामने चाय की दुकान से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 95 सेठी नगर इंदौर निवासी धन्नालाल पिता गेंदालाल (45) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 330 रूपयें नगदी तथा सट्टाउपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
सट्टा
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 02 महिलाओं सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 03 मार्च 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2012 को 21.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सूर्यदेव नगर के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 1772 डी सुदामानगर इंदौर लक्की पिता रामचंद्र बालाजी (49) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 42 हजार 400 रूपये कीमत की 96 बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2012 को 11.50 बजे अहिरखेड़ी काकड़ से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रामप्रसाद पिता सुखराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6575 रूपये कीमत की 10 बियर तथा 57 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2012 को सिमरोल थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिली ग्राम दतोदा निवासी कमलाबाई पति सावंत (50) तथा ग्राम गवालू निवासी कमलाबाई पति राधेद्गयाम को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 390 रूपये कीमत की 10 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2012 को 11.50 बजे अहिरखेड़ी काकड़ से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रामप्रसाद पिता सुखराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6575 रूपये कीमत की 10 बियर तथा 57 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2012 को सिमरोल थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिली ग्राम दतोदा निवासी कमलाबाई पति सावंत (50) तथा ग्राम गवालू निवासी कमलाबाई पति राधेद्गयाम को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 390 रूपये कीमत की 10 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 03 मार्च 2011- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2012 को 19.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरू नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 16/2 नेहरू नगर इंदौर निवासी धीरज पिता दुर्गाप्रसाद (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्टा बरामद किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2012 को 17.45 बजे आईआईएम कॉलेज के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले संजय नगर राऊ निवासी महेद्गा पिता राजाराम (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2012 को 17.45 बजे आईआईएम कॉलेज के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले संजय नगर राऊ निवासी महेद्गा पिता राजाराम (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)