Sunday, June 7, 2020

शातिर बदमाश व फरार स्थाई वारंटी, अवैध शराब सहित हुआ गिरफ्तार



गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध  चार साल से फरार स्थाई वारंटी भी हुआ है जारी।
आरोपी से पूछताछ में दोपहिया वाहन चोरी के दो व एक मोबाईल चोरी की घटना का हुआ खुलासा।
आरोपी के विरुद्ध नकबजनी , चोरी , अवैध हथियार , मारपीट, डकैती की योजना, अवैध शराब , व अन्य प्रकृति के लगभग 30 प्रकरण हैं पंजीबद्ध ।

*इंदौर- दिनांक 06 जून 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर मे वाहन अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने एवं आरोपियो की पतारसी कर उनकी धरपकङ  करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था, उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) इंदौर श्री राजेश दंडोतिया द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

  क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से  सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना खजराना क्षेत्र में  आदतन अपराधी अवैध रूप से कच्ची शराब बेच रहा है, जिसके विरुद्ध थाना चंदन नगर के अपराध क्रमांक 111/16 धारा 399, 402, भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में स्थाई वारंट भी जारी हुआ है। सूचना पर टीम द्वारा थाना खजराना पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए पतासाजी कर, आरोपी इमरान उर्फ बच्चा पिता गुलाम मोहम्मद उर्फ नवाब उम्र 25 साल निवासी गांधी ग्राम बङला खजराना इन्दौर का पकड़ा जिसके पास से तकरीबन 04 लीटर कच्ची जहरीली शराब बरामद हुई।

 आरोपी को हिरासत में लिया जाकर, शराब जप्त कर थाना खजराना में अपराध विरुद्ध  अपराध क्रमांक 508/20 धारा 49-A के तहत दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया। साथ ही स्थायी फरारी वारण्टी होने से थाना चन्दननगर
को कार्यवाही हेतु सूचित किया गया।    
 आरोपी के विरुद्ध चन्दननगर के अपराध क्रमांक 111/16 धारा 399, 402,भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के मामले में माननीय न्यायालय के द्वारा स्थाई वारंट दिनांक 16 जनवरी 2020 को जारी किया गया था जिसमे वह 2016 के प्रकरण में लगातार फरार चल रहा था।
 आरोपी विगत 04 वर्ष से थाना चंदननगर क्षेत्र छोड़ कर अपनी पिता का नाम बदल कर थाना खजराना क्षेत्र में गांधी ग्राम बङला खजराना इन्दौर में रह रहा थk
उक्त आरोपी के विरुद्ध इमरान उर्फ बच्चा पिता गुलाम मोहम्मद उम्र 25 साल निवासी गांधी ग्राम बङला खजराना इन्दौर के नाम से कुल 06 एवं थाना खजराना में इमरान उर्फ बच्चा पिता नवाब के नाम से 20 अपराध दर्ज है, जिसमें नकबजनी ,चोरी , अवैध हथियार , अवैध शराब , डकैती की योजना, आदि से सम्बन्धित गंभीर अपराध पंजीबद्ध है ।
            आरोपी से की गयी पूछताछ में उसने थाना खजराना एवं थाना द्वारकापुरी से एक-एक वाहन चोरी करने की घटना कबूल  है साथ ही थाना खजराना क्षेत्र से एक मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया ।
 थाना खरजाना से मोटर सायकल वाहन क्रमांक MP09MT9895 (हीरो होन्डा पेशन प्रो) के संबंध में अपराध क्रमांक 504/2020 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध है एवं द्वारकापुरी में मोटर सायकल वाहन क्रमांक MP 09 QM 7054 (होन्डा साईन) अपराध क्रमांक 297/2020 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है, और एक मोबाईल ओप्पो कम्पनी का चोरी होने के संबंध में थाना खजराना पर अपराध क्रमांक 507/2020 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है जिसके परिप्रेक्ष्य में आरोपी से दो मोटर सायकल वाहन एवं एक मोबाईल बरामद किया गया है।
आरोपी से अन्य घटनाओं और साथियों के बारे में सघन पूछताछ की जा रही है ।  

         आरोपी इमरान उर्फ बच्चा पूर्व में जो थाना चंदन नगर में रहता था  वर्तमान में अपनी माँ के साथ में थाना खजराना में रहता है  जो आदतन अपराधी है और नशा करने का आदी है जिस कारण से नशे का शौक पूरा करने के लिये चोरी व अन्य घटनाऐ करता है।







इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 66 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 07 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 07 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 66 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

13 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन एंव 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 15 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जून 2020 को 12 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 15 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 मई 2020 को 15.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालदा कालोनी सांई मंदिर वाली गली के पास इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलें हुए मिले, ट्रिंवकल पिता सुरेन्द्र कुमार, लक्की पिता अजय यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रुपयंे नगदी ताश पत्ते जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 जून 2020 को 18.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दु स्कुल के पास खजराना इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  गांधी ग्रा खजराना निवासी इमरान उर्फ बच्चा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से जहरीली अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 06 जून 2020 को 0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास ग्राम कनाड़िया इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, टिगरिया रोड इंदौर निवासी कल्याण जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रुपये कीमत की 6.240 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 06 जून 2020 को 01.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटल हयात की पार्किंग फोरलेन रोड विश्वास नगर बंजारी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, तनसीफ, गुलरेज उर्फ उमर पिता जावेद, सलीम, फारुख, प्रदीप, मुकेश गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ट्रक क्र एम पी. 13 जी ए 9326 में 470 पेटी  कुल 4230 लीटर व 23 लाख 50 हजार रुपयें अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना खुलैड़ द्वारा कल दिनांक 06 जून 2020 को 17.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवानी बाबा का ढाबा के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम तिल्लौद खुर्द बावन टे़करी निवासी संजय पिता बृजमोहन चैकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार 

                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 6 जून 2020 को 19.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इलेक्ट्रानिक्स काम्पलेक्स के पास इंदौर सें अवैध हथियार लेकर/घुमतें हुए मिले, 79 लाहिया कालोनी इंदौर सुनील पासवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सें एक अवैध छुरा जप्त किया गया

               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।