Tuesday, November 15, 2011

हातोद मे ज्वेलर्स की दुकान से चोरी गया २ लाख ५० हजार रूपये का जेवर कन्दोरा थाना हातोद द्वारा त्वरित कार्यवाही कर पकडा, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ नवम्बर २०११- पुलिस अध्ीाक्षक (पष्चिम) श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि हातोद कस्बे मे मार्केट मे मोहीत सोनी ज्वेलर्स की दुकान मे आये गा्रहक दिनांक १२/११/११ के ०४.०० बजे नारायण पिता भागीरथ कलोता निवासी बडा बागडदा का सोने का कदोरा वजनीय १०० ग्राम किमती २.५ लाख रूपये का उसके पास मे ही दुकान मे बैठा एक अन्य ग्राहक चोरी कर ले गया था। फरियादी नारायण की रिपोर्ट पर थाना हातोद पर अपराध क्रमाक २७१/११ धारा ३८० भादवि का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री पी.वी षुक्ल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सावेर अनिल भट्ट ने तत्काल थाना हातोद टी.आई एम.ए.सैयद को त्वरित कार्यावाही की पतारसी के निर्देष दिए। जिस पर से टी.आई सैयद ने अपनी टीम के साथ हातोद कस्बे मार्केट मे उक्त समय आये व्यक्तियों की छान बीन षुरू की एवं कई व्यक्तियो से पूछताछ की। मुखबिर से जानकारी मिलने पर कि उस समय बघान का प्रेमसिह आया था उसे खोजना षुरू किया जो की गांव से फरार मिला योजना बनाकर विभिन्न स्थानो पर घेराबंदी की गई एवं सूचना पर हातोद से पालिया रोड पर प्रेमसिंह पिता रघुनाथ (५५) निवासी बघाना को पकडा गया जिसने पूछताछ मे घटना के बारे मे अनभिज्ञ होना बताया परंतु थाना प्रभारी हातोद द्वारा सख्ती से की गई पुछताछ मे वह टुट गया एवं अपराध करना स्वीकार किया । टी.आई हातोद एम.ए. सैयद व सहायक उपनिरक्षक नरेष तिवारी, प्रधान आरक्षक अन्थ्रेस एक्का, आरक्षक श्रीकिषन, रामचरण की टीम ने आरोपी की निषादेही पर बघाना मे प्रेमसिंह के खेत मे गाढ कर छिपाया हुआ सोने का कदोरा वजनी १०० ग्राम बरामद कर लिया। आरोपी को गिरपतार कर अन्य प्रकरण मे पुछताछ की जा रही है इससे अभी और भी वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

०२ आदतन, १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ८५ गिरफ्तारी व २१७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १५ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १४ नवम्बर २०११ को ०३ स्थाई, ८५ गिरफ्तारी व २१७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ नवम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०११ को ००.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर तंजीम नगर इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नौषाद, अनिस, इलियास, नौषाद तथा सफर हुसैन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०११ को १९.३० बजे हेमिल्टन रोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले रामबाग इंदौर निवासी राजू पिता नारायण गौड़ (३५) तथा धर्मेन्द्र पिता जगन्नाथ (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०११ को १९.०० बजे गफूर खॉ की बजरिया इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले रिजवान पिता अब्दुल गनी (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ नवम्बर २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्याय नगर पुलिया इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ०७ नंदानगर इंदौर निवासी गोविंद पिता चंदनसिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३८०० रूपये कीमत की ९३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०११ को १७.०० बजे लालघाटी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले दीपक पिता भगतसिंह (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ नवम्बर २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १४ नवम्बर २०११ को ०२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माणिकबाग ब्रिज के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजमहल कॉलोनी इंदौर निवासी विक्की पिता पंजमल (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।