Wednesday, November 18, 2015

तीन वर्षो से फरार, अपहरण के प्रकरण का गैरजमानती वारंटी, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आज दिनांक 18.11.15 को करीब तीन साल पुराने प्रकरण के फरार गैर जमानती वारंटी देशराज उर्फ देवराज पिता जालम उर्फ राजू (29) निवासी जवाहर टेकरी इन्दौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलताप्राप्त की है।
            उक्त आरोपी देशराज पुलिस थाना चंदन नगर के अपराध क्रं. 640/2012 धारा 363, 366 भादवि के अपहरण के प्रकरण में फरार था, इसके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी की लगातार पतारसी करने के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी, जिसे आज गिरफ्‌तार करने में पुलिस को सफलता मिलीं है।

            उक्त वारंटी को पकड़ने में थाना प्रभारी चन्दन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में, उनि एस.एस. राजपूत, प्रआर. राकेश सिंह तथा आर. विक्रम की सराहनीय भूमिका रही।


मारपीट कर रूपयें लूटने वाले, तीनों आरोपी चंद घंटो में पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 17/18-11-15 की दरम्यानी रात्रि मे फरियादी राकेश पिता भूपतराम निवासी 21 वीरसावरकर नगर जिला इन्दौर व्दारा थाने में रिपोर्ट की कि मै उपरोक्त पते पर रहता हूं लोहामंडी में हम्माली करता हूँ। आज रात करीब 01.00 बजे हम्माली करके मैं अपने घर जा रहा था, तो रास्ते में प्रीतमदास सभागृह वाली 07 नम्बर गली में पहुंचा तो फरियादी को हितेश, मिट्‌ठू व रवि खत्री ने रोककर बोला कि तेरे पास कितने पैसे है तो फरियादी ने बोला कि मेरे पास 100 रुपये है और उससे मुझे खाना खाना है। इस पर हितेश ने फरियादी से 100 रुपये छीन लिये व मिट्‌ठू ने फरियादी के हाथ पकड लिये तथा रवि खत्री ने फरियादी की पेन्ट की जेब में रखे 2000 रुपये जबरदस्ती निकाल लिये। फरियादी ने इसका विरोध किया तो हितेश ने फरियादी के बांये गाल पर किसी धारदार चीज से मारा, जिससे कान से मुंह तक करीबन 4 इंच लम्बा घाव हो गया है व खून निकलने लगा और जब मै भागने लगा तब मुझे हितेश ने डन्डे से पैरो में मारा।फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना जूनी इन्दौर व्दारा तत्काल रात्रि मे ही अपराध क्रं 601/2015 धारा 394,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
        घटना को गंभीरता से लेत हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्‌तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधिक्षक पश्चिम श्री कल्याण चक्रवर्ती, अति. पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन सिंघल के नेतृत्व मे आरोपी की धरपकड के लिये पुलिस टीम बनाकर रात्रि मे ही आरोपी की धरपकड हेतू उनके घरो पर दबिश दी गई, तो आरोपीगण अपने-अपने घरो से गायब होना पाये गये। पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपियो की तलाश की जाकर घटना के आरोपी 1. हितेश पिता नरेश निवासी शिवधाम कालोनी इन्दौर 2. हितेष उर्फ मिट्‌ठू पिता राजेश निवासी 65/2 बी.के.सिन्धी कालोनी इन्दौर तथा 3. रवि खत्री पिता कुंदनलाल खत्री निवासी 45-बी इंदिरा गांधी नगर इन्दौर को गिरफतार किया जाकर लूटे गये रूपये जप्त किये गये। आरोपी हितेश के विरूद्ध पूर्व मे पुराना आपराधिक रिकार्ड भी पाया गया है।पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार पुलिस थाना जूनी इन्दौर की टीम द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए, चंद घंटो में ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्‌तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

            इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन सिंघल के नेतृत्व में उनि के.एन.पाण्डेय, उनि महेश कुमार दुबे, उनि आर.एस. राजपूत, सउनि टी. इक्का, प्रआर. संजय चतुर्वेदी, आर. राहुल तथा आर. नीरज का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।






वाहन चोर गैंग के पांच आरोपी, पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्‌तार, आरोपियों के पास से चोरी की पांच मोटर सायकलें बरामद


इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी गश्त करने एवं अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत बनाने हुए, अपराधियों की पतारसी कर उन्हे शीघ्र गिरफ्‌तार करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना खजराना द्वारा वाहन चोर गैंग के पांच आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना खजराना की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत दो संदिग्ध लड़के गाड़ी चुराने की फिराक में घूम रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर, दोनों संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ व जांच की तो उक्त मोटर सायकल चोरी की निकली। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होने बताया कि वे और उनके अन्य साथी मोटर सायकलें चुराते है और ग्राहक ढूढकर उन्हे सस्ते दामों में बेच देते है। इन्होने अपने व साथियोंके नाम 1. सोनू उर्फ अल्ताफ पिता सिकंदर पठान (19) निवासी गोया रोड़ खजराना, 2. असलम उर्फ मच्छी पिता भय्‌यू शेख (19) निवासी बड़ला खजराना, 3. रईस पिता शफी मोहम्मद (20) निवासी तंजीम नगर खजराना, 4. सद्‌दाम पिता रशीद खान (23) निवासी तंजीम नगर खजराना तथा 5. गुलरेज पिता कय्‌यूम खान (21) निवासी तंजीम नगर खजराना बताया। आरोपीगण मस्जिदों, शराब की दुकानों, सब्जी मार्केट आदि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में से बड़े शातिर तरीके से मोटर सायकल चुराकर, उसे अन्य स्थान पर पार्किंग में रखकर, मौका पाकर उठाकर ले जाते थे व ग्राहक की तलाश कर, उसे बेच देते थे।
            पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों के कब्जे से पांच मोटर सायकलें बरामद की गई है, जिसमें से चार पुलिस थाना खजराना क्षेत्र से तथा एक थाना विजय नगर क्षेत्र से चुराई गई थी। पुलिस द्वारा पांचों आरोपियों को गिरफ्‌तार को किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य साथियों एवं प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

            उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री अरविंद सिंह तोमर एवं उनकी टीमकी सराहनीय भूमिका रही।


प्रापर्टी ब्रोकर व उसके दोनों साथी अवैध हथियारों सहित गिरफ्‌तार, तीनों आरोपियों से एक देशी पिस्टल, दो कट्‌टे व 14 जिंदा कारतूस एवं चार चाकू बरामद, ब्रोकर ने प्रापर्टी के विवाद निपटाने के लिये, बाउन्सरों के रूप में रखा था दो हथियारबंद साथियों को


इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शहर में अपराधों एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे बदमाशों की गिरफ्‌तारी के लिये, अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत बनाने एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये है।
            इस दौरान पुलिस थाना द्वारिकापुरी की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत बूजर बीयर बार से वाहन क्रं एमपी/09/सीक्यू/5221 टाटा जेस्ट कार में कुछ संदिग्ध बदमाश, हथियारों से लैस होकर किसी वारदात को अंजाम देने कीफिराक में कहीं जा रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील पाटीदार तथा थाना प्रभारी द्वारिकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मौके पर जाकर, बूजर बीयर बार की पार्किंग की घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें से हथियारों से लैस तीन बदमाशों को पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों में उक्त वाहन चालक/मालिक अमजद खान पिता हकीम खान (25) निवासी 213 ग्रीनपार्क कालोनी धार रोड़ इन्दौर के कब्जे से 32 बोर की एक देशी पिस्टल व 9 जिंदा कारतूस तथा वाहन में पीछे बैठे विजय ठाकुर उर्फ संतोष पिता भगवानप्रसाद सिंह राजपूत (24) निवासी 126 गोविंद कालोनी थाना बाणगंगा इन्दौर के कब्जे से 315 बोर का एक देशी कट्‌टा व 3 जिंदा कारतूस एवं नीरज कुमार पिता दशरथमल अहिरवार (23) निवासी 16 लटूरबाग कालोनी, टिगरिया बादशाह मेनरोड़ थाना बाणगंगा इन्दौर के कब्जे से 315 बोर का एक देशी कट्‌टा व 2 जिंदा कारतूस तथा वाहन में एकबैग में रखे चार चाकू व तीन बेसबॉल के बल्ले बरादम कियें गये।
         आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी अमजद खान, मैक रियलटी इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड नाम की प्रापर्टी बुकिंग कंपनी, बीसीएम. सिटी नवलखा इंदौर में चलाता है। प्रापर्टी में खरीदी-बिक्री के विवादो से निपटने के लिये उसने अपने साथ, विजय व नीरज को बाउन्सर के रूप में नौकरी पर रखा था। आरोपियों का रिकार्ड प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी विजय ठाकुर पूर्व में भी थाना बाणगंगा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्‌तार हो चुका है। आरोपियान ये हथियार कहां से लाये एवं इनका क्या उपयोग करने वाले थे आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस थाना द्वारिकापुरी द्वारा तीनों आरोपियों के विरूद्ध अप. क्रं. 232/15 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

    उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारिकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में उनि. बी.डी. मोरे, आर. सावंत, आर. रविन्द्र तथा आर. दीपक एवं टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 163 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 18 नवम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

01 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 36 गिरफ्तारी तथा 173 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 नवम्बर 2015 को 04 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी तथा 173 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2015-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2015 को 03.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, टवेरा कार क्रं एमपी/09/बीओ/5078 में टोल नाका उमरीखेड़ा खंडवा रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें, 52/11 लालगली परदेशीपुरा निवासी राजेश पिता नाथू जायसवाल तथा 34 नयी मल्टी हवाबंगला इंदौर निवासी अशोक पिता ओमप्रकाश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक लाख 33 हजार 824 रूपयें कीमत की 31 पेटी अवैध शराब मय 42 हजार रूपयें नगदी व वाहन के जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 18 नवम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 98 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

28 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 28 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 38 गिरफ्तारी तथा 108 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 नवम्बर 2015 को 08 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी तथा 108 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिसद्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेतमण्डी देशी कलाली के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें, यहीं पर रहने वाले रवि पिता जगदीश यादव तथा संदीप पिता हरिराम जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2015 को 12.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 167 त्रिवेणी कालोनी छोटा भाट मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब से जहरीली शराब बनाते मिलें, यहीं पर रहने वाले बच्चू उर्फ गोविन्द पिता कैलाश पिपलोदिया तथा अर्जुन पिता प्रकाश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब, 200 ग्राम यूरिया व अन्य सामग्री जप्त की गयी।  
                पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2015 को 13.00 बजे, आरोपी के घर के सामने ग्राम कोदरिया से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें, यहीं पर रहने वाले संजू पिताभेरूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।