इन्दौर
18 नवम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 नवम्बर 2015 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 65 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत
-
01
आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
18 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 17 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 22 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती वारन्टी, 36 गिरफ्तारी तथा 173
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
18 नवम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 नवम्बर 2015 को
04 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी तथा 173
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
18 नवम्बर 2015-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल
दिनांक 17 नवम्बर 2015 को 03.20 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर, टवेरा कार क्रं एमपी/09/बीओ/5078
में टोल नाका उमरीखेड़ा खंडवा रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें,
52/11 लालगली परदेशीपुरा निवासी राजेश पिता नाथू जायसवाल तथा 34
नयी मल्टी हवाबंगला इंदौर निवासी अशोक पिता ओमप्रकाश वर्मा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से एक लाख 33 हजार 824 रूपयें कीमत की
31 पेटी अवैध शराब मय 42 हजार रूपयें नगदी व वाहन के जप्त की
गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर
18 नवम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम)
श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 नवम्बर 2015 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए 98 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
28
आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
18 नवम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 17 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 28 आदतन व 19 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08
गैर जमानती वारन्टी, 38 गिरफ्तारी तथा 108
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
18 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 नवम्बर 2015 को
08 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी तथा 108
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिसद्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
18 नवम्बर 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल
दिनांक 17 नवम्बर 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
रेतमण्डी देशी कलाली के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें, यहीं
पर रहने वाले रवि पिता जगदीश यादव तथा संदीप पिता हरिराम जायसवाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल
दिनांक 17 नवम्बर 2015 को 12.05 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर 167 त्रिवेणी कालोनी छोटा भाट मोहल्ला
इंदौर से अवैध शराब से जहरीली शराब बनाते मिलें, यहीं पर रहने
वाले बच्चू उर्फ गोविन्द पिता कैलाश पिपलोदिया तथा अर्जुन पिता प्रकाश राठौर को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब, 200
ग्राम यूरिया व अन्य सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 17
नवम्बर 2015 को 13.़00 बजे, आरोपी
के घर के सामने ग्राम कोदरिया से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें, यहीं
पर रहने वाले संजू पिताभेरूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment