इन्दौर
17 नवम्बर 2015-इन्दौर
पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर, अश्लील
मैसेज व फोटो डालकर, परेशान करने वाले मनचले युवक को पकड़ने
में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस
थाना द्वारिकापुरी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली युवती ने आवेदन दिया था कि शान उमर
नाम के व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर आवेदिाका के नाम की फर्जी आईडी बनाकर, कॉल, मैसेज
व अश्लील फोटो फेसबुक पर डालकर, परेशान कर रहा है।
उक्त
आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए
आरोपी मो. शान उमर पिता अब्दुल वहीद (22) निवासी
म.नं. 42/2 छिपाबाखल मल्हारगंज इंदौर को पकड़ा।
आरोपी से पूछताछ पर उसने बताया कि उसकी मोबाईल सुधारने की दुकान है, जिस
पर आवेदिक अपना मोबाईल सुधरवाने के लिये आई थी, जिसमें
से आरोपी ने चुपके से आवेदिका के फोटो आदि लेकर, उससे
आवेदिका के नाम की फर्जी आईडी बनाकर, अश्लील
फोटो व मैसेज डाल रहा था। जांच पर से आरोपी शान उमर के विरूद्ध धारा 509
भादवि व 67आईटी एक्ट की कायमी कर, प्रकरण
पुलिस थाना द्वारिकापुरी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।
उक्त
आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment