Sunday, October 27, 2013

फर्जी आईएमईआई एवं दस्तावेजों के आधार पर मोबाईल बेचते 02 आरोपी पकडाये, नोकिया मोबाईल के नाम पर धोखाधडी, 31 मोबाईल व टाईटन कंपनी की 7 घडियां जप्त

इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि शहर में कुछ स्त्री एवं पुरूष विजयनगर क्षेत्र में नोकिया कंपनी के मोबाईल एवं टाईटन कंपनी की घडिया घूम घूम कर सस्ते दामों में बेच रहे है। सूचना की तस्दीक हेतु क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को अपराधियों को पकडने के लिये निर्देशित किया था। इस पर उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान एवं निरीक्षक सोमा मलिक की टीम का गठन कर इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिरों को लगाया गया। टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति विजयनगर थाने में रिपोर्ट लिखाने आया है। दिनांक 26.10.13 को कृष्णा दूध डेरी विजय नगर में दो व्यक्ति से मोबाईल नोकिया कंपनी का खरीदा था, जो जांच करते फर्जी होने पर थाना विजय नगर में दो व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कराया गया हैं। 
              थाना विजय नगर के स्टाफ को साथ में लेकरटीम द्वारा आरोपीगणों की तलाश हेतु भ्रमण करते मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एबी रोड पर मेगा मोर माल के सामने दो लडके मोबाईल बेच रहे है। सूचना पर टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर दोनो को पकडा। नाम पता सखती से पूछने पर अपना नाम व पता गलत बताते रहे तब फरियादी संजय द्वारा दोनों लडको की हुलिया की जानकारी ली गई तो फरियादी द्वारा धोखाधडी करने वाले लडको जैसी हुलिया के ही लडके पाये। जिनके नाम पता पूछने पर अपना नाम धर्मा पिता मगन (23) निवासी हातरस तह खामगांव जिला बुलडाना महाराष्ट्र एवं दूसरे ने जाकेश पिता हीरालाल मोहाने नि हातरस तह खामगांव जिला बुलडाना महाराष्ट्र का रहना बताया। आरोपी के कब्जे से 10 मोबाईल नोकिया कंपनी nokia X2  मयफर्जी बिल के मिले। जो पिछले 8 दिनों से इंदौर सिटी बस डिपों रिगरोड पर झोपडी बनाकर रह रहे है और मोबाईल शहर में बेचना बताया। झोपडी की तलाशी ली गई तो कई आईएमईआई, फोन स्टीकर, सिम, बिल बुक, स्क्रीनगार्ड कंपनी nokia X2  लिखा, मोबाईल व बेटरी जिन पर कंपनी nokia bl-4l   लिखा है। इसके संबध में आरोपियों से कडी पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा बताया गया कि उक्तमाल बाम्बे के मनीष मार्केट से कंपनी Bocoin model x2-02 मेड इंन चायना मोबाईल लाते है जिस पर नोकिया कंपनी का nokia X2 का स्क्रीन गार्ड, बेटरी पर आईएमआई का स्टीकर लगाकर जो फर्जी बिलबुक sai mobile center akola maharastra के नाम से छपा रखी है। खरीददार को 1600 से 2000 रूपयें में मय बिल के बेच देता हू। अब तक पटना, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब के शहरों में मोबाईल बेच चुके है। 
             आरोपियों ने बताया कि एक शहर में 8-10 दिन रूकते है एवं मोबाईल बेचने के स्थान पर 10-15 मिनट से ज्यादा समय नही रूकते हैं और कुछ दिन बाद दूसरे शहर मे चले जाते है। आरोपियों ने बताया कि जून 2013 में थाना सागनौर जयपुर राजस्थान में गिरफ्‌तार हुये थे, जिसमें धर्मा की मां सुशिला से 70 मोबाईल जप्त हुये थे। अन्य शहरो से भी जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपियों द्वारा जो मोबाईल बेचे गये है, मोबाईल के चालू बंद करने पर स्क्रीन पर nokia X2-02 लिखा आता है। जप्त मोबाईल फोनों में आईएमईआई की जांच की गई तो sx3600 i model samsung की पाई गई एव उसी फोन की इनबिल्ड आईएमईआई चेक की गई तो c-6712 II du samsung की पाई गई। इस तरह नोकिया एक्स 02 के फर्जी फोन बताकर उसमें samsung की 2 आईएमईआई एक फोन के बाहर एवं दूसरी फोन के अंदर डालकर फर्जी नोकिया एक्स टू माडल बनाकर लोगों के साथ कंपनी के नाम पर धोखाधडी में पकडे गये। आरोपियों से कुल 31 मोबाईल एवं 7 घडियां टाईटन कंपनी लिखी, आईएमईआई लिखे स्टीकर, नोकिया लिखी बेटरी, फ्‌लेप नोकिया एक्स 02 के, स्क्रीन गार्ड, नकली बिलबुक नई एवं इस्तेमाली थाना विजय नगर पुलिस जप्त की गई। आरोपियों द्वारा अभी तक कितने मोबाईल बेचे जा चुके है। आरोपी कैसे नोकिया एक्स 02 बनाते थे और कैसे सेमसंग मोबाईल के आईएमईआई कैसे डालते थे, इस संबध में भी पूछताछ की जा रही है। 
उक्त आरोपी को पकड़ने में सउनि नाथूराम दूबे, प्रआर चंदर सिंह, रमेश योगेश्वर, आर सुरेश मिश्रा, रणवीर सिंह, श्याम पटेल, अजित यादव, जितेन्द्र सेन का सराहनीय योगदान रहा।

महिला हेल्प लाईन नंबर 24 घण्टे संचालित

इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2013- उपपुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ नीरज अमृतफले ने बताया कि शासन की योजना अनुसार महिला हेल्प लाईन महिला थाना पलासिया से संचालित की जा रही हैं,जिसका नंबर 0731-2497337 हैं। यह नंबर महिलाओं से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिये 24 घण्टे संचालित किया जाता हैं। इस हेल्प लाईन में शीघ्र ही टोल फ्री नंबर लगाया जावेगा।

18 आदतन व 31 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आतदन व 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

97 स्थायी, 01 फरारी, 62 गिरफ्तारी व 79 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 97 स्थायी, 01 फरारी, 62 गिरफ्तारी व 79 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27अक्टूबर 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार अशरफी नगर मस्जिद के पास इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें बाबू पिता मंगल तथा नाजीर पिता फजूल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1750 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पालिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता जगदीश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 19.30 बजे, ग्राम अलवासा से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली सीताबाई पति मेहरबान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 17.20 बजे, प्रागा घाटी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम पिपलिया निवासी कमल पिता सुखराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मुन्ना उर्फ शशीकांत पिता लेखराज (49) तथा यादव मोहल्ला महूॅ निवासी निखलेश पिता राजेश यादव (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1125 रूपये कीमत की 25 क्वाटर तथा 05 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
         पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 12.30 बजे, ग्राम पिपलदा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम नयापरा खुड़ैल निवासी कृष्ण पिता सोदान सिंह (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपये कीमत की 10 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 अक्टूबर 2013- पुलिस थानातुकोगंज द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 12.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवामील चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सोमनाथ की चाल निवासी विनोद पिता ओमप्रकाश (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 07.30 बजे, भूसा मंडी एमआर-10 इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले चिकित्सक नगर निवासी राजू पिता जगन (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 17.40 बजे, अंबार नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले इलियास कॉलोनी खजराना निवासी वसीम पिता अब्दुल वहाब (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
         पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 09.30 बजे, गौतमपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले जलोदिया खेड़ा निवासी सलीम पिता बाबू नायक (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
            पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 26 अक्टूबर 2013 को 09.30बजे, असलपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गोवर्धन पिता मांगीलाल (57) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।