Wednesday, September 11, 2019

गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान निम्नानुसार रहेगी यातायात व्यवस्था



दिनांक 12.09.2019 को गणेश विसर्जन चल समारोह का मार्ग प्रतिवर्ष की तरह भंडारी मिल तिराहा, राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, जेल रोड चौराहा, एमजी रोड, किशनपुरा छत्री, फ्रूट मार्केट, नन्दलालपुरा चौराहा, यशवन्त रोड चौराहा, नरसिंह बाजार चौराहा, शीतला माता बाजार, गोराकुण्ड चौराहा, खजूरी बाजार, सुभाष चौक, राजबाडा से मृगनयनी चौराहा, नगर निगम चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा से रहेगा। सभी मार्गो को एक साथ प्रतिबंधित नही किया जाकर, वाहनों की श्रेणी अनुसार चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा ताकि सामान्य आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

लोक परिवहन वाहनों की मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-

चल समारोह की व्यवस्थान्तर्गत आवश्यकतानुसार दोपहर 14:00 बजे से निम्नानुसार मार्गो पर लोक परिवहन वाहनों के लिए अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लागू की जावेगी।
(1) इन्दौर से उज्जैन जाने वाली बसों के सम्बंध में :- इन्दौर से उज्जैन की ओर आने-जाने वाली समस्त बसें वल्लभ नगर से जीएसटीआईएस, लेटर्न चौराहा मालवामील, भमोरी से एमआर 10,भौरासला चौराहा होकर आ-जा सकेंगी। उज्जैन की तरफ आने-जाने वाली बसों हेतु वल्लभ नगर, राजकुमार ओव्हर ब्रिज, मरीमाता चौराहा होकर भौरासला चौराहा तक का मार्ग दोपहर 14:00 बजे से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
(2) उज्जैन से आने वाले लोक परिवहन वाहन :-उज्जैन रोड से आने-जाने वाले समस्त प्रकार के लोक परिवहन वाहन जो आगरा, मुम्बई मार्ग से मुम्बई की तरफ जाना चाहते है ऐसे सभी प्रकार के लोक परिवहन वाहनों की भौरासला चौराहा, एमआर 10, होते हुए विजयनगर से रिंग रोड बाईपास होते हुए आवागमन कराया जाएगा।
(3) धार रोड से आने वाले वाहनों के सम्बंध में :- धार रोड से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो आगरा मुम्बई मार्ग से देवास की ओर जाना चाहते हैं वो धार रोड से पश्चिमी रिंग रोड, फूटी कोठी, रेती मण्डी से राजीव गॉधी चौराहा, आसाराम बापू चौराहा, तेजाजी नगर होकर बाइपास मार्ग से देवास की ओर जा सकेंगे। धार रोड से मुम्बई जाने वाले लोक परिवहन वाहनों का मार्ग वाया चन्दन नगर फूटी कोठी, रेती मण्डी, राऊ बायपास होकर मुम्बई जा सकेंगे।
(4) खण्डवा रोड से आने वाले वाहनों के सम्बंध में :- खण्डवा रोड से आनेवाले लोक परिवहन वाहन जो उज्जैन की तरफ जाना चाहते हैं ऐसे सभी लोक परिवहन वाहन तेजाजीनगर चौराहा, देवगुराडिया, झलारिया बायपास से मालवीय पेट्रोल पम्प, विजयनगर, एमआर 10 होकर भौरांसला होकर उज्जैन रोड जा सकेंगे।
(5) चल समारोह के लिये प्रतिबन्धित मार्ग :- चल समारोह पर प्रथम चरण में सांयकाल 17.00 बजे से जुलूस मार्ग अस्थाई तौर पर विश्रांति चौराहा, परदेशीपुरा चौराहा से मालवा मिल चौराहा, राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, जेल रोड चौराहा, शिवालय मन्दिर डीआरपी लाईन से दरगाह चौराहे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
(6) द्वितीय चरण में जब एमजी रोड पर यातायात का दबाव बढेगा ऐसे समय एमजी रोड को सामान्य आवागमन के लिए प्रतिबंधित करते हुए जवाहरमार्ग पर यातायात परिवर्तित किया जावेगा। जुलूस का अगला सिरा चिमनबाग चौराहे से जेल रोड में मध्य आते ही एमजी रोड पर यातायात के दबाव को देखते हुए एमजी रोड का यातायात परिवर्तित किया जाकर मृगनयनी चौराहे से नगर निगम चौराहा खड-खडिया ब्रिज होते हुए सुभाष मार्ग अथवा लोखण्डे पुल से शांतिपथ से निकाला जावेगा।
(7) तृतीय चरण मेंसांयकाल 19.00 बजे से जुलूस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित किया जावेगा। इस समय सभी प्रकार के शासकीय वाहनों एवं व्यवस्था में लगे वाहन डीआरपी लाईन आने जाने हेतु सांयकाल 18.00 बजे के उपरान्त मृगनयनी नगर निगम चौराहा, लोखण्डे पुल, शिवालय मार्ग होते हुए डीआरपी लाईन सुविधाजनक परिस्थिती में आवागमन करेंगे।
(8) पार्किग व्यवस्था :-दर्शनार्थियों के वाहनों की पार्किग व्यवस्था क्रमशः शिवालय मार्ग, लोखण्डे पुल मैदान एवं शासकीय वाहनों की पार्किग डीआरपी लाईन मैदान में रखी गयी है। चल समारोह का सम्पूर्ण मार्ग एवं मार्ग से जुडने वाली गलियों को किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किग के लिए पूर्णरूपेण प्रतिबंधित किया गया है।
(9) सम्पूर्ण चल समारोह के मार्ग पर रहने वाले/व्यवसाय या व्यापार करने वालो से अनुरोध है कि उक्त दिनांक को दोपहर 16.00 बजे बाद किसी भी प्रकार के वाहन पार्क न करें ताकि चल समारोह देखने आने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों।

यातायात पुलिस व्दारा जनहित में जारी




डकैती की योजना बनाते हुए 05 शातिर बदमाश मय हथियारो के, पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा गिरफ्तार


·         
·         आरोपियों के कब्जे से एक तलवार, 04 चाकू एवं 03 मौबाईल जप्त।
·         आरोपीगण है शातिर बदमाश, जो पूर्व में भी लूटपाट की घटनाओं में रहे हैं संलिप्त


इंदौर- 11 सितंबर 2019- शहर में  अपराध नियंत्रण एवं आगामी त्यौहार  के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा असामाजिक तत्वों एवं गुंडों बदमाशों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया है  । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री युसूफ कुरैशी के दिशा निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जोन-3 श्री प्रशान्त चौबै एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर पुलिस ने बीती रात डकैती की योजना बना रहे 05 सक्रिय बदमाशों को रंगे हाथों पकडने में सफलता प्राप्त की है । 

            कल दिनांक 10/09/19 की  देर रात्रि में हीरानगर पुलिस को क्षैत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से यह सूचना प्राप्त हुई कि कुछ हथियारबंद बदमाश आई टी आई ग्राउंड सुनसान स्थान पर बैठकर राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस दल द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर दबिश दी व मौके पर ही वारदात की योजना बनाने में मशगूल पांच आरोपियों 1- नितिन पिता रमेश सुनहरे उम्र 19साल नि 39/2 अर्जुन गौहर नगर परदेशीपुरा इंदौर 2- विक्की पिता बाबूलाल सुर्यवंशी उम्र 21 साल नि अर्जुन गौहर नगर परदेशीपुरा इंदौर 3-  अशुंल पिता रामनरेश कश्यप उम्र 18 साल नि 15/2 अर्जुन गौहर नगर परदेशीपुरा इंदौर 4- प्रियांशु पिता सुनिल भाटी उम्र 20 साल नि 36/2 गणेश नगर इंदौर तथा एक नाबालिक किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया । पकडे गये बदमाशों से एक तलवार,04 चाकू व 03 मौबाईल फोन जप्त हुए है। जप्त किये गये मौबाईल फोन बदमाशों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों से लूटे हुये होने की आशंका है जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है । आरोपियों के विरूद्ध अप क्र 631/19 धारा 399 402 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 
पकडे गये सभी आरोपी आदतन अपराधी है, जो पूर्व में भी लूट जैसी वारदातों में शामिल रहे हैं व उक्त आरोपियो पर शहर के विभिन्न थानों में लूट व चोरी के अपराध पंजीबद्ध हैं।   आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंद्ध में भी गहन पूछताछ की जा रही है जिसमें अन्य अपराधों के खुलासा होने की संभावना है।
                उक्त कार्यवाही मे उनि जगदीश मलविय, प्र आर पंकज सिंह, आर महेंद्र, आज अजित, आर सुनिल, मोबाइल चालक अनिल की सरहनीय भूमिका रही।
            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हीरा नगर के उप निरीक्षक जगदीश मालवीय प्रआर 1182 पंकज सिंह आर. 2036 महेंद्र, आर. 1938 अजीत, आर. 719 सुनील तथा आर. चालक 1042 अनिल की सराहनीय भूमिका रही 






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 47 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 11 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 11 सितंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 47 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 10 सितंबर 2019 को 04 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे आरक्षण कार्यालय के सामनें रेल्वे कालोनी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, राज वर्मा, हिमांशु सिंधे, आशीष पाल, गोलु पाल और आकाश देवडे, सुनील घावरी, संतोष मालविय, संतोष मालविय, सोनू राव, रोहित चावरे, अरूण कोटियानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2019 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड बिजली के खंबें के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गोविंद नगर खारचा कम्युनिटी हाल के सामनें निवासी हरिस पिता ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 2000 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 4 रोड तरफ बंद पडी ईश्वर अलाय फैक्ट्री के सामनें और टिगरिया बादशाह रोड रेल्वे फाटक के पास से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 40 कुम्हारखेडी निवासी विशाल पिता अशोक पाल और 02 शिवकंठ नगर निवासी राहुल पिता तेजराम और भरत तोल कांटा के सामनें निवासी हरिओम पिता दुलेसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम व्हाय एच हॉस्पीटल के सामनें और पुजा डेयरी जावरा कंपाउंड आम रोड से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुएमिलें, कलाली मोहल्ला निवासी रजत और 636 आजाद नगर निवासी रोहित उर्फ सोनु और कलाली मोहल्ला छावनी निवासी देवेश उर्फ चिंटु और राहुल उर्फ मंजरा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2019 को 15.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा कृष्ण मंदिर के सामनें पंचम की फेल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 229 अमर टेकरी निवासी राहुल उर्फ टुंडा पिता तेजराम सरदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2019 को 17.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाईन शॉप के सामनें निपानिया चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 525 गुलाब बाग कालोनी निवासी आकाश पिता अर्जुन खरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2019 को 01.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्मृति के पास सुभाष मार्ग इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 19/4 जूना रिसाला निवासी अरूण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।