इन्दौर - दिनांक २८ मार्च २०११- पुलिस अधीक्षक रेल्वे श्री निरंजन वायगंनकर ने बताया कि आज दिनांक २८ मार्च २०११ को चाईल्ड लाईन इंदौर एवं रेल्वे पुलिस इंदौर द्वारा इंदौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क इंदौर में बाल अभिरक्षा हेतु राष्ट्रीय पहल विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया । जिसमें उप पुलिस अधीक्षक रेल, उप पुलिस अधीक्षक सीआईडी एवं रेल्वे इकाई इंदौर के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी एवं बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यषाला का मुख्य उद्देष्य बच्चो की देखरेख एवं सुरक्षा हेतु बालको को संबंधित कानून एवं बच्चो के अधिकार के संबंध में जानकारी प्रदान करना है। बच्चे जो रेल्वे पुलिस को प्राप्त होते है वह प्रायः अपने परिवार से बिछड जाते है या किसी कारणवष विधि का उल्लघंन करते पाये जाते है, जिनके शोषण की संभवना बढ जाती है।
पुलिस अधीक्षक रेल्वे इंदौर द्वारा कहा गया कि इनकी समस्याओ के समाधान हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें, ऐसे बच्चो को संरक्षण प्रदान करने हेतु रेल्वे स्टेषन पर बाल सहायता प्रकोष्ठ के कर्मचारियो द्वारा चाईल्ड लाईन के माध्यम से कार्यवाही की जावेगी।
कार्यषाला में बच्चो के अधिकारो के सरंक्षण के संबंध में श्री मनीष विष्नोई, श्री जेकब थुडीपारा, श्री दीपेष चौकसे एवं बाल सहायता प्रकोष्ठ रेल पुलिस इदांैर के प्रआर. उमाषंकर यादव द्वारा विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम का संचालन दीपेष चौकसे एवं आभार व्यक्त श्री आनंद भोलेराव ने किया।