Sunday, September 4, 2016


शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना छत्रीपुरा की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से चोरी के तीन दोपहिया वाहन बरामद




इन्दौर-दिनांक 04 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा एक वाहन चोरी को मय चोरी के तीन दुपहिया वाहनों के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना छत्रीपुरा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सूर्यदेव नगर में एक युवक मोटर सायकल को कम कीमत पर बेचने के लिये ग्राहक ढूंढ रहा है, जो हो सकता है चोरी की गाड़ी हो। उक्त सूचना पर पुलिस थाना छत्रीपुरा की टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो एक युवक एमपी-09/क्यए-8231 नम्बर की पेशन मोटर सायकल पर मिला, जिससे गाड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिसद्वारा जांच करने पर पाया कि उक्त गाड़ी थाना छत्रीपुरा के अप. क्रं. 120/16 में चोरी होना पायी गयी। पुलिस द्वारा रोहित सैनी पिता कमलेश सैनी निवासी 322-ए सूर्यदेव नगर इन्दौर को पकड़कर, विस्तृत पूछताछ की गयी तो, उसके द्वारा पुलिस थाना चंदन नगर एवं भंवरकुआं क्षेत्र से भी दो गाड़िया चुराना स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी की निशादेही पर एक टीवीएस अपाचे क्रं एमपी-09/एनवाय-2774 तथा एक एक्टिवा क्रं एमपी-09/एसएच-2579 सहित कुल तीन चोरी की गाड़िया बरामद की गयी हैं। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त शातिर वाहन चोर को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्रीमती मंजू यादव के नेतृत्व में सउनि के.डी. यादव, आर. 3102 दिनेश तथा 3212 जितेन्द्र राठौर की सराहनीय भूमिका रही।

विष्णुपुरी में हुए रिटायर्ड टीआई के हत्याकाण्ड का पर्दाफाश, दो नाबालिगों व एक लड़की सहित चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 04 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत विष्णुपुरी कालोनी में दिनांक 28.05.15 को हुए रिटायर्ड टीआई श्री अर्जुन सिंह परिहार के हत्याकाण्ड का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 28.05.15 को रात्रि में 21.00 बजे, विष्णुपुरी कालोनी में निवासरत सेवानिवृत्त निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह परिहार का शव, उनके मकान की पहली मंजिल के मुखय दरवाजे के पास हाल में फर्द्गा पर पाया गया था, जिस पर पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा अप. क्रं. 404/15 धारा 460 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
            उक्त घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त हत्याकाण्ड के आरोपियों का शीघ्र पता लगाकर, उन्हे गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में क्राईम ब्रांच इन्दौर एवं पुलिस थाना भंवरकुआं की टीम को अपराधियों का पता लगाने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उक्त घटनाक्रम के हर बिंदु को विवेचना के दौरान लिया गया। पुलिस टीम द्वारा मृतक व उनके पारिवारिक विवाद, संपत्ति संबंधी विवाद, पूर्व रंजिश, परिवार व जान पहचान के लोगों, घरेलू नौकर, कर्मचारियों, सेवा प्रदायक आटो चालक, फेरी लगाने वाले लोगो से तथा उनके आसपास में रहने वाले छात्र, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों आदि से पूछताछ की गयी। इस दौरान मृतक की पूरी दिनचर्या आदि पर ध्यान दिया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर मिले साक्ष्यो, पूछताछ आदि तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इस निष्कर्ष पर पहुंची की कुछ व्यक्तियों ने चोरी की नीयत से घर के अंदर प्रवेश किया होगा, जिसका मृतक द्वारा प्रतिरोध करने पर, उक्त घटना घटित हुई होगी।
            पुलिस टीम द्वारा इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए, पुराने नकबजन, चोरी करने वाले तथा पूर्व अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी व पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 21.08.16 को संयागितागंज क्षेत्र में रतलाम कोठी में कमलेश हिंगोरानी के घर में हुई चोरी की घटना की पतारसी के दौरान, पुलिस द्वारा कुछ संदेही पकड़े गये, जिनसेविस्तृत पूछताछ पर कई मामलों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। इन आरोपियों का विष्णुपरी की उक्त घटना में शामिल होने का भी पता चला, जिसकी गहन पूछताछ करने पर आरोपी फारूख उर्फ अज्जू निवासी सनावद खरगोन हाल मदीना नगर एवं आफरीन निवासी बुरहानपुर हाल खजराना इन्दौर ने अपने अन्य दो नाबालिग साथियों के साथ उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया है।
            आरोपी अज्जू ने बताया कि घटना दिनांक को चोरी करने की नीयत से अज्जू द्वारा घर में प्रवेश करने के बाद आफरीन और अय्‌या (परिवर्तित नाम) को अन्दर बुलाया तथा गुड्‌डू (परिवर्तित नाम) को गेट पर चौकसी पर लगया। मृतक अर्जुन सिंह पंवार द्वारा उनको देख लेने व पकड़ने पर, आरोपियों द्वारा आक्रामक होकर, उन पर हमला कर, उक्त घटना कारित कर दी। आरोपिया आफरीन अपराधिक प्रवृत्ति की होकर, अपनी बहन के साथ खजराना में रहते हुए, अपराधिक प्रवृत्तियों में संलिप्त होकर, गुड़डू के संपर्क में आयी और उसके द्वारा अज्जू एवं अय्‌या से संपर्क हुआ। आरोपिया पूर्व में भंवरकुआं, पलासिया, आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत खुले घर में घुसकर चोरी करने के लगभग दर्जनभर अपराध पंजीबद्ध है। ये लक्ष्य को चुनने मेंतथा एक वक्त में तीन कपड़े बदलकर हुलिया बदलने में माहिर है। आरोपी फारूख भी पूर्व में आरोपिया आफरीन के साथ पलासिया एवं जूनी इन्दौर में अपराध किये है तथा आरोपी गुड्‌डू भी अपराधों में शामिल रहा है।
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे उक्त घटना में चोरी किये गये मोबाईल, मृतक की घड़ी, कुछ आभूषण एवं दस्तावेज जप्त किये गये है तथा इन आरोपियों से अन्य वारदातों के लगभग दो दर्जन मोबाईल जप्त किये गये है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

            उक्त हत्याकाण्ड का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना भंवरकुआं की टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 65 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 04 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 25 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 08 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 सितम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 सितम्बर 2016 को 03 गैर जमानती वारन्टी, 08 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 सितम्बर 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 03 सितम्बर 2016 को 18.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग नगर कांकड़ कैलोद हाला रेल्वे पटरी के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें ग्राम कैलोद हाला हाल मुकाम बजरंग नगर कांकड़ इन्दौर निवासी नारायण पिता बाबूलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 हजार रूपये कीमत की 10 पेटी (500 क्वाटर) अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 04 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 03सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

06 आदतन 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 12 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 सितम्बर 2016 को 05 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04सितम्बर 2016-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 03 सितम्बर 2016 को 17.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मुरखेड़ा कांकड़ से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले राजेश दर्जी पिता जगन्नाथ दर्जी, शाहिद पिता सैय्‌यद तथा महेश पिता सीताराम कलौता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।   
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 सितम्बर 2016-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 03 सितम्बर 2016 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, गीता नगर राजा पेट्रोल पंप के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गीता नगर रानी पैलेस इन्दौर निवासी अब्दुल रज्जाक पिता मोहम्मद सफी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।