इन्दौर
14 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13
मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 57 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
08
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 13 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की
गई।
01
गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
14 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 मार्च 2017 को
01 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी
वारन्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ खेलते हुये
मिले 29 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 मार्च 2017-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को 19.40 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर पान की
दुकान की आड मे कनकेश्वरी ग्राउण्ड इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ
खेलते हुये मिले अयज पिता जोहरीलाल, आशीष पिता खेमचंद्र सुनहरे तथा छोटू
उर्फ जगमोहन पिता धनीराम सूर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 410
रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को 16.15 बजे, देवकी नगर खजराना, इंदौर
से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले करण पिता रघुनाथ, जयकरण
पिता दरोगा, पिन्टू पिता विजय िसंह तथा दीपक पिता शिवकुमार
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को मुखबिर की सूचना के आधार पर नंदानगर तथा 125 आदर्श
बीजासन नगर, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ
खेलते हुये मिले राजू पिता गणेश रापजूत, सूर्य बहादुर पिता रतन बहादुर, मनीष
पिता अंकुश, सोहन पिता सुभाष, जितेन्द्र पिता
धमेन्द्र, सुभाष पिता द्वारकादास, नितिन पिता द्वारका, पंकज
पिता कैलाश रोमित उर्फ पिता बटका पिता यशवंत, पिंटू पिता
कमलप्रसाद, तरूण पिता गोपाल सेन, दीपक पिता विमल
कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2290 रूपयें नगदी
तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को 15.00 बजे, भूसामण्डी बजरंग मंदिर के पास ग्राउण्ड,
इंदौर
से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले भंवर सिंह पिता तूफान ंिसह,
राजीव
पिता शिवचरण, अजीत पिता सोहन चौहान, राघवेन्द्र पिता
हरींिसह, सरबजीत सिंह पिता बलविन्दर सिंह, योगेश पिता अशोक,
राजेन्द्र
पिता रमेशचंद्र, महेन्द्र पिता सूबेदार सिंह, पवन
सिंह पिता रविन्द्र मौर्य तथा अनुराग पिता सूरज पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से कुल 73 हजार 195 रूपयें नगदी
तथाताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 08
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 मार्च 2017-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मेघदूत नगर मंदिर के पास, इंदौर से अवैध रूप से आम रोड पर शराब
पीते मिलने पर रामेश्वर पिता मेहताव सिंह, सीताराम पिता रामलाल दांगी, रामबाबू
दांगी पिता नेमीचंद्र दांगी, जगदीश पिता भंवरलाल दांगी, विष्णु
पिता लालचंद्र दांगी, काली ंिसह पिता रामचंद्र तथा भारमल दांगी को
पकडा गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को 00.30 बजे, रायल होटल के पास खजराना, इंदौर
से अवैध रूप से आम रोड पर शराब पीते मिलने पर द्वारकापरी इंदौर निवासी राजकुमार
पिता रामलाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 मार्च 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कुशवाह नगर चौराहा के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, यही के रहने वाले दीपक पिता रामलाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को 17.40 बजे, बजरंग नगर पानी की टंकी के पास,
इंदौर
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यही के रहने वाले धमेन्द्र पिता
राधाकिशन बसेर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 बोतल अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को 13.00 बजे, इरशाद के घर के सामने अहमद नगर,
इंदौर
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, इरशाद पिता निसार तथा विष्णु केलवा को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपये कीमत की 60
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 13 मार्च 2017 को 16.30 बजे, मटकेवाली
गली परदेशीपुरा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
परदेशीपुरा
निवासी ऋषभ पिता मनोज बाजपेयी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित
05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 मार्च 2017-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को 19.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचौली हप्सी से आगे शमशान के पास,
इंदौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम अम्बामुलिया खुडैल निवासी
राजेन्द्र उर्फ राू बिल्लोरे पिता छोटेलाल बिल्लोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को 10.05 बजे, पटेल नगर खजराना, इंदौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मानवीय नगर निवासी दीपक पिता सुनील को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को 23.50 बजे, कृष्णा स्कूल के पास लालपुरा, इंदौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, लाललपुरा निवासी चेतन उर्फ गोमा पिता
महेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वाराकल दिनांक 13
मार्च 2017 को 19.30 बजे, मनीष मेडिकल के सामने विनोबा नगर,
इंदौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, पीडब्ल्यूडी क्वार्टर निवासी राजकुमार
पिता गुरूप्रसाद बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को 16.00 बजे, कुलकर्णी का भट्टा, इंदौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 601, जीतू यादव के
मकान के पास कुलकर्णी का भट्टा निवासी लखन पिता देवराज जाटव को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
14 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 मार्च 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
09
आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 मार्च2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 13 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 15 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
14 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 मार्च 2017 को
02 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 13
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 मार्च 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर बेटमा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, ग्राम शंकरपुरा निवासी देवास बंजारा पिता जालमंिसह बंजारा तथा
ग्रामभैंसलाय निवासी लालू पिता शेखर बसुनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से कुल 04 हजार 700 रूपयें कीमत की 96 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को देपालपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रविदास मार्ग देपालपुर निवासी आनंद
पिता बाबूलाल चमार तथा दुर्गा नगर निवासी लाखन पिता हीरालाल कीर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 75 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को किशनगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चाहत ढाबा के पास सिमरोल निवासी मुकेश
पिता किशनलाल, ग्राम न्यूगुराडिया निवासी राहुल पिता सिद्धनाथ
राठौर तथा ग्राम हरसोला निवासी बाबूलाल पिता मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से कुल 07 बोतल वियर एवं 28 क्वावर व 05
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को 13.20 बजे, जिंसी डिपो के पास गली, इंदौर
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 16/1, रामगंज जिंसी
निवासी बाहिद खान पिता सरफुद्दीनको पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को महू थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मुल्ला की टाल पीठ रोड महू निवासी
देवेन्द्र पिता मुकेश झनपकोर, पीठ रोड महू निवासी प्रिन्स उर्फ भम्पू
बारसे पिता आनंद बारसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1900
रूपये कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 13
मार्च 2017 को राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कुंदन नगर हवा बंगला निवासी नाहर ंिसह
पिता जद्दू ंिसह, कुंदन नगर निवासी मनोहर पिता कन्हैयालाल तथा
प्रजापत नगर ए सेक्टर निवासी रामसिंह पिता धुलजी निनामा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से कुल 350 रूपये कीमत की 04 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
14 मार्च 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 13 मार्च 2017 को 18.15 बजे,मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर शंकर नगर माता मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, गुरूशंकर नगर निवासी करतार सिंह पिता भेरवा
सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।