इन्दौर - दिनांक ०४ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०३ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Wednesday, May 4, 2011
०२ स्थायी, ५० गिरफ्तारी व १३१ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक ०४ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०३ मई २०११ को २ स्थायी, ५०गिरफ्तारी व १३१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
सट्टा करते/जुऑ खेलते हुए मिले ७ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०४ मई २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०३ मई २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली धर्मषाला के पास से सट्टा करते हुए मिले राहुल पिता महेष पेंटर(१७)नि. ५१०/३ विनोबा नगर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०० रूपये तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०३ मई २०११ को ११.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर षिवाजी नगर से सट्टा करते हुए मिले श्रीराम पिता भुजंगा नि. ४०१ षिवाजी नगर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२० रूपये तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०३ मई २०११ को १३.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महावर नगर मंदिर के सामने से सट्टा करते हुए मिले राजेष पिता रामजीलाल कोली(३२)नि. महावर नगर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४७० रूपये तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०३ मई २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कछाडिया से सट्टा करते हुए मिले हुकुम उर्फ हुक्का पिता मानसिंह (३०)नि. ग्राम कछाडिया को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपये तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक ०३ मई २०११ को मुखबिर की सूचना के आधार पर बाबूलाल की दुकान के पीछे गवली पलासिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मोहन पिता मांगीलाल,राजेष पिता श्रीकृष्ण , भूपेन्द्र पिता घनष्याम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।अवैध शराब/भांग बेचते हुए ०८आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक ०४ मई २०११- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०३ मई २०११ को ७.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग- अलग जगह पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले कांताबाई पति हुकुमचंद (५०)नि.९४ नार्थ कमाठीपुरा तथा शंकर पिता किषोर गौड (२७)नि. ५८ अहिल्या पल्टन को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल १५०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०३ मई २०११ को १४.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आनन्द नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले संजय पिता बद्रीलाल (३५)नि. भीमनगर झोपड पट्टी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक ०३ मई २०११ को १३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कोदरिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले किषोर पिता गेंदालाल (३४)नि. ग्राम कोदरिया को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ५ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०३ मई २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग- अलग जगह पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले जीवन पिता सिद्धुनाथ (५७)नि.महु गांव सुमन कालोनी तथा रघुनाथ पिता छोगालाल परमार (४५)नि. ग्राम बोरखेडी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ८०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब तथा ५ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०३ मई २०११ को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पिवडाय से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले शोभाराम पिता शंकरलाल नि. ग्राम पिवडाय को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये कीमत की २२ क्वाटर शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।अवैध हथियार सहित ०१ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक ०४ मई २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०३ मई २०११ को ६.४५बजे नीमा प्रेस के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लखन पिता विक्कू (२४) नि. ११० लोधा कालोनी इन्दौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार,
गिरफ्तारी
Subscribe to:
Posts (Atom)