Saturday, June 27, 2015

दो युवतियों को अनावश्यक काल कर व रास्ता रोककर परेशान करने वालें दोनों आरोपी वी केयर फोर यू की गिरफ्‌त में

इन्दौर 27 जून 2015-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा दो सगी बहनों को अनावश्यक काल कर परेशान करने वाले दो मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
          पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली दो युवतियों ने वी केयर फोर यू में आज दिनांक 27.06.15 को आवेदन दिया था कि उनके पूर्व परिचित दोस्त उन्हे मोबाईल पर अनावश्यक बार-बार काल कर, फोन पर धमकाते है तथा रास्ते में रोककर मारपीट करते है। आवेदिकाओं ने बताया कि वह दोनों बहने जहां पर भी रूम किराये से लेती थी ये दोनो वहां पर आकर उन्हे परेशान करते थे। ओवदिकाएं इन दोनों लड़को से दोस्ती नहीं रखना चाहती थी, लेकिन ये दोनों दोस्ती के लिये दबाव बनाते थे। आवेदिकाओं द्वारा इनसे बात नहीं करने पर इन दोनों लड़को ने आवेदिकाओं के माता-पिता को भी फोन पर धमकाया।
उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम की कार्यवाही के दौरान उक्त दोनों आरोपियों राहुल पिता धनराज मोरें (23) निवासी काशीपुरीएमआर-10 हीरानगर तथा दिलीप पिता कन्हैयालाल जगदेव (25) निवासी 369/9 नंदा नगर इंदौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जांच पर से दोनो आरोपियों दोषी पाया जाने पर इन दोनों के विरूद्ध क्राईम ब्रांच थाने में जीरो पर कायमी कर, प्रकरण पुलिस थाना एमआईजी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।
          उक्त आरोपियों को पकड़ने में वी केयर फोर यू टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहाl


मेघदूत उपवन में चली यातायात की क्लास

इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015-इन्दौर यातायात पुलिस, होण्डा समूह एवं नगर पालिका निगम द्वारा संयुक्त रूप से सेफ्‌टी टूर नामक कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 27 जून 2015 को मेघदूत उपवन इंदौर में किया गया जिसमें दो स्कूलों के लगभग 500 बच्चों द्वारा भाग लिया गया। 
        मेघदूत उपवन इन्दौर में होण्डा समूह की ओर से आये प्रशिक्षकों एवं यातायात पुलिस की ओर से उप पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह रघुवंशी द्वारा बच्चों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बच्चों को यातायात नियमों को रोचक तरीके से प्रशिक्षित करने हेतु उन्हे गेम के माध्यम से समझाया गया। 
        कार्यक्रम के अन्त में सभी बच्चों एवं पालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ लेने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।





जिलाबदर बदमाश चाकू सहित गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015 - पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26.06.15 को मुखबिर की सूचना पर एक जिलाबदर बदमाश को चाकू सहित गिरफ्‌तार किया है।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि थाना परदेशीपुरा का गुण्डा धीरज उर्फ धीरू पिता हरविलास भदौरिया निवासी कुलकर्णी का भट्‌टा, एमआर-10 स्थित श्याम नगर में छुपा हुआ है तथा अपने परिवार के मिलने कुलकर्णी भट्‌टा आता रहता है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी धीरज उर्फ धीरू एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे 01.05.15 से 6 माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए यह इन्दौर में छिपा है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री एस.के. दास द्वारा पुलिस की टीम बनाकर घेराबंदी कर आरोपी धीरज उर्फ धीरू पिता हरविलास भदौरिया को उसके मातापिता के घर कुलकर्णी भट्‌टा से पकड़ा गया, इसके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा आरोपी धीरज के विरूद्ध 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

           उक्त बदमाश धीरज द्वारा विगत दिनों अपने चचेरे नाना मोहनसिंह पिता गयादीन ठाकुर की कुलकर्णी भट्‌टा स्थित लकड़ी की टाल में भी आग लगा दी थी, जिस पर थाने पर आरोपी धीरज व उसके साथी अटल पिता सहदेव जाटव निवासी कुलकर्णी भट्‌टा के विरूद्ध धारा 436 का प्रकरण पंजीबद्ध था। उक्त प्रकरण में दोनों आरोपियों को पृथक से गिरफ्‌तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
         उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री एस.के. दास के नेतृत्व में सउनि आर.सी. जोशी, आर. 2681 शैलेन्द्र तथा आर. 3322 विकास का महत्वपूर्ण एवं सरहानीय योगदान रहा।



महिला को अवैध रूप से फ्‌लेट में बंदी बनाकर रखने वाला आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर 27 जून 2015-पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 26.06.15 को कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गुरूकृपा अपार्टमेंट ए-10 श्रीजी वेली बिचोली मर्दाना के फ्‌लेट नं. 202 में एकलड़की को फ्‌लेट में रहने वाले व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती रोककर रखा है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना कनाड़िया से तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तलाशी ली तो एक लड़की मिलीं जिसने अपना नाम वर्षा पिता प्रदीप नंदी निवासी कलकत्ता का होना बताया। आवेदिका वर्षा द्वारा बताया गया कि अरविंद मालवी नाम के लड़के ने उसे इवेन्ट वर्क हेतु इन्दौर बुलाया था। उक्त फ्‌लेट पर वर्षा के आने के बाद जब उसने अरविंद से इवेन्ट की डिटेल्स जाननी चाही तो, अरविंद ने 2-3 दिन रूकने का कहा गया तो वर्षा द्वारा इसका विरोध करने पर अरविंद द्वारा इसका पेमेन्ट करने की बात कही। जब वर्षा ने पेमेन्ट मांगा तो अरविंद ने पेमेन्ट नहीं दिया और उसके द्वारा वर्षा को अवैध परिरूद्ध कर चांटा मारना बताया।
       फरियादिया वर्षा द्वारा अरविंद के बाहर जाने पर एक पेपर पर लिपिस्टिक से अपना मोबाईल नम्ब्र लिखकर हेल्प करने हेत खिड़की से बाहर दिख रहे कुछ व्यक्तियों की तरफ फेंका, उन व्यक्तियों में से किसी ने पुलिस को खबर करना बताया। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त महिला वर्षा को मुक्त कराया गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 342, 323 भादवि का अपराध कायम कर, आरोपी अरविंद को गिरफ्‌तार किया गया है,जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर प्रकरण के संबंध में पूछताछ जारी है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 157 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 27 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 73 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                05 आदतन एवं 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन एवं 28 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                            12 गैर जमानती वारन्टी, 26 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जून 2015 को 12 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                         सट्‌टे गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को 11.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, गांधीग्राम के सामने खरजाना इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले सद्‌दु उर्फ सादाब पिता अब्दुल लतीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 380 नगदी तथा तथा सट्‌टा बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                  अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को 21.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, जमजम चौराहा जुगन की दुकान के पास खजरानाइंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 156 सम्राट नगर खजराना इंदौर निवासी पप्पु उर्फ फारूख पिता आशिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 27 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 84 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                             03 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आतदन व 22 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकरधारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                 19 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जून 2015 को 19 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 109 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                              सट्‌टे गतिविधि में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को 20.20 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बिजली के खम्बे के नीचे धोबी मोहल्ला गौतमपुरा से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले धोबी मोहल्ला गौतमपुरा निवासी रमेश पिता रतनलाल जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1265 नगदी तथा तथा सट्‌टा बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को 12.20 बजे साउथ यशवंत सब्जी मंडी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 589 कालानी नगर इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता लल्लू सिहं जाट को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 710 नगदी तथा तथा सट्‌टा बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                              अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जून 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 26 जून 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, एरोड्रम थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 92 जयश्री नगर इंदौर निवासी योगेश पिता गजानंद मालाकार तथा 541 कुलकर्मी का भट्‌टा इंदौर निवासी अमर उर्फ भांजा पिता भगवानदास अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू  तथा 01 देशी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।