Tuesday, March 1, 2011

डालर मार्केट मोबाईल व्यवसायी की हत्या के प्रयास का पर्दाफाश, १० हजार रूपये ईनामी प्रकरण के २ मुख्य आरोपी क्राईम ब्रांच ने पकड़े


इन्दौर - दिनांक ०१ मार्च २०११- पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना एमजीरोड क्षेत्र स्थित डालर मार्केट में दिनांक २६ फरवरी २०११ को मोबाईल व्यवसायी बॉबी पिता रमेशचंद सिंह नि-लोकमान्यनगर इंदौर को मोबाईल वापिस करने की बात पर अज्ञात चार बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर किया गया था जो मिस फायर हो जाने से मोबाईल व्यवसायी बाल-बाल बच गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतारसी की जिम्मेदारी क्राईम ब्रांच को सौंपी गई थी।
        क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध महेश चंद जैन ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की पतारसी करने हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध, जितेन्द्रसिंह के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया एवं उनकी टीम के आरक्षक दीपक पंवार, रज्जाक खान, रविंदसिंह, दिनेश सरगैया, प्रेमचंद्र प्रजापति एवं थाना प्रभारी एमजीरोड दिलीप गंगराडे को उक्त कार्य हेतु लगाया गया। टीम द्वारा घटना दिनांक से ही लगातार सतत रूप से लगकर आरोपियों के संबंध में फरियादी एवं मुखबिरों से चर्चा की तो यह जानकारी प्राप्त हुई कि घटना में प्रयुक्त पेशन मोटरसायकिल जिसके मास्क पर जी लिखा था वह गौरव नाम का लडका चलाता हैं जो गौरी नगर में रहता है। सूचना पर गौरी नगर क्षेत्र में गोपनीय रूप से लगकर गौरव के संबंध में और विस्तृत जानकारी प्राप्त की तो जानकारी मिली कि घटना पश्चात गौरव ग्वालियर फरार हो गया है जो आज बस से आने वाला है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा ग्वालियर से आने वाली बसों की जानकारी प्राप्त कर निगरानी रखी। विजय नगर के पास टीम द्वारा गौरव की घेराबंदी की गई तथा बस से उतरते ही मुखबिर द्वारा पहचान उपरांत गौरव को गिरफ्तार किया गया। गौरव से पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम गौरव पिता रामभरत राजावत नि-न्यू गौरी नगर, इंदौर होना बताया गया। उसकी निशानदेही पर ३१५ बोर का लोडेड देशी कट्टा व पेशन मोटरसायकिल उसके गौरीनगर स्थित घर से बरामद किया गया तथा बताया कि डालर मार्केट से वह नोकिया ११०० मोबाईल खरीदकर ले गया था जिसमें कुछ खराबी आ जाने से वापस करने दुकान पर गया था जिस पर दुकानदार से उसका विवाद हुआ, फिर वह अपने साथी १. संतोषसिंह भदौरिया पिता विश्वनाथसिंह नि-गौरीनगर, इंदौर २. सतीष पिता हरीराम चौहान नि-गौरीनगर, इंदौर तथा ३. मुनेन्द्र पिता विचित्र सिंह भदौरिया नि-न्यू गौरी नगर, इंदौर को साथ लेकर दुकानदार के पास गया तथा गौरव ने ३१५ बोर का कट्टे से दुकानदार पर फायर किया जो मिस फायर हो जाने से नही चला। पूछताछ पश्चात टीम द्वारा घेराबंदी कर गौरी नगर से सह आरोपी संतोषसिंह भदौरिया को भी पकडने में सफलता प्राप्त की। घटना में प्रयुक्त गौरव की पेशन मोटरसायकिल भी बरामद कर ली गई। आरोपी सतीष चौहान तथा मुनेन्द्र भदौरिया की तलाश की जा रही है। प्रकरण का पर्दाफाश कर आरोपीयों को पकडने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर द्वारा १००००/- रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपियों को थाना एमजीरोड सुपूर्द किया गया है।

५९ आदतन ४४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०१ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ५९ आदतन तथा ४४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१२ स्थायी, ६२ गिरफ्तारी व १४७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०१ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को १२ स्थायी, ६२ गिरफ्तारी व १४७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले १३ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०१ मार्च २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू भीम नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले विक्रम, श्याम, शांताराम तथा ब्रजेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३००० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को १७.०० बजे चंदूवाला रोड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले कामिल, रषीद, नजीर तथा चुन्नू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२७० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को १८.३० बजे पंचम की फेल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले योगेष तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को १५.४५ बजे भागीरथपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले यही के रहने वाले हरीष पिता रामजीलाल (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३२१५ रूपए तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को १६.४५ बजे मरीमाता चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले सिकंदराबाद कॉलोनी निवासी शब्बीर पिता मोहम्मद अली (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०२ रूपए तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब के ३२ प्रकरण दर्ज, करीब १७ हजार ३५० रूपये कीमत की ७८७ क्वाटर, १४ लीटर अवैध शराब जप्त

इन्दौर-दिनांक ०१ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब के ३२ प्रकरण दर्ज किये गये। पुलिस द्वारा आरोपियो के कब्जे से करीब १७ हजार ३५० रूपये कीमत की ७८७ क्वाटर व १४ लीटर देषी षराब बरामद की गई।
           पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।       

अवैध हथियार सहित ३९ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०१ मार्च २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हीरानगर थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले विक्की पिता रामचंद्र ठाकुर (१९) निवासी मारूती नगर, विजय पिता सीताराम यादव (२०) निवासी आदर्ष मौलिक नगर इंदौर, राहुल पिता मल्हारी (२०) निवासी सदर, सुरजीत पिता हुकुमसिंग विराट (१९) निवासी रविदासनगर इंदौर, दिग्विजयसिंह पिता विरेन्द्रसिंह प्रताप (२६) निवासी लवकुष विहार, विरेन्द्र पिता जगदीष (२४) निवासी रूपनगर इंदौर, विनय पिता जयप्रकाष (२७) निवासी शीलनाथ कैम्प इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०४ चाकू, ०१ कटार तथा एक पिस्टल मय दो राउन्ड बरामद की गई।
              पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेषीपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बबलू पिता रामप्रसाद ठाकुर (३०) निवासी पाटनीपुरा इंदौर, विजय पिता मधुकर मराठा (२८) निवासी ४७/११ लालगली परदेषीपुरा, राजू पिता हरीभाऊ मराठा (३४) निवासी २०७ शंकर कुम्हार का बगीचा, पप्पू नाईट्रा उर्फ नरेष पिता दौलतसिंह (२३) निवासी नंदानगर इंदौर तथा राहुल पिता दिलीपसिंह (१९) निवासी दुबे की चाल इंदौर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०३ चाकू, ०१ छुरा तथा ०१ पिस्टल मय जिंदा राउन्ड बरामद किया गया।
              पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजू पिता भारतमल (२४) निवासी मुखर्जीनगर इंदौर, अजय पिता जोसफ (२१) निवासी भगतसिंह नगर, जगदीष पिता गणपत सेन (३०) निवासी महाराणाप्रताप नगर इंदौर तथा गब्बर पिता रामदत्त यादव (३६) निवासी भागीरथपुरा इंदौर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०३ चाकू तथा ०१ खंजर बरामद किया गया।
               पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पप्पू पिता बाबूलाल कोरी, सरदार पिता मदनलाल, पवन पिता केषरसिंह, दिलपुकार पिता वजीरषाह, मुन्ना उर्फ मनीष खरे पिता भगवान, कालू उर्फ आषीक पिता मोहम्मद जफर, राजू पिता मुरलीधर तथा फिरोज पिता बाबू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०५ छुरे, ०२ चाकू तथा ०२ गंडासे बरामद किये गये।
               पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआयजी थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पे्रम काला, कोदर पिता ओंकारलाल, कालू उर्फ सूरज, बंटी पिता पूरणसिंह, गोलू उर्फ सुरेष तथा निरंजन पिता छोटेलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०६ चाकू बरामद किये गये।
               पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले श्रद्वाश्री निवासी धर्मेन्द्र उर्फ पप्पू पिता देवीसिंह (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी कट्टा ३१५ बोर मय ०१ जिंदा कारतूस के बरामद किया गया।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जूनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मनीष उर्फ काली पिता सच्चिदानंद को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
                 पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छत्रीपुरा क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भारत पिता किषन कंजर तथा मुक्कू उर्फ मुकंदर पिता नमता को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बंगु पिता भीकाजी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
              पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बबलू पिता सुनील चौहान को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
              पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गोविंद पिता बलराम (१९) निवासी काटाफोड देवास को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
               पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २८ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तुकोगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राकेष पिता कुवरसिंह (२०) निवासी नरवली जिला धार तथा मुकेष पिता रामसिंह (२७) निवासी आजाद नगर इंदौर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ तलवार बरामद की गई।
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।