Sunday, October 10, 2010

वेयर हाउस से लोहे की वेंटीलेशन चुराते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना भवरकुऑ क्षेत्रांतर्गत उद्योग नगर पाल्दा स्थित वेयर हाउस इंदौर से कल दिनांक ०९ अक्टूबर २०१० के ०२.१० बजे लोहे की वेंटीलेशन जाली कीमती १००० रूपये की चुराकर ले जाते हुए सूरज उर्फ सुरेश पिता भूरालाल भील (२३) निवासी भील कॉलोनी मूसाखेडी इंदौर को पकडा । फरियादी पर्वतसिंह पिता हरजूलाल (३०) निवासी पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने ओल्ड पलासिया इंदौर की रिपोर्ट पर आरोपी सूरज उर्फ सुरेश पिता भूरालाल भील के विरूद्व धारा ३७९ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त लोहे की वेंटीलेशन कीमती १ हजार रूपये की बरामद कर प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ आदतन १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०९ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१४ गिरफ्तारी व १०४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १० अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १४ गिरफ्तारी व १०४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १४ गिरफ्तारी व १०४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए ६ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १० अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०९ अक्टूबर २०१० को १६.४० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर पत्थर मोहल्ला इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नवाब खान, अकरम खान, पवन, राकेश, अब्दुल वहीद तथा बशीर खान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०९ अक्टूबर २०१० को ०९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीय नगर चौराहा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए ८१ शीतल नगर इंदौर निवासी मनोज पिता राधाकृष्ण जायसवाल (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०९ अक्टूबर २०१० को २०.०० बजे संजय नगर सब्जी मंडी तिराहा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम हरसोला पिता भगवानसिंह (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०९ अक्टूबर २०१० को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टैण्ड के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही बंधन होटल सरवटे बस स्टैण्ड इंदौर निवासी पुरूषोत्तम पिता रमेश विश्वकर्मा (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०९ अक्टूबर २०१० को २१.०५ बजे प्रगति नगर चौराहा राजेन्द्र नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अहिरखेडी इंदौर निवासी दिलीप पिता राजू सोनगिरी (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।