Monday, May 25, 2020


डायल-100 बीवीजी कंपनी के जोनल कोऑर्डिनेटर श्री योगेश श्रीवास्तव ने जोशीली कविता एवं गीत से किया, कोरोना की जंग हेतु इंदौर पुलिस मे नई उर्जा का संचार।

इन्दौर दिनांक 25 मई 2020 -  वर्तमान समय में  पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगेके अंतर्गत  आज दिनांक 25/05/20 को श्री योगेश श्रीवास्तव डायल 100 बीवीजी कंपनी के जोनल कोऑर्डिनेटर (इंदौर ,उज्जैन संभाग) ने अपनी प्रस्तुति दी,। जिसमें उन्होंने ‘‘विपदा का प्रवेश है, मौत का आवेश है। अडे-रहो, खडे रहों, यह वक्त का आदेश है।‘‘  कविता सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का न केवल मनोबल बढाकर उत्साहवर्धन किया, अपितु और अधिक ऊर्जा के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। तथा उन्होंनें यह गीत व कविता पुरें भारत में कोरोना से बचाये रखनें वाले कोरोना वारियर्स को समर्पित की।
               
                उक्त सकारात्मकता से भरा ओजपूर्ण व जोशीला गीत सुनाने पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा श्री योगेश श्रीवास्तव की प्रशंसा करते हुए कहा कि, यह कविता इन्दौर पुलिस कि लिए आत्मबल को बढ़ाकर, इस कोरोना के विरुद्ध जंग में उसका प्रयोग करने के लिये है। उक्त गीत सुनाकर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढानें के लिए आईजी sir ने उन्हें धन्यवाद दिया।

प्रस्तुत कविता-

विपदा का प्रवेश है, मौत का आवेश है।।
अड़े रहो, खड़े रहो ये अब वक्त का आदेश है।।

थकना नही है, झुकना नही है।  अब आखिरी तक रुकना नही है।।।
माना कोई हथियार नही, हम जंग के सह सवार है,
 जंग को जीतने के हर हुनर  साथ हम तैयार हैं।
तीन शक्तियों का  अब अनूठा समावेश है।।
अड़े रहो, खड़े रहो ये अब वक्त का आदेश है।।

आहट पा इस  मौत की, आखेट पर आ हम गए।
अपनो से दूर रहके भी उनकी रूहों में समा गए।
इंतज़ार करेंगी चूड़ियां, भिजवा दिया संदेश है।
अड़े रहो, खड़े रहो ये अब वक्त का आदेश है।।


बोलती आंखों का वो प्यार याद आता है।।
मा का बनाया हुआ अचार याद आता है।।
मजबूर नही मजबूत बनाता  हर रिश्तों का निर्देश है।।
अड़े रहो, खड़े रहो ये अब वक्त का आदेश है।।


क्या हुआ जो कुछ पल को अपनो से दूर हो गए,
अनजान रिश्ते कुछ नए  दिल से कबूल हो गए।
उस पार खड़ी ज़िंदगी से मिल रहा यही उपदेश है
अड़े रहो, खड़े रहो ये अब वक्त का आदेश है।।


माथे का पसीना अब दर्द से  चित्कारता है,
मां का भीगा आँचल भी अब रोकर के पुकारता है,
आजा मेरे लाल आंखें अब तरस गई दरस को
तू दो दिन का कहके गया था या न लौटेगा कुछ बरस को।।
मेने भी कह दिया है माँ ये तेरा ही प्रदेश है।।
अड़े रहो, खड़े रहो ये अब वक्त का आदेश है।।


जंग कहाँ दुनिया मे तलवारों से जीती जाती है।
विजयश्री उनको मिलती है जिनकी चौड़ी छाती है।।
कर्तव्यों के इस मेले में वीर हजारों मिल बैठे हैं।।म्रत्यु भी ऐसे वीरों से मिलने को घबराती है।
शेरों की दहाड़ से अब गूंज उठा परिवेश है।।
अड़े रहो खड़े रहो, अब ये वक़्त का आदेश है।।


वीरान पड़ी सड़कें भी कुछ बोलके जाती हैं।
कल फिर ये आबाद होंगी, खामोशी से समझाती हैं।
तुम कल फिर किसी और राह के पथिक होंगे,
तब भी उन  चुनौतियों से बिल्कुल भी न व्यथित होंगे।।
मौत के भय से घबराता नही योगेश है।।
अड़े रहो, खड़े रहो ये अब वक्त का आदेश है।।

                अंत में उन्होनें ‘‘तुम साथ हो जब अपनें, दुनिया को दिखा देखें देगें। हम मौत को जीने के अंदाज सिखा देगें। गीत गाकर सभी में एक नया जोश भर दिया।



इस चुनौतीपूर्ण समय में पुलिस व जनता के सहयोग के लिये आगे आ रहे है समाजजन · कोरोना योद्धाओं को गर्मी से बचाव हेतु MAAC एकेडेमी ने वितरित किया Butter Milk


·        

इन्दौर दिनांक 25 मई 2020 - वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश के पालन हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना कर, अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ते हुए, अपने कर्तव्यों के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी किया जा रहा है।

       पुलिस की इस कठिन ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए, अपनी संवेदनशीलता एवं समाज के प्रति अपने समर्पण को दर्शाते हुए, समाज के विभिन्न अंग एवं एनजीओ भी अपने-अपने स्तर पर इस संकट के समय में आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए, माया ऐकैडेमी ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (MAAC) की ओर से श्रीमती रचना जौहरी एवं श्री अभिषेक सिसोदिया द्वारा आज विजय नगर थाने पर पुलिसकर्मियों व रक्षा समिति सदस्यों को ड्यूटी के दौरान गर्मी से बचाव हेतु अमूल बटर मिल्क के 10 पैकेट्स, सीएसपी विजय नगर व टीआई विजय नगर को भेंट किये गये। इस अवसर पर अति पुलिस अधीक्षक फायर सर्विसेस इंदौर सुश्री अंजना तिवारी भी उपस्थित थी, जिंहोंनें MAAC द्वारा संवेदनशीलता के साथ किये जा रहे इस कार्य की सराहना की गयी।

       इस मुश्किल घड़ी में पुलिस के साथ कई समाजजन भी जनता व पुलिस को अपना सहयोग दे रहे है। इंदौर पुलिस इस प्रकार सराहनीय सहयोग/सेवा देने वाले सभी समाजजन का हार्दिक स्वागत करती है।




डीएसपी के सुमधुर गीत के साथ सभी ने मनाया, अपनी साथी महिला एएसआई का जन्मदिन।




इंदौर- दिनांक 25 मई 2020-  वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतीपूर्ण ड्यूटी को अंजाम दिया जा रहा है। इंदौर पुलिस द्वारा अपने साथी पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के प्रति संवेदनशीलता एवं सह्रदयता दर्शाते हुए, उनकी हर समस्या एवं सुविधा का ध्यान रखने के साथ ही उनकी भावनाओं का ध्यान भी रखा जा रहा है।

                इसी क्रम में आज कोविड-19 सीसीटीवी कंट्रोल रूम में कार्यरत ASI(m) भावना राणा का जन्मदिन सभी साथीगण ने मिलकर मनाया, जिसमें विशेष तौर पर डीएसपी (लाईन) श्री अजीतसिंह चौहान ने अपनी सुमधुर आवाज में गीत गाकर, उनके इस जन्मदिन को यादगार बना दिया।
       इंदौर पुलिस के अधिकारियों व साथी कर्मचारियों के इस भावनात्मक सरप्राइस से अभिभूत होकर सुश्री भावना राणा ने कहा कि उनका आज तक इतना अच्छा जन्मदिन नहीं मना, जितना आज  मना हैं। इसके लिये वह बहुत खुश हुई और उन्होनें इसके लिए उन्होनें सभी को तहे दिल से धन्यवाद दिया।

अवैध शराब परिवहन करने वालों पर इंदौर पुलिस कड़ी कार्यवाही, बोलेरो गाडी में भूसे के अंदर भरकर ले जाई जा रही 60 पेटी अवैध शराब को पुलिस थाना बेटमा ने किया जप्त




इन्दौर दिनांक 25 मई 2020 - वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप के चलते आम जनमानस को कोरोना के संक्रमण से बचाना पुलिस का एक नैतिक कर्तव्य हो गया है | आमजन को संक्रमण से बचाने हेतु पुलिस द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही असामाजिक तत्वों पर सूक्ष्म निगाह रख कर उन पर सतत कार्यवाही करना भी पुलिस के लिए आवश्यक है | इसी अनुक्रम में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा जिले की सीमाओं पर प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिए गए , जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा सरहदी थानों पर प्रभावी चेकिंग व्यवस्था लागू की गई
       इसी अनुक्रम में आज दिनांक को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी एक बोलेरो पिकअप वाहन में भूसे के अंदर शराब भरकर धार से इंदौर ले जाई जावेगी, जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी एवं एसडीओपी देपालपुर श्री संजय चतुर्वेदी को सूचना की तस्दीक हेतु निर्देशित किया गया | नाकाबंदी के दौरान थाना बेटमा के सहायक उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह गौर एवं आरक्षक 3901 मुकेश द्वारा एक बोलेरो पिकअप वाहन नंबर MP 19 GA 3254 को रोका गया व तलाशी लेते उक्त पिकअप वाहन में भूसे के अंदर 44 पेटी देसी दुबारा शराब व 16 पेटी देसी मसाला शराब कुल 60 पेटी शराब कीमती 2,56,000/- रुपए कि जप्त कर बोलेरो वाहन को जप्त किया गया व आरोपी राहुल पिता भुवानसिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी ग्राम बनेड़िया थाना सादलपुर जिला धार तथा आरोपी गणेश पिता छोटेलाल उम्र 21 साल निवासी  सागौर जिला धार को गिरफ्तार किया गया | पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा उक्त दोनों अधिकारी/कर्मचारियों को 500/- 500/- रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है |




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 20 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 25 मई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 मई 2020 के सुबह से आज दिनांक 25 मई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 20 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 मई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन एंव 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2020 को 20.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पवनपुरी कालोनी पानी की टंकी के पास इंदौर सें सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, मयुर सिलावट का मकान पवनपुरी कालोनी इन्दौर निवासी धीरज कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कायस्थ खेडी और ग्राम कजलाना आम रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम शाहदा निवासी आकाश और दिनेश और ग्राम राजोदा सांवेर निवासी निलश पिता नारायण रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना टोल नाका क्षिप्रा ब्रिज के पास एबी रोड बुढी बरलई थाना क्षिप्रा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सुमित पिता अनिल खेमचंदानी और सुनिल पिता उत्तमचंद्र और संतोष पिता लखनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 19 छोटा बांगडदा निवासी अविनाश और सिरपुर चदंन नगर निवासी अनिल और 166 सिरपुर चदंन नगर निवासी शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2020 को 20.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुलाब होटल के सामनें गवली पलासिया इंदौर सें सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, शिवम पुरी कालोनी इन्दौर निवासी अभिषेक नारायण और राजमहल कालोनी निवासी महेंद्र श्रीवास्तव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।