Saturday, January 8, 2011

१६ किलो २०० ग्राम गांजा कीमती ३३ हजार ५०० रूपये का बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक ०८ जनवरी २०११ - पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०७ जनवरी २०११ को २२.३० बजे ग्राम जुलवानिया थाना बडूद जिला खरगोन निवासी कैलाष पिता जयसिंह बारेला (२६) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन ईमली चौराहा रिंगरोड इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त आरोपी कैलाष बारेला को पकडा गया तथा इसके कब्जे से १५ किलो ३०० ग्राम गांजा कीमती ३० हजार रूपये का बरामद किया गया।
        इसी प्रकार पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०७ जनवरी २०११ को १६.१५ बजे ग्राम अटाहेडा देपालपुर निवासी शंकरलाल पिता बाबूलाल खाती (४३) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम फूलवाडिया मोड से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त आरोपी शंकरलाल खाती को पकडा गया तथा इसके कब्जे से ९०० ग्राम गांजा कीमती ३५०० रूपये का बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०६ आदतन २७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०८ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०७ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३ स्थाई, ६५ गिरफ्तारी व १५२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०८ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०७ जनवरी २०११ को ३ स्थाई, ६५ गिरफ्तारी व १५२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए दो महिलाओ सहित ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०८ जनवरी २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०७ जनवरी २०११ को ०८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजेष पिता भीमा को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०५० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०७ जनवरी २०११ को १६.०० बजे पटेल नगर खजराना इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली सगनबाई पति प्रकाष मोची (४०) तथा सपना पति सुरेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८० रूपये कीमत की १६ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०७ जनवरी २०११ को १४.०० बजे ग्राम धतुरिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अम्बाराम पिता प्रभुनाथ मोची (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०७ जनवरी २०११ को १५.३० बजे पत्थरनाला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले फूलसिंह पिता रामनाथ लोध (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त १२ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०८ जनवरी २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०७ जनवरी २०११ को २१.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. ७१ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अलताब, राजेष, सद्दाम, सरफराज, बबला, इरफान, फिरोज, सरफराज, इरषाद तथा शेरू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०७० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०७ जनवरी २०११ को ११.५० बजे ६०९/८ नेहरू नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले कमल पिता भैरूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१३० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०७ जनवरी २०११ को १४.४५ बजे चंद्रावतीगंज सांवेर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले जयसिंहपुरा उज्जैन निवासी पिंकेष उर्फ पिन्टू पिता विजय कुमार जैन (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३८० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०८ जनवरी २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०७ जनवरी २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदूवाला रोड नाले के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चेतननगर नागदा उज्जैन हाल चंदननगर इंदौर निवासी जोजो उर्फ मनीष पिता शब्बीर (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।