Tuesday, December 31, 2019

इंदौर पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नगर सुरक्षा समिति भी है पूरी तरह मुस्तैद



नये साल के जश्न के दौरान तथा सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में, पुलिस के साथ नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने भी संभाला मोर्चा

इन्दौर - दिनांक 31 दिसम्बर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के कुशल निर्देशन में, इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध नियत्रंण के साथ वर्तमान परिदृश्य में शहर में शांति व सोहार्द बनाये रखने हेतु, माकूल पुलिस व्यवस्था के साथ आम जन के सहयोग से विभिन्न त्यौहारों, आयोजन एवं प्रदर्शनों के दौरान कानून व्यवस्था को कायम बनाये रखा है, जिसमें सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला इन्दौर की नगर सुरक्षा समिति द्वारा भी इंदौर पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूर्ण सहयोग किया जा रहा है।
                इसी कड़ी में कल दिनांक 30.12.19 को नगर सुरक्षा समिति के 1200 सदस्यों ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 24 चैराहों पर सीएए व एनआरसी के विरोध में होने वाले प्रदर्शनों के दौरान इंदौर पुलिस के साथ मोर्चा संभाला और पूरी सक्रियता के साथ ड्यूटी करते हुए, प्रदर्शन करने वालें लोगों से बराबर संवाद बनाये रखा और आमजन के सहयोग से शहर में अमन चैन व आपसी सद्भाव बनायें रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।  इसी प्रकार आज दिनांक 31.12.19 को शहर में नये वर्ष के आगमन के लिये मनाये जाने वाले जश्न के दौरान बेहतर पुलिस व्यवस्था एवं आमजन के सहयोग हेतु, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यगण पूरी तरह से तैयार है। आज नये साल की पूर्व संध्या पर, नगर सुरक्षा समिति के लगभग 2000 सदस्यगण शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 50 चैराहो पर, इंदौर पुलिस के साथ रात 10.00 से 02.00 बजे तक अपनी सेवाएं देगें। इस दौरान वे सभी पुलिस के साथ मिलकर शहर में हर गतिविधी पर नजर रखेगें, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले, असामाजिक तत्वों, हुड़दंगियों पर विशेष फोकस रहेगा, किसी के द्वारा भी उत्पात मचाने पर उसके विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठा कर चलने वालों पर भी कार्यवाही की जावेगी। महिला सुरक्षा पर विशेष जोर रहेगा इसके लिये महिला पुलिस कर्मियों के साथ ही नगर सुरक्षा समिति की महिला सदस्यगण भी शहर में तैनात रहेगी।
                इस अवसर पर सामुदायिक पुलिसिंग के नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक इंदौर डाॅ. प्रशांत चैबे के मार्गदर्शन में नगर सुरक्षा समिति जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा पूर्वी क्षेत्र में एवं जिला प्रवक्ता श्री अमरजीसिंह सूदन शहर के पश्चिमि क्षेत्र में कमान संभालते हुए सदस्यगणों की माॅनिटरिंग करेगें। इनके साथ कल की सुरक्षा व्यवस्था में नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारीगण श्री तरणजीत सिंह छाबड़ा, जुगल किशोर, नवीन मास्टर, हुकुम जोशी, मनीष नायर व अन्य सदस्यगण साथ रहे, जो आज भी पूर्ण जोश के साथ पुलिस को सहयोग करेगें।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 97 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 31 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 31 दिसंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 97 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

07 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 48 गिरफ्तारी एवं 99 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 11 गैर जमानती, 48 गिरफ्तारी एवं 99 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा पुल के नीचें से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, अजय यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 230 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 17.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जैन मंदिर के पास खेत के ग्राम बनेडिया थाना देपालपुर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, लाखन पिता अंतरसिंह, कमल पिता जगन्नाथ बाथम, धीरज पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 880 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ शौचालय के सामनें शिवाजी नगर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 327 शिवाजी नगर निवासी शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 220 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 22 भाग्य लक्ष्मी कालोनी निवासी रजत पिता घोरपडे और संजय और 109 खातीपुरा सुखलिया निवासी शेखर चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 21.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भिस्ती मोहल्ला के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 27 भिस्ती मोहल्ला निवासी एहमद नुर उर्फ समोसा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 160 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामकृष्ण बाग कालोनी पुरानी कलाली के सामनें गुमटी की आड में से खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, सोमनाथ की नई चाल थाना एमआईजी निवासी सूरज को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलाईनाका सिमरोल इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, तलाईनाका सिमरोल निवासी गेंदालाल को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 लीटर 1100 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूबाबा मंदिर के पास श्रीनगर मेन से अवैध हथियार लेकर फिरतें/ले जाते हुए मिलें, 118 खजरानी काकड निवासी अशफाक उर्फ राज को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध बांक जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक वाटिका के सामनें एमआर 9 मेन रोड खजराना से अवैध हथियार लेकर फिरतें/ले जाते हुए मिलें, 84 न्यु हरसिद्धी नगर खजराना निवासी अमित उर्फ बकरी को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।