Wednesday, July 1, 2015

कुखयात आधा दर्जन अपराधियों की गिरफ्‌तारी हेतु इंदौर पुलिस ने की 10-10 हजार रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा







इन्दौर 01 जुलाई 2015 -  इंदौर पुलिस द्वारा कुखयात एवं शातिर अपराधी जो लंबे समय से फरार चल रहे है उन अपराधियों को गिरफ्‌तारी हेतु 10-10 हजार रूपये ईनाम की उद्‌घोषणा की गयी है। ऐसे कुखयात आरोपी जिनकी गिरफ्‌तारी हेतु ईनाम की राशि उद्‌घोषित की गयी है तथा जिनकी इंदौर पुलिस को सरगर्मी से तलाश है उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि संक्षिप्त जानकारी निम्नानुसार है :-

1.    गब्बर उर्फ विनोद पिता गेंदा लाल कंजर निवासी 22 लाबरिया भैरू इंदौर :- आरोपी पर अवैध शराब बैचने, बलवा तथा मारपीट जैसे 20 प्रकरण विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में पंजीबद्व है। आरोपी कई दिनो से फरार चल रहा है।

2.    तौफिक पिता साबिर निवासी गांधी ग्राम खजराना इंदौर :- आरोपी पूर्व में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध किया जा चुका है। आरोपी के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध हथियार, मारपीट, छेडछाड, धमकी आदि जैसे कुल 18 प्रकरण पंजीबद्व है आरोपी कई दिनों से फरार हैं।

3.    अकुंश पिता ओमप्रकाश केशरिया निवासी नार्थ तोडा इंदौर :- आरोपी के विरूद्ध हत्या के प्रयास, अवैध हथियार तथा छेडछाड के 12 से अधिक अपराध है। आरोपी कई दिनों से लगातार फरार है।

4.    राहुल पिता तोताराम जाट निवासी ऋषि पैलेस द्वारकापुरी इंदौर :- आरोपी चंदननगर का लिस्टेट अपराधी है आरोपी पर विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मारपीट, धमकी, छेडछाड आदि के 12 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।

5.    कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता मुन्नालाल यादव निवासी फिरोज गांधी नगर इंदौर :- आरोपी लखन जाट गैंग का सदस्य है आरोपी पर आदि मारपीट, चाकूबाजी आदि के 05 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है आरोपी डकैती की योजना बनाते समय फरार हो गया था।

6.    गगन पिता राजेन्द्र सोलंकी निवासी 506/4 नंदा नगर इंदौर :- यह आरोपी भी लखन जाट गैंग का सदस्य है जिस हत्या के प्रयास, मारपीट, बलवा आदि 05 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।

शराब के लिये पैसे न देने की बात पर अपनी पुत्री को जलाकर मारने वाला आरोपी गिरफ्‌तार



 इन्दौर 01 जुलाई 2015 - थाना बढगौदा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.06.15 को महिला रीना पति देवकरण निवासी श्रेंयाश कॉलोनी, इंदौर के जलने पर मध्य भारत अस्पताल महू से एमवाय अस्पताल इंदौर रिफर किया गया था जिस पर पुलिस थाना बडगौदा महिला तथा उसके अन्य परिजनों से पूंछतांछ की गई तथा अपराध पंजीबद्व किया गया।

       रीना के मरणासन्न कथन लिये गये जिसमें ज्ञात हुआ रीना का पिता छगन पिता जगन्नाथ बलाई निवासी करवासा थाना बेटमा जिला इंदौर हाल ग्राम जामली थाना बडगौदा, शराब पीने का आदी था। घटना दिनांक 20.06.15 को आरोपी पिता छगन बलाई द्वारा अपनी पुत्री रीना से शराब के लिये रूपये मागे थे, रूपये नही देने पर आरोपी ने अपनी पुत्री रीना से मारपीट करते हुये उस पर घासलेट डालकर आग लगा दी थी जिससे रीना को मध्य भारत अस्पताल महू में भर्ती किया गया जहॉ से उसे एमवॉय अस्पताल इंदौर उपचार हेतु रिफर किया गया था एमवॉय अस्पताल इंदौर में 04 दिन बाद रीना की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।  
 
      आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था। जिसे थाना बडगौदा की टीम द्वारा आज दिनांक को पकडा गया है। आरोपी से पूछंतांछ की जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

युवती को अश्लील कॉल एवं मैसेज करने वाले दोनो आरोपी वी केयर फॉर यू की गिरफ्‌त में



इन्दौर 01 जुलाई 2015 - वी केयर फोर यू की टीम द्वारा युवती को अश्लील कॉल एवं मैसेज करके परेशान करने वाले दो आरोपियों पकडने में सफलता प्राप्त की हैं
    पुलिस थाना बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा वी केयर फोर यू इंदौर में आकर लिखित में आवेदन प्रस्तुत किया कि उनकी नाबालिक पुत्री के मोबाईल फोन पर किसी के द्वारा, अज्ञात नंबर से अश्लील कॉल तथा मैसेज कर परेशान किया जा रहा है। उक्त शिकायत आवेदन की जांच करते हुये वी केयर फोर यू की टीम द्वारा 1. दिल थापा पिता किशव थापा (25) निवासी गांव रायपुर तहसील तनव जिला तीन नंबर वाहिनी अड्‌डा नेपाल हाल रेसकोर्स रोड सिल्वर पार्क कॉलोनी तथा 2. राजू पिता पूरन थापा (21) निवासी ग्राम शिरपुरी जिला तनव नेपाल हाल अग्रवाल स्कूल के सामने, को पकडा गया।

       आरोपी राजू थापा से पूछतांछ करने पर ज्ञात हुआ कि राजू थापा व आवेदिका एक साथ काम करते थे वही पर रहते हुये उसने आवेदिका के मोबाइल फ़ोन से आवेदिका की पुत्री का मोबाईल नंबर प्राप्त कर लिया था और दिल थापा द्वारा उक्त फोन नंबर लेकर उसके द्वारा अश्लील कॉल तथा मैसेस करके दोस्ती हेतु परेशान करने लगा था जिस पर थाना अपराध शाखा इंदौर में अप. क्र. 33/15 धारा 509, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु दोनो आरोपियों को थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया।

    उक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार करने में आरक्षक संतोष यादव, देवेन्द्र सिंह, रंजीत सागौरे, का सराहनीय योगदान रहा है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 173 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 01 जुलाई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 69 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                             05 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                            12 गैर जमानती वारन्टी, 24 गिरफ्तारी तथा 114 जमानती वारन्टतामील
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जून 2015 को 12 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 114 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2015-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 30 जून 2015 को 15.10 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, जितेन्द्र साडी की दुकान के पास राजबाडा एमजी रोड से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 7/1 यादवनंद नगर इंदौर निवासी गोविन्द पिता माधवसिंह नामदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1310 नगदी तथा तथा सट्‌टा बरामद किये गये।
          पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2015 को 16.10 बजे शीतल नगर ग्राउण्ड इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले राजकुमार पिता जगदीश, प्रभु पिता हेमराज पाल, बालकिशन पिता संदीप पाल तथा राहुल पिता रामप्रसाद पालको पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 520 नगदी तथा तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                        अवैध शराब सहित आरोपी 02 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2015- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 30 जून 2015 को 20.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीडब्ल्यूडी क्वाटर के सामने विनोबा नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, 82/2 विनोबा नगर इंदौर निवासी सन्नी उर्फ सनी पिता सुभाष मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 4.680 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 जून 2015 को 07.30 बजे जगन्नाथ धर्मशाला छावनी इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, रामू राठौर का मकान शंकरबाग इंदौर निवासी रमेश पिता रामचंद्र जोगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 01जुलाई 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 104 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                   18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                11 गैर जमानती, 68 गिरफ्तारी तथा 155 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जून 2015 को 11 गैर जमानती, 68 गिरफ्तारी तथा 155 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिसद्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                    जुआ/सट्‌टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 30 जून 2015 को 23.20 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, संतमार्ग गांधी नगर नमक वाले मकान के सामने ओटला से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले राजेद्गा पिता नत्थूंिसह, एजाज पिता अनवर खामुस, राजेन्द्र पिता रामचंदर, हैदर पिता सत्तार खां तथा रापूल पिता नरेन्द्र शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3520 नगदी, 04 मोबाईल फोन तथा तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 30 जून 2015 को 21.30 बजे जयभवानी नगर खुला मैदान स्ट्रीट लाईट के नीचे से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 296 जयभवानी नगर इंदौर निवासी रामराव उर्फ  गोलू पिता भीमराव तायड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1480 नगदी तथा तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जारही है।

                                                      अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2015- पुलिस थाना एरोड्रम  द्वारा कल दिनांक 30 जून 2015 को 23.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, संतमार्ग गांधी नगर इंदौर नमक वाले के मकान के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेश  पिता नत्थूसिंह सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।