Wednesday, July 1, 2015

कुखयात आधा दर्जन अपराधियों की गिरफ्‌तारी हेतु इंदौर पुलिस ने की 10-10 हजार रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा







इन्दौर 01 जुलाई 2015 -  इंदौर पुलिस द्वारा कुखयात एवं शातिर अपराधी जो लंबे समय से फरार चल रहे है उन अपराधियों को गिरफ्‌तारी हेतु 10-10 हजार रूपये ईनाम की उद्‌घोषणा की गयी है। ऐसे कुखयात आरोपी जिनकी गिरफ्‌तारी हेतु ईनाम की राशि उद्‌घोषित की गयी है तथा जिनकी इंदौर पुलिस को सरगर्मी से तलाश है उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि संक्षिप्त जानकारी निम्नानुसार है :-

1.    गब्बर उर्फ विनोद पिता गेंदा लाल कंजर निवासी 22 लाबरिया भैरू इंदौर :- आरोपी पर अवैध शराब बैचने, बलवा तथा मारपीट जैसे 20 प्रकरण विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में पंजीबद्व है। आरोपी कई दिनो से फरार चल रहा है।

2.    तौफिक पिता साबिर निवासी गांधी ग्राम खजराना इंदौर :- आरोपी पूर्व में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध किया जा चुका है। आरोपी के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध हथियार, मारपीट, छेडछाड, धमकी आदि जैसे कुल 18 प्रकरण पंजीबद्व है आरोपी कई दिनों से फरार हैं।

3.    अकुंश पिता ओमप्रकाश केशरिया निवासी नार्थ तोडा इंदौर :- आरोपी के विरूद्ध हत्या के प्रयास, अवैध हथियार तथा छेडछाड के 12 से अधिक अपराध है। आरोपी कई दिनों से लगातार फरार है।

4.    राहुल पिता तोताराम जाट निवासी ऋषि पैलेस द्वारकापुरी इंदौर :- आरोपी चंदननगर का लिस्टेट अपराधी है आरोपी पर विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मारपीट, धमकी, छेडछाड आदि के 12 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।

5.    कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता मुन्नालाल यादव निवासी फिरोज गांधी नगर इंदौर :- आरोपी लखन जाट गैंग का सदस्य है आरोपी पर आदि मारपीट, चाकूबाजी आदि के 05 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है आरोपी डकैती की योजना बनाते समय फरार हो गया था।

6.    गगन पिता राजेन्द्र सोलंकी निवासी 506/4 नंदा नगर इंदौर :- यह आरोपी भी लखन जाट गैंग का सदस्य है जिस हत्या के प्रयास, मारपीट, बलवा आदि 05 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।

No comments:

Post a Comment