Tuesday, June 26, 2012

03 वर्ष की बच्ची का अपहरण, दुष्कृत्य कर हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 जून 2012- दिनांक 25 जून 2012 को सुबह 11.00 बजे सूचनाकर्ता अजय पिता नारायण राव फणसे निवासी सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर द्वारा थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मेरी भतीजी शिवानी पिता अर्जुन फणसे आयु करीब 3-4 वर्ष रात्रि 24.06.12 को 08.00 बजे निकल रही बारात को दख रही थी उसके बाद से घर पर नही आई, आज सुबह भी उसे ढूंढ रहे थे कि सूचना प्राप्त हुई श्रीनगर-मालवीय नगर गंदे नाले में एक अज्ञात बच्ची की लाश पड़ी हुई है, जिसे जाकर देखा तो उक्त लाश मेरी भतीजी शिवानी पिता अर्जुन फणसे की ही थी। सूचना के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल मौके पर जाकर घटना स्थल को देखा, बच्ची के शव को निकालकर पंचनामा किया बाद मुताबिक निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री अमरेन्द्र सिंह ने थाने के स्टॉफ को लेकर उक्त प्रकरण की कमान स्वयं संभाली एवं घटना स्थल व आसपास की सूक्ष्म से सूक्ष्म बिन्दुओ को लेकर जांचकर्ता को निर्देशित कर जांच निरंतर जारी रखी एवं पुलिस टीम को गठित कर एक टीम को गठित कर क्षेत्र में निर्देद्गा देकर रवाना किया तथा दूसरी टीम को थाना प्रभारी स्वयं के हमराह लेकर पता करते ज्ञात हुआ कि रिक्शा चालक बाबू केतन पिता रमेश बायल (25) निवासी जगजीवन रामनगर का अपने रिक्शा क्रं. एमपी-09/टी/2232 में जितेन्द्र पिता केदार बागवान का सामान अनूप टॉकिज के पीछे से भरकर लेकर जा रहा है, रिक्द्गाा चालक बाबू केतन एवं सन्नी म्हार, जितेन्द्र बागवान कही दूसरी जगह मकान खाली करके जा रहे है। 
          उक्त सूचना पर रिक्शे को रोककर समस्त संदेहियो सहित थाना लाकर पूछताछ की गई, जिस पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि द्गिावानी को बारात से लाईट वाले के पास से उठाकर रिक्शे में बैठाया और उसका मुॅह दबा लिया, उसे घूमाते हुए अरविन्दो अस्पताल तक पहुॅचे उसके बाद रसोमा चौराहे होते हुये अयोध्यापुरी नाले में दुष्कृत्य कर हत्या कर लाद्गा को नाले में अपराध छुपाने के लिए फेंक दिया तथा पुलिस से बचने के लिए खेड़ाघाट (ओंकारेद्गवर) भाग गये। अज्ञात आरोपियों का पर्दाफाद्गा करते आरोपी 1. बाबू केतन पिता रमेद्गा बायल (25) निवासी जगजीवन रामनगर (रिक्शा चालक), 2. सन्नी उर्फ देवेन्द्र पिता सुरेद्गा म्हार(18) निवासी 709 नेहरूनगर, 3. जितेन्द्र पिता केदार बागवान (18) निवासी नन्दानगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया। महत्वपूर्ण जघन्य अपराध को सुलझाने व अपराधियों की गिरफ्तारी करने में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी एमआयजी उनि वाय.आर.यादव, उनि निर्मल कुमार श्रीवास, सउनि ए.के. चतुर्वेदी, आरक्षक देवेन्द्र, विनोद, राकेश की भूमिका रही। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वालो को 15 हजार का नगद ईनाम एवं अधिकारीयों को प्रशसा पत्र देने की घोषणा की गई है।

डकैती की योजना बनाते 07 आरोपी गिरफ्तार, पूर्व में महूॅ में नकबजनी की वारदात स्वीकार की, 01 किलो वजनी सोने के आभूषण व नगदी 1,89,300 रूपये कुल मश्रुका लगभग 30 लाख रूपये मूल्य की सम्पत्ति जप्त

इन्दौर -दिनांक 26 जून 2012- दिनांक 25-26/06/2012 की दरम्यानी रात को थाना मानपुर यशवन्त नगर भारत पेट्रोलपम्प पर डकैती की योजना बनाते हुये 06 बदमाश व 01 महिला को एक सफारी गाडी एम.पी-09/सी.डी/6300 के साथ एक देशी कट्‌टा, तलवार, धारिया, डंडे, फरसे के साथ थाना मानपुर, बडगोंदा व महू पुलिस के संयुक्त प्रयास व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय महू के निर्देशन में घेराबन्दी कर पकडा गया, बदमाशों के नाम निम्न है :-
01.गुलाब पिता मंगलसिंह (26) निवासी ग्राम कोकरी थाना गंधवानी जिला धार ।
02.यशवन्त पिता बिलामसिंह (19) निवासी ग्राम पिपल्दा थाना गंधवानी जिला धार।
03. छिबरी बाई पति सोहनसिंह भील (28) निवासी ग्राम पिपल्दा थाना गंधवानी जिला धार।
04.नूरसिंह पिता धनसिंह (30) भील निवासी ग्राम पिपल्दा पटलियापुरा थाना गंधवानी जिला धार।
05.रूमालसिंह पिता मगन मानकर भिलाला (28) निवासी बरखेडाथाना बाघ जिला धार।
06. पवन पिता उत्तम राव मराठा (20) निवासी राजगढ जिला धार।
07.निलेश राव पिता उत्तम राव मराठा (23) निवासी राजगढ जिला धार।
        उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना मानपुर में अप0क्रं0 203/12 धारा 399,402 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
        उक्त आरोपियों से पूछताछ के दौरान आरोपी गुलाब, यशवन्त, नूरसिंह, छिबरीबाई ने थाना महू के अप0क्रं0 122/12 धारा 457,380 भादवि की चोरी की घटना करना कबूल किया व चोरी में सोहनसिंह, महेन्द्र, करण व सोहन के 3-4 साथी के साथ चोरी की घटना करना व चोरी का माल गलाने के लिये पवन राव व निलेश राव को देना व रमेश राठौर को चोरी का माल बेचने को देना बताया। उक्त आरोपी के मेमो पर लगभग 01 किलो सोने के आभूषण व नगदी 1,89,300 रूपये जप्त किये गये। थाना महू के अप0क्रं0 122/12 धारा 457,380 भादवि में आरोपी गुलाब, यशवन्त, नूरसिंह, छिबरी बाई, रूमालसिंह को व पवन राव, निलेश राव व रमेश पिता दयाराम राठौर (65) निवासी गंधवानी जिला धार को धारा 457,380,412 भादवि में गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आज न्यायालय पुलिस रिमाण्ड प्राप्ति हेतु पेशकिया जा रहा है।
        उल्लेखनिय है कि दिनांक 28-29 फरवरी 2012 की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों ने थाना महू के मेनस्ट्रीट वर्धमान हैण्डलूम की दुकान में छत पर से चढकर चोरी की घटना घटित की थी, जिसमें 23,61,000 रूपये नगद व 120 तोला सोने के आभूषण चोरी किये थे। उक्त घटना के संबंध में निलेश जैन पिता प्रकाशचन्द्र जैन (38) निवासी 58 मेनस्ट्रीट महू की रिपोर्ट पर अप0क्रं0 122/2012 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस महू के द्वारा उक्त अपराध में 07 पुरूष व 01 महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लगभग 01 किलो वजनी सोने के आभूषण व नगदी 1,89,300 रूपये कुल मश्रुका लगभग 30 लाख रूपये मूल्य की सम्पत्ति जप्त की गई। प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश व बरामदगी के प्रयास जारी है। उक्त प्रकरण में आरोपियों को पकडवाने व बरामदगी करवाने में प्र.आर 1521 जितेन्द्र मिश्रा की प्रमुख भूमिका रही।

रात्री गश्त के दौरान तत्परतापूर्वक कार्यवाही करने पर पुलिस कर्मचारी पुरूस्कृत

इन्दौर -दिनांक 26 जून 2012- दिनांक 25 जून 2012 को आरक्षक 454 सतीश यादव व निज वाहन चालक थाना सेन्ट्रल कोतवाली कैलाश भाटी द्वारा रात्री गश्त के दौरान आरोपी रितेश मीणा को नगर निगम के सामने एक्टीवा वाहन से तेज गति से जाते हुये रोका गया। आरोपी द्वारा वाहन नही रोकने पर उसका पीछा कर जिला कोर्ट के सामने वाहन रूकवाया गया। आरोपी वाहन छोड़कर भाग गया। आरोपी का पीछा कर प्रेस क्लब की पीछे वाली गली से पकड़ा गया।
      एक अन्य प्रकरण में दिनांक 25 जून 2012 को आरक्षक 1665 शाबीर तथा आरक्षक 2994 संदीप द्वारा रात्री गश्त के दौरान नकबजन पंकज व सोनू वाघेला अपराध क्रमांक 519/12 धारा 457,511 भादवि में घटना स्थल कंर्सन हास्पीटल मेन रोड़ पत्रकार कॉलोनी इन्दौर को पकड़ने मे तत्परता दिखाई है।
     अतः उक्त पुलिस कर्मचारियों को प्रत्येक को 03 हजार रूपयें के नगद पुरूस्कार से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई मनोहर द्वारा पुरूस्कृत किया गया।

05 आदतन, 20 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 जून 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन, 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

24 स्थाई, 54 गिरफ्तारी व 140 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 26 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जून 2012 को 24 स्थाई, 54 गिरफ्तारी व 140 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
      पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 जून 2012- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 जून 2012 को 15.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केद्गारीपुरा पुल के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले ताराचन्द्र, नंदकिद्गाोर, महेद्गा, संजय तथा बाबूलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 जून 2012 को 15.30 बजे एनटीसी मैदान मच्छी बाजार इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गोलू, पप्पू तथा अजय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 315 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के  तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 जून 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 जून 2012 को 15.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणेद्गवरी कुंड के पास बाणगंगा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बाणगंगा नाका निवासी जीतू पिता विक्रमसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 25 जून 2012 को 18.00 बजे बाबू घनद्गयामदास नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मिश्रीलाल पिता रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 जून 2012 को 14.00 बजे आमरोड़ जोद्गाी गोराड़िया से अवैध शराब बेचते हुयेमिली यही की रहने वाली सुमनबाई पति गेंदालाल (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 05 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।