Thursday, March 20, 2014

गुंडा अभियान के तहत्‌ थाना खुड़ैल क्षैत्र के 13 स्थायी वारंट तामिल

इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2014- पुलिस अधीक्षक पश्चिम/देहात क्षैत्र श्री आबिद खान ने बताया कि इंदौर पुलिस द्वारा गुंडा अभियान के तहत्‌ लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी दौरान फरारी तथा स्थायी वारंटीयों की भी धरपकड़ की जा रही है। इस अभियान के तहत्‌ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुड़ैल बी.पी. वर्मा व उनकी टीम द्वारा मेहनत व लगन के साथ कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 20 मार्च 2014 को 05 स्थायी वांरट तामिल करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त स्थायी वारंटीयों के नाम इस प्रकार है - 1. झितु उर्फ झीतरा पिता कालू उर्फ कल्ला भील (50) निवासी ग्राम गोपालपुरा (टिमरनीया) थाना बागली जिला देवास 2. फूलसिंह पिता कालू उर्फ कल्ला भील (45) निवासी सदर 3. रामसिंह पिता कालू उर्फ कल्ला भील (40) निवासी सदर 4. गोकुल पिता नानगिरी (40) निवासी ग्राम उमरिया खुर्द थाना खुड़ैल जिला इंदौर को गिरफ्तार किया गया तथा 5. मोहन पिता कालू उर्फ कल्ला भील निवासी ) निवासी ग्राम गोपालपुरा (टिमरनीया) थाना बागली जिला देवास का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया। 
            इसी प्रकार थाना प्रभारी खुड़ैल द्वारा अपनी टीम के साथ कल दिनांक 19 मार्च 2014 को भी ग्राम रणाय थाना बरोठा जिला देवास निवासी 1. कमल सिंह पिता इंदरसिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष, 2. विक्रमसिंह पिता परमसिंह राजपूत उम्र 42 वर्ष, 3 दिलीपसिंह पिता इंदरसिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष, 4. इंदरसिंह पिता कुवरजीत सिंह राजपूत उम्र 70 वर्ष एवं ग्राम बड़ोदियाकर्रा थाना खुड़ैल निवासी 5. हेमराज उर्फ हेमसिंह पिता पिता ओटिया जाति बलाई उम्र 32 वर्ष, 6. ओटिया उर्फ हेमसिंह पिता नारायण उम्र करीबन 70 वर्ष, 7. शायर बाई पति ओटिया उम्र 65 वर्ष तथा ग्राम मिर्चीवाड़ा हातोद निवासी 8. सुरेश पिता ओंकार चौधरी उम्र 48 वर्ष को गिरफ्तार किया गया था। उक्त स्थायी वारंटी पिछले कई वर्षो से फरार चल रहे थे, जिनका प्रकरण न्यायालय में लंबित चल रहा है, जिन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

25 आदतन, 21 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 25 आदतन तथा 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

35 स्थायी, 62 गिरफ्तारी, 208 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 मार्च 2014 को 35 स्थायी, 62 गिरफ्तारी व 208 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2014- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2014 को 19.30 बजे, नया पीठा कलाली के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के रहने वाले मो. असलम पिता गुलाम हुसैन (38) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 390 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
           पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2014 को 19.45 बजे, रोड़ नं-14 नंदानगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें यहीं के रहने वाले प्रभुनाथजावरे एवं शुभम यादव को पकड़ा गया। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2014- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2014 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कांकरिया रोड़ हातोद एवं पड़ाव चौराहा पालिया रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले ग्राम बघाना के रहने वाले आत्माराम पिता बाबूलाल (34) एवं रामसिंह पिता बेजसिंह (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपयें कीमत की 42 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2014 को 21.55 बजे, रविदास मंदिर के सामने नार्थतोड़ा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले शाहरूख पिता अजहर (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1750 रूपयें कीमत की 35 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
          पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2014 को 19.30 बजे, सुरलाखेड़ी रोड़ चौराहा मांगलिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले इन्द्रा नगर मांगलिया निवासीगजराज पिता मनोहर (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 850 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2014 को 21.30 बजे, ग्राम रेवती कांकण इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले नरवल कांकण निवासी सोनू पिता कल्याणसिंह (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2014 को 10.30 बजे, बस स्टैण्ड मानपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले सिरपुर रोड़ मानपुर निवासी सत्यनारायण पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 15 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2014 को 14.20 बजे, तेजाजी मंदिर के सामने बिज्जूखेड़ी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले राजेन्द्र पिता राधेश्याम राजपूत (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध करकार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2014 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मार्डन चौराहा सांवेर रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, मरीमाता इन्दौर निवासी नितिन पिता गोविंद गोडाले (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।