इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2014- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कांकरिया रोड़ हातोद एवं पड़ाव चौराहा पालिया रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले ग्राम बघाना के रहने वाले आत्माराम पिता बाबूलाल (34) एवं रामसिंह पिता बेजसिंह (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपयें कीमत की 42 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2014 को 21.55 बजे, रविदास मंदिर के सामने नार्थतोड़ा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले शाहरूख पिता अजहर (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1750 रूपयें कीमत की 35 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2014 को 19.30 बजे, सुरलाखेड़ी रोड़ चौराहा मांगलिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले इन्द्रा नगर मांगलिया निवासीगजराज पिता मनोहर (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 850 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2014 को 21.30 बजे, ग्राम रेवती कांकण इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले नरवल कांकण निवासी सोनू पिता कल्याणसिंह (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2014 को 10.30 बजे, बस स्टैण्ड मानपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले सिरपुर रोड़ मानपुर निवासी सत्यनारायण पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 15 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2014 को 14.20 बजे, तेजाजी मंदिर के सामने बिज्जूखेड़ी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले राजेन्द्र पिता राधेश्याम राजपूत (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध करकार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment