अन्तर्राष्टी्रय महिला दिवस पर मध्यप्रदेश पुलिस जिला इन्दौर की ओर से महिलाओ के विरूद्ध होने वाले अपराध के सम्बध में कानूनी प्रावधान एवं बृहत्तर समाज की जिम्मेदारी की परिचर्चा दिनांक ९ मार्च २०१० को १०.३० बजे से जाल सभागृह परिसर मे आयोजित की जा रही है, जिसके मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, करेगें साथ ही जिले के प्रबुद्ध वक्ताओं एवं महिला बाल विकास अधिकारी महिला एनजीओ के मध्य आपसी परिचर्चा आयोजित की जावेगी, एवं उनके द्वारा किये गये कार्यो की प्रर्दशनी भी लगाई जावेंगी।
Monday, March 8, 2010
०८ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
मीडिया को जानकारी देने हेतु प्रवक्ता नियुक्त
इन्दौर- ०८ मार्च २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा पे्रस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को जानकारी देने के लिये निम्नलिखित अधिकारियों को प्राधिकृत किया गया है, उनके नाम के सम्मुख दर्शित थानो से सम्बधित जानकारी वे पे्रस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को उपलब्ध करावेगें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व की अनुपस्थिति में उनका कार्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम की अनुपस्थिति में उनका कार्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात की अनुपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम यह कार्य देखेगें जो निम्नानुसार है :-
१- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व :- थाना सेन्ट्रल कोतवाली, एमजीरोड, तुकोगंज, संयोगितागंज, पलासिया, छोटी ग्वालटोली, परदेशीपुरा, बाणगंगा, हीरानगर, एमआयजी कॉलोनी, खजराना, लसूडिया, महिला थाना, व अ.जा.क.थाना ।२- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम :- थाना जूनीइन्दौर, भवॅरकुआ, रावजीबाजार, सराफा, पण्डरीनाथ, छत्रीपुरा, मल्हारगंज, सदरबाजार, ऐरोड्रम, अन्नपूर्णा, राजेन्द्रनगर, व चन्दननगर।
३- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात :- थाना महू, किशनगंज, मानपुर, बडगोदा, देपालपुर, गौतमपुरा, बेटमा, सांवेर, हातोद, सिमरोल, खुर्डैल, व क्षिप्रा ।
Labels:
समाचार
लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर ०८ मार्च २०१०- दिनांक ०७ मार्च २०१० को २०.१० बजे पुलिस छत्रीपुरा द्वारा अनवार हुशैन पिता हाजी लतीफ (३४) निवासी ७१ बड़वाली चौकी इन्दौर की रिपोर्ट पर लाबरियाभेरू इन्दौर निवासी गोलू उर्फ सविस पिता रामू बरमुन्डा के विरूद्ध धारा ३९४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार दिनांक ०७ मार्च २०१० को १९.३० बजे आरोपी गोलू द्वारा फरियादी अनवार की लाबरियाभेरू इन्दौर स्थित फ्रेस मटन की दुकान पर आकर ५०० रूपये मागे नही देने पर दरांते से मारपीट की व गल्ले से ५०० रूपये छीन कर भाग गया, जिसकी सूचना फरियादी ने पुलिस को दी पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी गोलू को गिरफ्तार कर छीने गये ५०० रूपये बरामद कर लिए है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी गोलू के विरूद्ध पूर्व से करीबन डेढ दर्जन से अधिक मामले विचाराधीन है, आरोपी के विरूद्ध जिलाबदर की भी कार्यवाही की जा चूकी है।पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
०३ स्थाई , २७ गिरफ्तारी व ९९ जमानतीय वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व ९९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व ९९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित चार युवक गिरफ्तार
पुलिस हीरानगर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०७ मार्च २०१० को एम आर १० पुल के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए मिले यही के रहने वाले दिनेश पिता निहालसिह (३०) तथा रणजीतसिह पिता सतयनारायण (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की हैं। पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक ०७ मार्च २०१० को ग्राम पटेल नगर खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जगदीश पिता बगदूराम (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की हैं। पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०७ मार्च २०१० को लाल अस्पताल के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले कालानी नगर इन्दौर निवासी नरेन्द्र पिता लल्लूसिह (२९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार रूपये कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की हैं। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए १५ जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस एमजीरोड द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०७ मार्च २०१० को रेल्वे पटरी के किनारे स्नेहलतागंज इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले गजानन्द, राजेश, रमाशंकर, सम्भाजी, मोहन, उमाशंकर, सन्तोष, जाकिर , सचिन तािा इरफान को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १ हजार ९३५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस खजराना द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०७ मार्च २०१० को वेलोसिटी टाकीज के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विमलेश, सोनू , चिरोंजीलाल ,मेघराज तथा मनीष को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १ हजार ९०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। ुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस परदेशीपुरा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०७ मार्च २०१० को थाना क्षैत्रान्तर्गत बंशीप्रेस की चाल इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले विशाल पिता दशरथ मराठा (३१) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०७ मार्च २०१० को थाना क्षैत्रान्तर्गत बस स्टेन्ड देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले विशाल पिता दशरथ मराठा (३१) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)