Thursday, September 3, 2020

परदेशीपुरा क्षेत्र का शातिर बदमाश आशीष पाल, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध।

 बदमाश के विरुद्ध कुल दो दर्जन अपराध विभिन्न धाराओं के तहत हैं पंजीबद्ध

 

इंदौर-दिनांक 03 सितम्बर 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन – 03 श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, थाना प्रभारी  थाना परदेशीपुरा अशोक पाटीदार उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश आशिष पिता दिलीप पाल उम्र 30 साल नि. 113/2 फिरोजगांधी नगर इन्दौर थाना परदेशीपुरा को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

 

              आरोपी आशीष पिता दिलीप पाल उम्र 30 साल नि. 113/2 फिरोजगांधी नगर इन्दौर थाना परदेशीपुरा का शातिर कुख्यात बदमाश होकर, थाना परदेशीपुरा क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रयास करना, लूट, साथियो के साथ मिलकर घर में घुसकर चाकूबाजी, मारपीट,सामान तोड़कर नुकसान करना, धौस दपट गालिया देने जान से मारने की धमकी देने, तथा क्षेत्र मे दहशत फैलाना, अवैध वसूली करना, अवैध नशा बेचना, अवैध हथियार रखना आदि जैसे कुल 24 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है तथा फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रा.सु.. की कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त गुण्डा बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया , जिसके परिपालन में बदमाश को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध कराया गया

                  

 उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री अशोक पाटीदार उनकी टीम उनि. आर.एल. मिश्रा ,उनि. अमित कटियार ,आर.3997 गिर्राज नरवरिया, आर.1099 पंकज मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही



· एक माह के अंदर तेजाजी नगर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वालो के विरूध्द तीसरी बड़ी कार्यवाही।

 ·        05 किलो 710 ग्राम गांजे के साथ दो आरोपी मय मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार

 

इंदौर- दिनांक  सितंबर 2020 - शहर में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी- बिक्री एवं इनमें सनलिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधी.जोन -3 इंदौर श्री शशिकांत कनकने नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री आलोक शर्मा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी संबंधी अपराधों में आरोपियों की धरपकड हेतु की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना तेजाजीनगर की टीम द्वारा माह में तीसरी बडी कार्यवाही करते हुए दिनांक 02.09.2020 को अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपियो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

 

टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान दिनांक 03.08.2020 को आरोपी राजेश पिता यशवंत पटेल उम्र 40 साल निवासी मोरोद इंदौर से 05 किलो 300 ग्राम जप्त किया तथा दिनांक 07.08.2020 को आरोपी मुकेश पिता रामचन्द्र जायसवाल उम्र 36 साल निवासी भौरासा देवास चेतन पिता देवीलाल परमार उम्र 30 साल निवासी सदर से कुल 02 किलो 200 ग्राम मय ओमनी वाहन जप्त की गई

 

इसी कड़ी में कल दिनांक 01.09.2020 को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सनावदिया की तरफ से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर होंडा साईन मेहरुन रंग की बाईक क्रमांक MP 09 MJ 2806 से रहे है उक्त सूचना विश्वनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम तैयार कर धरपकड हेतू तत्काल रवाना किया गया उक्त टीम व्दारा सनावदिया रोड मस्जिद के पास , नायता मुंडला इंदौर पर पहुंचकर घेराबंदी की गई कुछ ही देर में मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो व्यक्ति होंडा साईन वाहन क्रमांक MP 09 MJ 2806 को लेकर आये जिन्हें रोककर चैक करते दोनों व्यक्तियों के बीच एक गुलाबी रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 05 किलो 710 ग्राम का पाया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 8/20 का पाया जाने से पंचानों समक्ष मौके पर ही अवैध गांजा जप्त कर, आरोपियों- 1. सरदार सिंह पिता किश्वर सिंह निगवाल उम्र 30 साल नि. ग्राम मुहाली थाना मनावर जिला धार हा.मु.संघवी कालेज के पास बडिया किमा थाना कनाडिया इंदौर, 2. सतीष सिंह पिता मदनसिंह सिसोदिया उम्र 20 साल नि. सम्पत हिल्स गेट के पास बिचौली मर्दाना थाना कनाडिया इंदौर को गिरफ्तार किया गया।  आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र .435 / 20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया हैं गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों से अवैध गांजे के परिवहन खरीदनें बैचने में संलिप्त अन्य आरोपिगणों के संबंध में पूछताछ जारी है

 उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री आर.एन.एस भदौरिया , उनि के एस सोलिया , प्र.आर .1215 मनोज दुबे , आर . 3167 विजेन्द्र , आर 348 नितिन , आर .2946 देवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही