Monday, January 17, 2011

दो कुख्यात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक १७ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक १७.०१.११ को पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ५९ नार्थतोडा इंदौर निवासी विजय पाल उर्फ विजयकुमार पिता रमेष कुमार (३९) तथा पुलिस थाना चंदननगर क्षेत्रांतर्गत ई सेक्टर नालापार चंदूवाला रोड चंदननगर इंदौर निवासी असलम उर्फ मोटा पिता इलियार खान (३१) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त दोनो कुख्यात बदमाशो को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया गया जिन्हे सेन्ट्रल जेल भोपाल भेजा जायेगा।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ ने बताया कि कुख्यात बदमाश विजय पाल उर्फ विजयकुमार पिता रमेष कुमार (३९) निवासी ५९ नार्थतोडा इंदौर के विरूद्व थाना सेन्ट्रल कोतवाली व शहर के अन्य थानो पर अवैध हथियार, वाहन चोरी, मारपीट, जान से मारने की धमकी, गुंडागर्दी आदि जैसे कुल ३९ अपराध पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली राजेष रघुवंषी के निर्देषन में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली अषोक रंगषाही तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त बदमाष विजय पाल उर्फ विजयकुमार को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुष लगाने तथा लोक परिषांति बनाये रखने के उद्देष्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह ने बताया कि कुख्यात बदमाश असलम उर्फ मोटा पिता इलियार खान (३१) निवासी ई सेक्टर नालापार चंदूवाला रोड चंदननगर इंदौर के विरूद्व थाना चंदननगर तथा शहर के अन्य थानो पर मारपीट, अडीबाजी, अवैध वसूली, छेडछाड, अवैध हथियार, मकान प्लॉट खाली कराना आदि जैसे कुल १८ प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। इंचार्ज नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीप सिंह तोमर के निर्देषन में थाना प्रभारी चंदननगर पवन मिश्रा तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त बदमाष असलम उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुष लगाने तथा लोक परिषांति बनाये रखने के उद्देष्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।

दहेज प्रताडना के दो मामलो मे ०९ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर-दिनांक १७ जनवरी २०११- पुलिस महिला थाना द्वारा कल दिनांक १६ जनवरी २०११ के १५.२५ बजे २९,३० चंदननगर इंदौर निवासी सादिया पति फिरोज खान (२३) की रिपोर्ट पर १०० बाबा फरीद नगर खजराना इंदौर निवासी इसके पति फिरोज खान पिता निसार खान (२८), ससुर निसार खान तथा शहजाद खान के विरूद्ध धारा ४९८ए,५०६,३४ भादवि, ३/४ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि शादी मे फरियादिया सादिया खान के पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद भी उपरोक्त आरोपीगण दिनांक ०३.१२.०८ से लगातार दहेज की मांग को लेकर आये दिन फरियादिया को शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते हैं।
        इसी प्रकार पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १६ जनवरी २०११ के १४.२५ बजे हाथीपाला इंदौर निवासी रेनी पति संजय वर्मा (२२) की रिपोर्ट पर जबरन कॉलोनी जूनी इंदौर निवासी इसके पति संजय वर्मा, कमला वर्मा, किरण, अनिता, अजय तथा विजय के विरूद्ध धारा ४९८ए भादवि, ३/४ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि शादी मे फरियादिया रेनी के पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद भी उपरोक्त आरोपीगण दिनांक २९.०४.०९ से लगातार दहेज की मांग को लेकर आये दिन फरियादिया को शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते हैं।
        पुलिस द्वारा फरियादिया सादिया तथा रेनी की रिपोर्ट पर उपरोक्त आरोपीगण के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १६ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३ स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व ७८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १७ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १६ जनवरी २०११ को ३ स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व ७८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०४ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ जनवरी २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १६ जनवरी २०११ को ११.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंद्रावतीगंज रोड से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रमेष पिता प्रताप गारी (५०) तथा बीबीखेडी निवासी समुंदरसिंह पिता भैरूसिंह गारी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३६० रूपये कीमत की ४२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १६ जनवरी २०११ को ०३.१५ बजे रवि जागृति नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अनिल पिता मनोहर सोनकर (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।        
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १६ जनवरी २०११ को २०.३० बजे काकरिया तिराहा हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही हातोद के रहने वाले भूरेलाल पिता दरयावसिंह बागरी (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपये कीमत की १६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।    
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए मिले १६ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १७ जनवरी २०११- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक १६ जनवरी २०११ को १७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेणुका टेकरी खदान से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कुजेफा, अब्दुल रहीम, साबिर, काषीम खान, अकुल खॉ, मोहम्मद मुबारिक तथा आजम खान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६५५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १६ जनवरी २०११ को १३.३० बजे रिंगरोड पवनपुरी कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले खलील, इरफान तथा मोहम्मद बाबू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १६ जनवरी २०११ को ०७.३० बजे मालवीय नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संतोष तथा सुनील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११२० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १६ जनवरी २०११ को १९.०० बजे कोली मोहल्ला इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विजय, रामअवतार, काल्हार तथा सोनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९३५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १७ जनवरी २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १६ जनवरी २०११ को २०.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेल प्रतिमा के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुषवाह नगर इंदौर निवासी राजूदास पिता बाबूदास (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १६ जनवरी २०११ को १४.३० बजे एबी रोड मांगलिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पटेल की चाल मांगलिया निवासी नितेष पिता राजेन्द्र (२०) तथा रघुवंषी कॉलोनी निवासी कालू उर्फ अजय पिता संपतराव मराठा (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः एक छुरा तथा एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।