Friday, November 6, 2020

· 10 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी पुलिस की गिरफ्त मे।


 

·         थाना अजाक सहित इन्दौर मे कई थाना में लंबित है वारंट

 

इंदौर दिनांक 6 नवंबर 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटीओं की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा व पुलिस अधीक्षक अजाक रेंज श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा थाना अजाक पर लंबित स्थाई वारंटियों की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तार किये जाने हेतु उप पुलिस अधीक्षक अजाक भंवर सिंह सिसोदिया व थाना प्रभारी अजाक सवाई सिंह नागर को निर्देशित किया गया।

 

 उक्त निर्देशों पालन में थाना अजाक से स्थाई वारंटियों की पतारसी हेतु उनि श्याम किशोर त्रिपाठी व उनि अनिल गौतम के हमराह टीम बनाई गई। उक्त टीम को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रोशन पिता प्रेमनारायण कुमावत राजनगर मे देखा गया है। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर राजनगर में मुखबिर द्वारा बताये हुलिये अनुसार पतारसी करते एक व्यक्ति खडा मिला जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम रोशन पिता प्रेमनाराण कुमावत उम्र 39 साल नि. 200बी राजनगर इन्दौर का रहना निवासी होकर अजाक के प्रकरण में स्थाई वारंट जारी होना बताया। उक्त वारंटी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। स्थाई वारंटी थाना अजाक के विषेष प्रकरण क्रमांक 72/10 में अपराध दिनाक से करीब 10 वर्षाे से फरार था। स्थाई वारंटी के जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में कई वारंट लंबित होने की जानकारी सामने आई है।

 

                                उक्त वारंटी को गिरफ्तार करने में निरी. सवाई सिंह नागर, उनि श्याम किशोर त्रिपाठी, उनि अनिल गौतम, प्रआर 2774 रघुराज, प्रआर 3574 दिनेष प्रधान, आर 2460 विषाल दीक्षित, आर 1950 सुरेन्द्र, आर 759 विजेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

 

 

Ø अंतर्राष्ट्रीय ठगी के कॉल सेन्टर का क्राईम ब्रांच इंदौर ने किया पर्दाफाश ।

 

Ø  इंदौर म.प्र. अंतरराष्ट्रीय कॉल पर अमेरिका के नागरिकों सोशल सिक्यूरिटी नंबर पर अवैधानिक गतिविधियॉ जैसे ड्रग्स ट्रेफेकिंग, मनी लोंड्रिंग के नाम से डराकर करते थे अमेरिकी डालर की ठगी ।

Ø विगत लगभग एक वर्ष से कॉल सेंटर को चलाना बताया है

Ø क्राईम ब्रांच के हत्थे चड़े 21 कॉलर्स एवं क्लोसर ।

Ø इनमें 03 युवतियां भी शामिल ।

Ø अधिकांश युवक-युवतियां गुजरात के अहमदाबाद,बरोदा के रहने वाले।

Ø कुछ कालर इंदौर एवं मुंबई के । 

Ø ठग कर रहे थे डॉलर्स मे कमाई ।

Ø अमेरिका की विजलेंस एजेंसी के नाम से धमकाते थे ।

Ø अमेरिका के नम्बरों से कॉल करने के लिए उपयोग करते थे इंटरनेट कॉलिंग का उपयोग

Ø ठगों के पास अमेरिका के नागरिकों का डॉटा बेस मौजूद ।

Ø फर्जी अमेरिकी नाम बताकर झासे मे लिया जाता था ।

Ø ठगी का पैसा लेने के लिए गिफ्ट कार्ड का करते थे उपयोग ।

Ø 40 प्रतिशत काट कर हवाला से शेष 60 प्रतिशत हिस्सा प्राप्त होता था ठगो को ।

           

                

 इन्दौर दिनांक 06 नवंबर 2020 - पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री योगेश देशमुख, उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायण मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा को शहर में चल रही सायबर संबंधित अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने व कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे । उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति.पुलिस अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद पाराशर (अपराध) को कार्यवाही बाबत् निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे क्रॉईम ब्रांच की टीम गठित कर एक बड़ी कार्यवाही में अंतर्राष्ट्रीय ठगी कर रहे कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया ।

                   क्रॉईम ब्रांच इंदौर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि महाराष्ट्र–गुजरात मे पूर्व से काल सेंटर काम करने वाले युवक युवतीया बाहर से  आकर इंदौर के लसुडिया निपानीया  क्षेत्र मे अवैध कॉल सेंटर चला रहे है  काल सेंटर से  अमेरिका के नागरिकों को कॉल करके उनसे, उनके यूनिक सोशल सिक्योरिटी नम्बरों का अवैध गतिविधियों का भय बताकर उन्हें डराकर उनके बेंक एकाउंट से डालर को  गिफ्ट कार्ड के माध्यम से राशि वसूली जा रही थी ।

                   सूचना पर से क्रॉईम ब्रांच टीम द्वारा निपानिया स्थित फ्लेट न 301 ओ के बिल्डिंग स्कीम न. 94 दबिश दी गई जहॉं पर काम करते मैनेजर जोशी फ्रांसिस व आईटी हेड जयराज पटेल सहित अन्य कालर 16 लड़के व 03 लड़कियां पाई गई । जिनके द्वारा अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेन्टर के द्वारा अमेरिकी नागरिकों का डाटा अवैध रूप से आहरीत कर ठगी की जा रही थी । मौके से  क्राइम ब्रांच की टीम को  20 cpu, server, व अन्य gadgets मिले जिन्हे मोके से विधि पूर्वक क्राइम टेक्नीकल सेल की सहायता से जप्त किया गया । क्राइम ब्रांच द्वारा की गयी इस कार्यवाही  से थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 15/20 धारा 420,419,467,468,471,120 बी,109,34 भादवि व 66 डी आईटीएक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया है।कुल 21 आरोपियों को मोके से गिरफ्तार किया गया है

                 क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा  पकड़े गए आरोपियों से हवाला से प्राप्त होने वाला पैसा का माध्यम अन्य लोगों की संलिप्तता , अन्य स्थानों पर इस तरह की गतिविधि संचालित कर रहे अन्य साथी व  अब तक कमाए गए अवैध लाभ के संबंध में  क्राइम ब्रांच द्वारा कड़ाई से पुछताछ की जा रही है । आरोपियों के विरुद्ध अन्य जगहो पर पंजीबद्ध प्रकरणो की जानकारी ली जा रही है। आरोपियों अग्रिम पूछताछ से इस तरह के अन्य फर्जी अवैध काल सेंटर के बारे मे एवं उनके संचालको के बारे मे जानकारी मिलने की संभावना है

 

 



 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 43 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 06 नवंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 नवंबर 2020 2020 के सुबह से आज दिनांक 06 नवंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 43 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


09 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 3 नवंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन एवं 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


04 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 02 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 नवंबर 2020 का 04 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 02 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 3 नवंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाडिया मेन रोड रायल स्टेट कालोनी गेट के सामनें और महाराष्ट्र बैंक के पीछे शिवशक्ति नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 24 काशी नगर बंगाली चैराहा इन्दौर निवासी शैलेंद्र पाटीदार और कमल पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 1200 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 3 नवंबर 2020 को 14.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एनटीसी कलाली के पास मालवा मिल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, एम 127 स्टेडियम ग्राउंड जनता क्वाटर निवासी प्रघुम्न पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 210 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 3 नवंबर 2020 को 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूबाबा मंदिर के पास एमआर 10 चैराहा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, उमाशकंर सैनी, धीरज राजौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 3 नवंबर 2020 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीर गुर्जर टी स्टाल के सामनें ट्रांसपोर्ट नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 234 ए सेक्टर राजनगर थाना चदंन नगर निवासी मनीष पिता बंशीपुरी गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 370 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 3 नवंबर 2020 को 01.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुल्फकार टेट हाउस के पास केशव नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो रिजवान, एहसान, रईस खान, शाहरूख, मो शाहिद, मो शकील, फारूख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 3750 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा उपकरण एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध भांग सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05 नवंबर 2020 को 19.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान इन्दौर से अवैध रूप से भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 45/1 रामगंज जिंसी निवासी सागर पिता ओंकारसिंह यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 05 नवंबर 2020 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंहुगांव काकड पुरा के पीछे ईट का भट्टा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मंहुगांव काकड पुरा के पीछे ईट का भट्टा निवासी जुबैर उर्फ सोनू और ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24000 रूपयें कीमत की 6 पेटी देशी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 05 नवंबर 2020 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रानी पैलेस पानी की टंकी के पास सिरपुर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, 05 अल्फिया मस्जिद के पास रानी पैलेस इन्दौर निवासी मो आरिफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 05 नवंबर 2020 को 11.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर को गौतमपुरा नाका देपालपुर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, अयोध्या बस्ती देपालपुर निवासी चांद खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।