Saturday, November 28, 2015

इन्दौर पुलिस की क्राईम वॉच सेवा में ''एक सूचना इन्दौर के लिये'' से उत्साहपूर्वक जुड़े इन्दौरवासी


इन्दौर-दिनांक 28 नवम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में, शहर में अपराध व अपराधियों पर नियत्रंण के लिये, पुलिस की कार्यप्रणाली में सहयोग हेतु जनता की भागीदरी को बढ़ाने के लिये, इन्दौर पुलिस द्वारा दिनांक 24.11.15 से क्राईम वॉच सेवा शुरू की गई है। पुलिस की उक्त सेवा को आम जनता से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है तथा इस पर प्राप्त सूचनाओं पर इन्दौर पुलिस द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
                क्राईम वॉच सेवा ने अपने शुभारम्भ से मात्र चार दिनों में ही महत्पूर्ण कार्यवाही की गई है-

1.            क्राईम वॉच ने मात्र चार ही दिनों में किया सूचनाओं का सैकडा पार, आई 106 सूचनाऐं आई जिसमें -

मादक पदार्थ विक्रय संबंधी                            20 %
यातायात व्यवस्था संबंधी                             10 %
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी                          10 %
आवरा तत्वों की उपस्थिति संबंधी                       15 %
जुआ व सट्‌टा संबंधी                                15 %
                इसके अलावा अन्य सूचनायें जैसे सेक्स रैकेट, रूपये लेकर लडकियां बेचने, रात को देर तक डीजे बजाने संबंधी, अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी, प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी,  सूचनाए प्राप्त हुई।      
               
2.            इन सूचनाओं में वाट्‌सअप से- 30 % ,   मोबाईल से- 50% ,      लेंडलाईन से-20 %  सूचनाएं प्राप्त हुई।
                                लोगों को डर रहता है कि कहीं यह पता न चल जाये कि उनके द्वारा लोगों की सूचना दी गई है, वाबजूद इसके मोबाईल व वाट्‌सअप पर आने वाली सूचनाओं की संखया बढी है, जो अपने आप मे यह दर्शाता है कि लोगों का भरोसा इन्दौर पुलिस के साथ है और अपनी पहचान को न छुपाते हुये लोग '' एक सूचना इंदौर के लिये '' को सहयोग प्रदान करने हेतु आगे आये और सूचना क्राईम वॉच तक पहुंचाई, जिसे हमारे द्वारा गोपनीय रखा गया है।

3.            इन्दौर के ग्रामीण इलाके जैसे हातोद, खुडैल, किशनगंज से भी सूचनायें आई जिन पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।

4.            शहर के मल्हारगंज, एरोड्रम, एमआईजी क्षेत्रों में सूचना के आधार पर आपराधिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।

5.            लडकी बेचने की सूचना आने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश देकर कार्यवाही की गई जिस पर से थाना राजेन्द्र नगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इन्दौर पुलिस द्वारा शुरू की गई क्राईम वॉच सेवा के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य-

·        इन्दौर की नही बल्कि भोपाल, उज्जैन, बडवाह, धार व रीवा जैसे अन्य जिलों से भी आए कई फोन, लोगो को लगा कि ये सेवा उनके जिलो में भी कार्यरत है तब उनसे पूरे मामले की जानकारी लेकर संबधित थानों से संपर्क कर कार्यवाही कराई गई।

·         विश्वास पर खरे उतरे- महिला ने दी सूचना क्राईम वॉच की टीम पहुंची पांइट पर, सूचना गलत पाने पर टीम को परेशान होता देख महिला ने खुद क्रांइम वॉच पर फोन किया और बोली मै तो बस पुलिस का रिस्पांस चेक कर रही थी। इस प्रकार क्राईम वॉच ने जीता महिला का विश्वास ।
·
·         मादक पदार्थ बेचे जाने की सूचना आने पर तत्काल कार्यवाही करते हुये शराब बेचने वाले को पकडा गया और उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई।

·         रात के 3:47 बजे सूचनाकर्ता ने फोन किया और कहॉ कि अन्य सहायक जगहों पर फोन देर रात को नहीं रिसीव किया जा रहा है, आपके यहॉ यह देखने के लिये फोन किया कि आपके द्वारा रिस्पांस दिया जाता है या नहीं ।

·         लगभग 250  लोगों के आये कॉल, क्राईम वॉच का नंबर सेव करने से पहले कॉल कर चेक किया व जानना चाहा इन्दौर पुलिस की नई पहल क्राईम वॉच के बारे में।

·         वाट्‌स अप व फेसबुक पर कमेंट कर लोगों ने किये धन्यवाद के कई मेसेज और सराहा डीआईजी इंदौर की नई शुरूआत क्राईम वॉच को।

·         सूचनाकर्ता द्वारा हत्या के फरार आरोपियों की सूचना देकर करनी चाही पुलिस की मदद। कई लोगों ने आसपास हो रहे अवैध कार्यो की सूचना देकर करना चाहा अपराध को उजागर।

·         एक कॉल पर तो सूचनाकर्ता द्वारा थाने पर पहुंच कर एफ.आई.आर. करवाने की सिफारिश की गई ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 104 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 28 नवम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 43 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती वारन्टी, 21 गिरफ्तारी तथा 132 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 नवम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 नवम्बर 2015 को 10 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 132 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 28 नवम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 61 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 नवम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती वारन्टी, 37 गिरफ्तारी तथा 141 जमानती वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 28 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 नवम्बर 2015 को 13 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी तथा 141 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।