Thursday, July 22, 2010

जेब से पर्स चुराकर भागते हुए युवक को रंगेहाथो पकड़ा

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १६.३५ बजे दारासिह पिता मोहनसिह निवासी नगाल हरदा जिला जयपुर राजस्थान की रिपोर्ट पर लालसिह पिता मंगेशसिह राजपूत निवासी ग्राम राजअलोदन थाना कुचरा जिला नगोर राजस्थान के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १६ बजे पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली क्षैत्रान्तर्गत स्थित सरवटे बस स्टेण्ड परिसर के सामने से फरियादी दारासिह की पेन्ट की जेब से एक पर्स जिसमें २८५० रूपये नगदी रखे थे मय पर्स के आरोपी लालसिह पिता मंगेश ने मौका पाकर चुरा लिया था, जिसे फरियादी द्वारा देखलेने पर व शोर मचाने पर आसपास के लोगो की व पुलिस चौकी पर तैनात जवानो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा आरोपी लालसिह पिता मंगेशसिह को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त पर्स व नगदी २८५०रूपये बरामद कर लिये हैं आरोपी से अन्य जेबकटी की वारदातो के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं इससे अभी और भी जेबकटी की वारदातो का खुलासा होन की प्रबल सम्भावना है।

मोबाइल चुराने वाला युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० को १२.१५ बजे शिवकुमार पिता हरीसिह ठाकुर (१८) निवासी पवननगर रिंगरोड इन्दौर की रिपोर्ट पर सतीश उर्फ राज पिता रतनलाल (३२) निवासी हिम्मत नगर इन्दौर हाल निवासी बेटमा के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि दिनांक १० जुलाई २०१० के शाम १८ बजे फरियादी शिवठाकुर पिता हरीसिह ठाकुर का एक नौकिया कम्पनी का मोबाईल फोन आरोपी सतीश उर्फ राज पिता रतनलाल निवासी हिम्मतनगर इन्दौर हाल मुकाम बेटमा ने मौका पाकर चुरा लिया था। पुलिस संयोगितागंज द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी सतीश उर्फ राज पिता रतनलाल को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से फरियादी का उक्त नौकिया कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती ५२५०रूपये का बरामद कर विवेचना की जा रही है।पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी से अन्य चोरियो के सम्बध मे पूछताछ की जा रही हैं इससे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

०५ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३६ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३६ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३६ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १२ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस एम.आय.जी कालोनी द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के २१.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत खुले मैदान इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मनोज,कृष्णकुमार, जितेन्द्र, विनोद, तथा विजय को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १२.५५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत भिस्ती मोहल्ला इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुस्ताक अहमद, रशीद, रफीक, तथा फारूख को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पॉच हजार २०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १२.३० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत चमार मोहल्ला हातोद से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विजय पिता राधेश्याम (१९), तथा कालू पिता भागीरथ (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस सराफा द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १२.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत क्लाथ मार्केट स्थित माता मन्दिर के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ६७ नीलकण्ठ कालोनी इन्दौर निवासी बावलिया पिता राधेश्याम सोनी (६०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सरवटे बस स्टेण्ड स्थित डाबर होटल के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले शीतला माता मन्दिर के सामने इन्दौर निवासी पीन्टू पिता राजकुमार पाल (२९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० को १६.४० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत स्टेट बैंक के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम बेहरअवाहे जिला रायसेन निवासी मजीज पिता बसर खां (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से खुखरी बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के दो मामलो मे दो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक २१ जुलाई २०१० को १७ बजे श्रीमती अनिता पति रोहित बालोदिया (२३)निवासी सिमरोल इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति रोहित पिता देवकरण कुमावत, ससुर देवकरण, सास केसरबाई के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया अनिता को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया के पति रोहित कुमावत, ससुर देवकरण कुमावत, तथा सास केसरबाई द्वारा दहेज की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करता रहता है।पुलिस सिमरोल द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति रोहित कुमावत, ससुर देवकरण कुमावत, तथा सास केसरबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
०५ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।







३६ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३६ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३६ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।





जुऑ/सट्टा खेलते हुए १२ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस एम.आय.जी कालोनी द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के २१.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत खुले मैदान इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मनोज,कृष्णकुमार, जितेन्द्र, विनोद, तथा विजय को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १२.५५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत भिस्ती मोहल्ला इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुस्ताक अहमद, रशीद, रफीक, तथा फारूख को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पॉच हजार २०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १२.३० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत चमार मोहल्ला हातोद से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विजय पिता राधेश्याम (१९), तथा कालू पिता भागीरथ (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस सराफा द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १२.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत क्लाथ मार्केट स्थित माता मन्दिर के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ६७ नीलकण्ठ कालोनी इन्दौर निवासी बावलिया पिता राधेश्याम सोनी (६०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।







अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सरवटे बस स्टेण्ड स्थित डाबर होटल के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले शीतला माता मन्दिर के सामने इन्दौर निवासी पीन्टू पिता राजकुमार पाल (२९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० को १६.४० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत स्टेट बैंक के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम बेहरअवाहे जिला रायसेन निवासी मजीज पिता बसर खां (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से खुखरी बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।







दहेज प्रताडना के दो मामलो मे दो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक २१ जुलाई २०१० को १७ बजे श्रीमती अनिता पति रोहित बालोदिया (२३)निवासी सिमरोल इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति रोहित पिता देवकरण कुमावत, ससुर देवकरण, सास केसरबाई के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया अनिता को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया के पति रोहित कुमावत, ससुर देवकरण कुमावत, तथा सास केसरबाई द्वारा दहेज की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करता रहता है।पुलिस सिमरोल द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति रोहित कुमावत, ससुर देवकरण कुमावत, तथा सास केसरबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

मोबाइल चुराने वाला युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० को १२.१५ बजे शिवकुमार पिता हरीसिह ठाकुर (१८) निवासी पवननगर रिंगरोड इन्दौर की रिपोर्ट पर सतीश उर्फ राज पिता रतनलाल (३२) निवासी हिम्मत नगर इन्दौर हाल निवासी बेटमा के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि दिनांक १० जुलाई २०१० के शाम १८ बजे फरियादी शिवठाकुर पिता हरीसिह ठाकुर का एक नौकिया कम्पनी का मोबाईल फोन आरोपी सतीश उर्फ राज पिता रतनलाल निवासी हिम्मतनगर इन्दौर हाल मुकाम बेटमा ने मौका पाकर चुरा लिया था। पुलिस संयोगितागंज द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी सतीश उर्फ राज पिता रतनलाल को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से फरियादी का उक्त नौकिया कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती ५२५०रूपये का बरामद कर विवेचना की जा रही है।पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी से अन्य चोरियो के सम्बध मे पूछताछ की जा रही हैं इससे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

जेब से पर्स चुराकर भागते हुए युवक को रंगेहाथो पकड़ा

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १६.३५ बजे दारासिह पिता मोहनसिह निवासी नगाल हरदा जिला जयपुर राजस्थान की रिपोर्ट पर लालसिह पिता मंगेशसिह राजपूत निवासी ग्राम राजअलोदन थाना कुचरा जिला नगोर राजस्थान के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १६ बजे पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली क्षैत्रान्तर्गत स्थित सरवटे बस स्टेण्ड परिसर के सामने से फरियादी दारासिह की पेन्ट की जेब से एक पर्स जिसमें २८५० रूपये नगदी रखे थे मय पर्स के आरोपी लालसिह पिता मंगेश ने मौका पाकर चुरा लिया था, जिसे फरियादी द्वारा देखलेने पर व शोर मचाने पर आसपास के लोगो की व पुलिस चौकी पर तैनात जवानो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा आरोपी लालसिह पिता मंगेशसिह को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त पर्स व नगदी २८५०रूपये बरामद कर लिये हैं आरोपी से अन्य जेबकटी की वारदातो के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं इससे अभी और भी जेबकटी की वारदातो का खुलासा होन की प्रबल सम्भावना है।

जेब से पर्स चुराकर भागते हुए युवक को रंगेहाथो पकड़ा

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १६.३५ बजे दारासिह पिता मोहनसिह निवासी नगाल हरदा जिला जयपुर राजस्थान की रिपोर्ट पर लालसिह पिता मंगेशसिह राजपूत निवासी ग्राम राजअलोदन थाना कुचरा जिला नगोर राजस्थान के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १६ बजे पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली क्षैत्रान्तर्गत स्थित सरवटे बस स्टेण्ड परिसर के सामने से फरियादी दारासिह की पेन्ट की जेब से एक पर्स जिसमें २८५० रूपये नगदी रखे थे मय पर्स के आरोपी लालसिह पिता मंगेश ने मौका पाकर चुरा लिया था, जिसे फरियादी द्वारा देखलेने पर व शोर मचाने पर आसपास के लोगो की व पुलिस चौकी पर तैनात जवानो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा आरोपी लालसिह पिता मंगेशसिह को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त पर्स व नगदी २८५०रूपये बरामद कर लिये हैं आरोपी से अन्य जेबकटी की वारदातो के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं इससे अभी और भी जेबकटी की वारदातो का खुलासा होन की प्रबल सम्भावना है।

मोबाइल चुराने वाला युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० को १२.१५ बजे शिवकुमार पिता हरीसिह ठाकुर (१८) निवासी पवननगर रिंगरोड इन्दौर की रिपोर्ट पर सतीश उर्फ राज पिता रतनलाल (३२) निवासी हिम्मत नगर इन्दौर हाल निवासी बेटमा के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि दिनांक १० जुलाई २०१० के शाम १८ बजे फरियादी शिवठाकुर पिता हरीसिह ठाकुर का एक नौकिया कम्पनी का मोबाईल फोन आरोपी सतीश उर्फ राज पिता रतनलाल निवासी हिम्मतनगर इन्दौर हाल मुकाम बेटमा ने मौका पाकर चुरा लिया था। पुलिस संयोगितागंज द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी सतीश उर्फ राज पिता रतनलाल को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से फरियादी का उक्त नौकिया कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती ५२५०रूपये का बरामद कर विवेचना की जा रही है।पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी से अन्य चोरियो के सम्बध मे पूछताछ की जा रही हैं इससे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

०५ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३६ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३६ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३६ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १२ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस एम.आय.जी कालोनी द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के २१.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत खुले मैदान इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मनोज,कृष्णकुमार, जितेन्द्र, विनोद, तथा विजय को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १२.५५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत भिस्ती मोहल्ला इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुस्ताक अहमद, रशीद, रफीक, तथा फारूख को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पॉच हजार २०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १२.३० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत चमार मोहल्ला हातोद से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विजय पिता राधेश्याम (१९), तथा कालू पिता भागीरथ (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस सराफा द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १२.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत क्लाथ मार्केट स्थित माता मन्दिर के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ६७ नीलकण्ठ कालोनी इन्दौर निवासी बावलिया पिता राधेश्याम सोनी (६०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सरवटे बस स्टेण्ड स्थित डाबर होटल के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले शीतला माता मन्दिर के सामने इन्दौर निवासी पीन्टू पिता राजकुमार पाल (२९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० को १६.४० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत स्टेट बैंक के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम बेहरअवाहे जिला रायसेन निवासी मजीज पिता बसर खां (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से खुखरी बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के दो मामलो मे दो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक २१ जुलाई २०१० को १७ बजे श्रीमती अनिता पति रोहित बालोदिया (२३)निवासी सिमरोल इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति रोहित पिता देवकरण कुमावत, ससुर देवकरण, सास केसरबाई के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया अनिता को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया के पति रोहित कुमावत, ससुर देवकरण कुमावत, तथा सास केसरबाई द्वारा दहेज की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करता रहता है।पुलिस सिमरोल द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति रोहित कुमावत, ससुर देवकरण कुमावत, तथा सास केसरबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।