Monday, June 22, 2020

इंदौर मे महिला ने हाथ की नस काटकर खुद को किया कमरे मे बन्द , डायल-100 सेवा ने पीडिता को अस्पताल में भर्ती कराया




      दिनाँक 21-06-2020 को रात्री 11:45 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना बाणगंगा के अंतर्गत सुन्दर नगर गली न. 1 मे सूचनाकर्ता की पत्नी ने अपने हाथ की नस काट ली है तथा खुद को कमरे मे बन्द कर लिया है , पुलिस सहायता चाहिए  । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर तथा थाना बाणगंगा को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 08 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल 100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक 1393 रामकेश राठौर तथा पायलेट राजेश जाधव ने घटनास्थल पर पहुँचकर बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने अपने हाथ की नस काटकर स्वयं को कमरे में बंद कर लिया था , महिला को समझाने के बाद दरवाजा खुलवाया गया तथा तत्काल पीडिता को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया । डायल 100 स्टाफ की तत्परता से पीड़िता को समय से उपचार मिला जिससे उसकी जान बची ।

अनलॉक 1.0 के दौरान अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करने से घटे अपराध :आईजी, इंदौर




अनलॉक 1.0 के दौरान ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही थी कि बेरोजगारी बढ़ने के कारण शायद अपराधों में एकाएक वृद्धि होगी परंतु इंदौर पुलिस के द्वारा 1 जून 2020 के प्रारंभ से अपराधियों की धरपकड़ अभियान के कारण हर गंभीर अपराध (लूट में आंशिक वृद्धि को छोड़कर) में पिछले वर्ष की अपेक्षा कमी आई है।

                      
                        जिला इंदौर

शीर्ष         2020.                             2019                                                    
             (1जून-15जून).    (1जून-15जून)

हत्या                   2                                2

हत्या का             1                                5
प्रयास

लूट+डकैती।       4                               3

चोरी।                   9                            28

गृहभेदन।            23                          26


वाहन चोरी।          95                       191


 माह जून 2020 में 3 सप्ताह की अवधि में इंदौर पुलिस द्वारा 25 गिरफ्तारी वारंट एवं 239 स्थाई वारंट तामील किए गए , 27 मुलजिमों की पैरोल कैंसिल करा कर वापस जेल भेजा गया, 44 अपराधियों की हिस्ट्री शीट एवं दो गैंग हिस्ट्रीशीटर खोली गई है। मोबाइल स्नैचिंग, चैन स्नैचिंग लूट एवं हत्या के समस्त  सनसनीखेज मामलों में त्वरित गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई जिस कारण अपराधों में कमी आई है ।
पुलिस महानिरीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि  आने वाले दिनों में भी आपराधिक रिकॉर्ड के व्यक्तियों एवं नशा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाया गया विशेष अभियान जारी रखा जाये, ताकि आमजन सुरक्षित महसूस कर सकें।

गौ वध करने वाले दो आरोपीगणों के विरुद्ध रा.सु.का.की कार्यवाही




                        थाना किशनगंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 19.06.2020 की रात को ग्राम टीही में आरोपी शहजाद व शानिद मोटरसाईकल पर मांस ले जा रहे थे जिनका पीछा कर आरोपी शहजाद को मय मोटरसाइकल व मांस सहित पकडा गया था व आरोपी शानिद फरार हो गया था । जप्त मांस की जांच कराने पर उक्त मांस गौवंश का होना पाया जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा  5/9 म.प्र. गौवंश प्रतिषेद्य अधिनियम 2004 एवं 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था ।                               
                      आरोपियों के उक्त आपराधिक कृत्य को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्धारा द्धारा जारी प्रतिवेदन के आधार पर जिला दण्डाधिकारी जिला इंदौर द्धारा आरोपीगण 1- शानिद पिता शकील 21 साल निवासी कांकड़ मोहल्ला महूगांव थाना किशनगंज जिला इंदौर एवं 2- शहजाद पिता मोहम्मद सत्तार 30 साल निवासी बड़े पुल के पास किशनगंज जिला इंदौर के विरूद्ध रासुका आदेश जारी किए गए है उक्त बदमाशो को केंद्रीय जेल भोपाल मे निरूद्ध किया जा रहा है ।
                                उक्त आरोपियों के रासुका प्रकरण तैयार करने एवं उनकी गिरफतारी में थाना प्रभारी किशनगंज निरीक्षक श्री शशिकांत चौरसिया व आर. अनिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।



ट्रांसपोर्टर का 31 टन अनाज लेकर फरार हुआ ट्रक मालिक मय माल के गिरफ्तार




दिनांक 11.06.2020 को नागरमल पिता हनुमान सहाय पारिक  निवासी 69 ब्रहम्पुरी कालोनी इंदौर  ने थाने पर रिपोर्ट किया कि ट्रक क्रमांक एम एच 18 बी जी 8968 मे माल खाद्य सामग्री जिसमे  रवा मुंग , चना दाल, उडद मोगर , गेहु , तुवर दाल , काली चना , आदि 31 टन माल को इन्दौर से रायचूर कर्नाटक ट्रक मालिक गब्बर खान एवं चालक महेश के साथ भेजा गया था आरोपीयो द्वारा उक्त माल रायचूर कर्नाटक न भेज कर खुर्द बुर्द कर अमानत मे ख्यानत किया फरियादी नागरमल की रिपोर्ट पर थाना भँवरकुंआ इंदौर पर अपराध क्रं. 354/2020 धारा 406,34 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना की गई ।
                उक्त प्रकरण मे  माल बरामदगी व आरोपीयो की  गिरफ्तारी के लिये श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देशन मे एंव पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम श्री महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री दीशेष अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारी इन्द्रेश त्रिपाठी को टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थाना प्रभारी भँवरकुंआ व्दारा  उनि बृजेन्द्र पाठक , उनि बी के रघुवंशी , सउनि अतंरसिह , प्रआर ओमप्रकाश सोलंकी व आर अक्षयसिह रावत , आर कमलसिह  की टीम गठित कर उक्त आरोपीयो की पतारसी कराई गई टीम द्वारा काफी मेहनत कर उक्त आरोपीयो की जानकारी प्राप्त कर मुख्य  आरोपी ट्रक मालिक गब्बर खान पिता हबूखान उम्र 40 साल नि. ग्राम बलखड़ थाना बलकवाड़ा तह. कसरावद जिला खरगोन से हिरासत मे लेकर पुछताछ कर आरोपी गब्बर से जिला खरगोन के जगंल मे उक्त माल कीमती 1400000/- रुपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
                उक्त कार्यवाही में उनि बृजेन्द्र पाठक , उनि बी के रघुवंशी , सउनि अतंरसिह , प्रआर ओमप्रकाश सोलंकी व आर अक्षयसिह रावत , आर कमलसिह की सराहनीय. भूमिका रही ।



पुलिस ने चंद घंटों में किया कनाड़िया के अंधे क़त्ल का पर्दाफाश ।




इंदौर- दिनांक 22 जून 2020- पुलिस थाना कनाडिया को आज सुबह बाईपास पर निर्माणाधीन सोजतिया पार्क कॉलोनी मैं एक अज्ञात डेड बॉडी की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण व पूछताछ करने पर मृतक की शिनाख्तगी देवराज ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी कटनी के तौर पर हुई ।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिस्थितिजन्य साक्ष्यों और मौका मुआयना के आधार पर लोगों से पूछताछ की और महज दो से 3 घंटों के भीतर अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुएआरोपी खलक सिंह रजक निवासी अशोक नगर को गिरफ्तार कर लिया।

       प्रथम दृष्टया पूछताछ के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक देवराज ठाकुर निर्माणाधीन सोजतिया पार्क कॉलोनी में मजदूरी करता था। उसका व आरोपी खलक सिंह के बीच 1000 का लेनदेन का विवाद था इसके चलते ही उन दोनों में पैसे के लेनदेन को लेकर रात में झगड़ा हुआ था जिसमें आरोपी खलक सिंह ने उसे सिर पर डंडे से वार किया था, जिससेे देवराज ठाकुर की मृत्यु हो गयी।

पुलिस व जनता को गुमराह करने के लिए सुबह सबसे पहले आरोपी खलक सिंह द्वारा ही आसपास के लोगों को बताया गया था कि घटना स्थल पर  मृतक देवराज ठाकुर के साथ यह घटना हुई है और स्वयं इस घटना से अनभिज्ञ होने का नाटक कर रहा था।  पुलिस द्वारा सतर्कता के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार में लिया,  जिस ने पूछताछ पर घटना कारित करना स्वीकार किया है।

 उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कराडिया की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसूफ कुरैशी द्वारा संपूर्ण पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया हैं।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में,
205 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 22 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 22 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 205 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

121 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 121 आदतन एंव 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


15 गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जून 2020 को 15 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी



जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 15 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक वाटिका के पास खाली मैदान मे सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलें हुए मिले, त्रिलोक चैहान ,जीवन चैहान, बादल पवार, राकेश चैहान ,मेहताब, राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सें 2100 रुपयें नगदी व से ताश पत्ते जप्त किये गये।

                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को 16.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काला खटमल मार के मकान के पास बेक लाइन मे सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलें हुए मिले, सक्कु, नबीनूर, मुनव्वर, मोहम्मद सिराज, मोह. हम्जा, मुसा ,  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सें 5130 रुपयें नगदी व से ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को 20.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव मोहल्ला काली माता मंदिर के पास ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलें हुए मिले, सुरज सिंह नीम पिता भारत सिंह नीम , ललीत समी पिता राणा समी ,केवल समी पिता राणा समी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सें 1420 रुपयें नगदी व से ताश पत्ते जप्त किये गये।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित, 17 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 73 शंकर बाग छावनी इंदौर निवासी रविराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रुपयंे कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना विजयनगर  द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 813/20 मघदूत नगर इदौर निवासी रोहित प्रजापत पिता शिवाजी प्रजापत, राहुल प्रजापत पिता शिवाजी प्रजापत, आशा वर्मा पिता शौभाराम वर्मा निशा कोरी पिता शोभाराम कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 41200 रुपयें कीमत की 144 अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चमार मोहल्ला खजराना निवासी कमला बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रुपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।   
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को 23.30 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ चैराहा इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भानगढ चैराहा निवासी रितेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को 21.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम टिगरिया काकड़ बाणगंगा इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम टिगरिया काकड़ बाणगंगा निवासी सामर बाई पति विक्रम परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा राऊ चैराहा के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,                नयापुरा रंगवासा निवासी लक्ष्मी हजारीलाल सोंलकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना रावजी बाजार  द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टाटी बाई वाली गली प्रकाश का बगीचा जबरन कालोनी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 61 प्रकाश का बगीचा इंदौर निवासी राकेश और आकाश सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास जीतनगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 95 जीतनगर बिलावली निवासी राधेश्याम कोकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रुपये ंकीमत की 20 पाव अवैध शराब जप्त की गई।   
                पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 75 नटराज नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,503 जवाहर टेकरी धार इंदौर निवासी सोनू राठौर और 430 अमितेष नगर निवासी राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5500 रुपये ंकीमत की 11 बोटल अवैध शराब जप्त की गई।  
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति नगर महू से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शांति नगर निवासी शंभू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 11000 रुपये ंकीमत की 30 क्वाटर व 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।   
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को 17.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास ग्राम इंदिरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम इंदिरा राधेश्याम पिता किशन सिरोहिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रुपये ंकीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। 
                पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को 16.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालीखेडी फाटा खुडैल से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शांति नगर मुसाखेडी निवासी राजा पिता महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रुपये ंकीमत की 20 क्वाटर व 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।  
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को 19.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंदौर नाका देपालपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भिडोता निवासी भारत और ग्राम भामाखेडा निवाासी अर्जुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5000 रुपये ंकीमत की 09 एन टी 1799 अवैध शराब जप्त की गई।    




                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को 0.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीमा अस्पताल के पास अम्बडेकर नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 83 अम्बेडकर नगर निवासी ललित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना लसूडिया  द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को, 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तृप्ती होटल के पास स्कीम न. 78 इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 41/2 परदेशीपुरा निवासी पुनीत पिता जनार्दन धावने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्द स्कूल के पास गोया रोड खजराना इंदौर संे से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 8 विनय नगर बंजारा बस्ती निवासी निर्मल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध गंडासा जप्त किया गया।    
                पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली ब्रीज के नीचे पालादा इंदौर संे से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, त्रिवेणी नगर चितावद निवासी अन्नू बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।     

                पुलिस थाना राऊद्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को 21.0बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा चैराहा के पास इंदौर संे से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें,  रंगवासा चैराहा के पास नयापुरा इंदौर निवासी सूरज पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गाडी अड्डा ओवर ब्रीज के पास इंदौर संे से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, शंकर बाग लखन के मकान पंजाब आईल के पास निवासी अर्जुन उर्फ चीनी शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।    

                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर द्वारकापूरी इंदौर संे से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें,  559 अहीरखेडभ् निवासी रवि पिता कैलाश सिंह रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।   




                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना तुकोगंज  द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को, 0.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार ब्रीज के नीचो इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, मालवा मिल निवासी दिनेश मि़श्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को, 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजराना के पास इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 654 मालवीनगर निवासी ब्रजलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एन. टी. सी कालोनी परदंेशीपुरा के पास इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, सचिन, जितेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालेन्द्री गोल्ड कालोनी और भवानी नगर के पास इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, राहुल पिता रतनसिंह पवार और राजपाल चंदेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हीरानगर  द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ रोड इंदौर और हीरानगर रोड के पास इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, जस्टिन और शैलेष मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 21 जून 2020 को, 20.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा हनुमान मंदिर के पास से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, ब्रजविहार कालोनी राऊ निवासी आशीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
               

    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 17 जून 2020 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बल्ले बल्ले कलाली के पास मेन रोड इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिले, अभिशेष कुन्हारे और बाबी गंगवाल कोे पकडा गया।
 

                    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है